Current Affairs Hindi 18 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 18 October 2025 General Awareness
18 October 2025 Current Affairs Hindi – 18 अक्टूबर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 18 अक्टूबर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 18 October 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 18 October 2025 gk questions and answers
Q: “आधार मैस्कॉट डिज़ाइन प्रतियोगिता” की घोषणा हाल ही में किस संस्था ने की है?
A) UIDAI
B) MeitY
C) NITI Aayog
D) NPCI
Answer: A) UIDAI
Q: IISF का 11वाँ संस्करण कब और कहाँ आयोजित किया जाएगा?
A) 1–4 दिसंबर 2025, भोपाल
B) 3–6 दिसंबर 2025, जयपुर
C) 10–13 दिसंबर 2025, पुणे
D) 6–9 दिसंबर 2025, चंडीगढ़
Answer: D) 6–9 दिसंबर 2025, चंडीगढ़
Q: हाल ही में गुजरात के उपमुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
A) भूपेंद्र पटेल
B) सी. आर. पाटिल
C) मनसुख मांडविया
D) हर्ष संघवी
Answer: D) हर्ष संघवी
Q: सर्वोच्च न्यायालय समिति की पहली ट्रांसजेंडर सदस्य हाल ही में कौन बनी हैं?
A) अक्कई पद्मशाली
B) लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
C) गौरी सावंत
D) मधु किन्नर
Answer: A) अक्कई पद्मशाली
Q: AIIA ने हाल ही में अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है?
A) 7वाँ
B) 9वाँ
C) 8वाँ
D) 10वाँ
Answer: B) 9वाँ
Q: एसोचैम के अध्यक्ष पद का कार्यभार 17 अक्टूबर को किसने ग्रहण किया?
A) संजीव बजाज
B) नितिन गडकरी
C) उदय कोटक
D) निर्मल कुमार मिंडा
Answer: D) निर्मल कुमार मिंडा
Note: यहाँ प्रकाशित 18 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.