Current Affairs Hindi – 17 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Hindi Current Affairs 17 November 2025 General Awareness

17 November 2025 Current Affairs Hindi – 17 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 17 नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 17 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Current Affairs Hindi 17 November 2025 gk questions and answers

Q. अंबाजी मार्बल को हाल ही में किस टैग के तहत मान्यता दी गई है?
A) ISO
B) UNESCO
C) GI (Geographical Indication)
D) BIS
Answer: C: GI (Geographical Indication)

Q. भारत की पहली ऑस्कर विजेता फिल्म कौन-सी है?
A) गांधी (1982)
B) पद्मावत
C) स्लमडॉग मिलियनेयर
D) मदर इंडिया
Answer: A: गांधी (1982)

Q. भारत का 56वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) गोवा में कब आयोजित किया जाएगा?
A) 15-23 नवंबर 2025
B) 18-26 नवंबर 2025
C) 25 नवंबर-3 दिसंबर 2025
D) 20-28 नवंबर 2025
Answer: D: 20-28 नवंबर 2025

Q. हाल ही में रवींद्र जडेजा क्रिकेट में कौन-सा रिकॉर्ड हासिल कर चौथे खिलाड़ी बन गए हैं?
A) 4000 रन और 300 विकेट
B) 5000 रन और 200 विकेट
C) 3000 रन और 400 विकेट
D) 3500 रन और 350 विकेट
Answer: A: 4000 रन और 300 विकेट

Q. हाल ही में GCC ने कौन-सी नई पहल मंज़ूर की है?
A) क्षेत्रीय वीज़ा प्रणाली
B) अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौता
C) ऊर्जा साझा पहल
D) वन-स्टॉप ट्रैवल सिस्टम
Answer: D: वन-स्टॉप ट्रैवल सिस्टम

Q. अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस कब मनाया जाता है?
A) 17 नवंबर
B) 15 नवंबर
C) 16 नवंबर
D) 18 नवंबर
Answer: A: 17 नवंबर

Read Also...  18 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 18 May 2022 Current Affairs In Hindi, Questions and Answers

Q. राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया जाता है?
A) 15 नवंबर
B) 17 नवंबर
C) 18 नवंबर
D) 16 नवंबर
Answer: D: 16 नवंबर

Q. शाहरुख खान के नाम पर दुबई में हाल ही में कौन-सा प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है?
A) शाहरुखज़ टॉवर
B) शाहरुख सिटी
C) शाहरुखज़ बाय डैन्यूब
D) खान टॉवर
Answer: C: शाहरुखज़ बाय डैन्यूब

Q. हाल ही में एस. कृष्णन को किस बैंक का पार्ट-टाइम चेयरमैन नियुक्त किया गया?
A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
B) जम्मू एंड कश्मीर बैंक (जे&के बैंक)
C) पंजाब नेशनल बैंक
D) बैंक ऑफ बड़ौदा
Answer: B: जम्मू एंड कश्मीर बैंक (जे&के बैंक)

Note: यहाँ प्रकाशित 17 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *