Current Affairs Hindi – 19 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 19 November 2025 General Awareness
19 November 2025 Current Affairs Hindi – 19 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 19 नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 19 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 19 November 2025 gk questions and answers
Q. हॉलीवुड कलाकार टॉम क्रूज़ को 2025 के गवर्नर्स अवॉर्ड्स में किस अवार्ड सम्मानित किया गया?
A) मानद ऑस्कर (Honorary Academy Award)
B) ऑस्कर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
C) गोल्डन ग्लोब
D) BAFTA अवॉर्ड
Answer: A: मानद ऑस्कर (Honorary Academy Award)
Q. हाल ही में भारत ने पहली बार किस देश से तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) आयात करने के लिए समझौता किया?
A) रूस
B) सऊदी अरब
C) अमेरिका
D) कतर
Answer: C: अमेरिका
Q. हाल ही में नया आधार मोबाइल ऐप किस संस्था ने लॉन्च किया है?
A) NITI Aayog
B) DRDO
C) SBI
D) UIDAI
Answer: D: UIDAI
Q. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सजा के मामले पर क्या किया?
A) कड़ी आपत्ति जताई
B) पुरस्कार प्रदान किया
C) आर्थिक सहायता दी
D) शांति समझौता कराया
Answer: A: कड़ी आपत्ति जताई
Q. भारत की राष्ट्रपति ने 18 नवंबर 2025 को किस पुरस्कार का वितरण किया?
A) स्वच्छ भारत पुरस्कार
B) पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार
C) जल संचय–जन भागीदारी (JSJB) और छठा राष्ट्रीय जल पुरस्कार
D) कृषि नवाचार पुरस्कार
Answer: C: जल संचय–जन भागीदारी (JSJB) और छठा राष्ट्रीय जल पुरस्कार
Q. हाल ही की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग्स 2026 के अनुसार दुनिया का सबसे टिकाऊ विश्वविद्यालय कौन-सा है?
A) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
B) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
C) लुंड विश्वविद्यालय, स्वीडन
D) दिल्ली विश्वविद्यालय
Answer: C: लुंड विश्वविद्यालय, स्वीडन
Q. विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है?
A) 19 नवंबर
B) 18 नवंबर
C) 20 नवंबर
D) 21 नवंबर
Answer: A: 19 नवंबर
Q. हाल ही में हॉर्नबिल फेस्टिवल 2025 के लिए कंट्री पार्टनर किस देश को घोषित किआ गया है?
A) अमेरिका
B) ऑस्ट्रेलिया
C) यूनाइटेड किंगडम (UK)
D) जापान
Answer: C: यूनाइटेड किंगडम (UK)
Q. ‘YUVA AI for ALL’ का उद्देश्य क्या है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया है?
A) कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
B) खेल प्रतियोगिता
C) कृषि नवाचार
D) अंतरिक्ष विज्ञान
Answer: A: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
Q. हाल ही में राष्ट्रीय एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस (AMR) कार्ययोजना 2.0 किसने लॉन्च की?
A) प्रधानमंत्री
B) केंद्रीय विज्ञान मंत्री
C) केंद्रीय शिक्षा मंत्री
D) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा
Answer: D: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा
Q. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस कब मनाया जाता है?
A) 18 नवंबर
B) 20 नवंबर
C) 19 नवंबर
D) 21 नवंबर
Answer: C: 19 नवंबर
Q. TVS मोटर कंपनी के चेयरमैन एमेरिटस वेणु श्रीनिवासन को हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A) राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार
B) CII क्वालिटी रत्न पुरस्कार 2025
C) इंडस्ट्री अवॉर्ड
D) बिज़नेस लीडर अवॉर्ड
Answer: B: CII क्वालिटी रत्न पुरस्कार 2025
Q. हाल ही में इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती कब मनाई गई?
A) 18 नवंबर 2025
B) 20 नवंबर 2025
C) 19 नवंबर 2025
D) 21 नवंबर 2025
Answer: C: 19 नवंबर 2025
Note: यहाँ प्रकाशित 19 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.