rbi-update-on-rs-2000-banknotes

2000 रुपये के नोट पर आरबीआई का अपडेट

आरबीआई को 6,366 करोड़ रूपये मूल्य के 2 हजार के नोटों का इंतजार, नए आंकड़ों में बैंक के पास नहीं लौटे नोट

RBI on 2000 Rupee Note– भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2 हजार के पुराने नोटों को लेकर महत्वपूर्ण आंकड़ा जारी किया है. इस आंकड़े में अभी भी RBI को 6,366 करोड़ रूपये मूल्य के 2 हजार के नोटों का इंतजार है. हालांकि आरबीआई को 98.21 फीसदी नोट वापस मिल गए हैं.

केंद्र सरकार द्वारा 2000 रूपये के नोटों पर 19 मार्च 2023 को प्रचलन से बाहर कर दिया गया था. हालांकि इन्हें बैंकों में जमा करने के लिए 7 अक्टूबर 2023 तक का समय दिया गया था. इस दौरान बड़ी तादाद में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2 हजार के पुराने नोटों को वापस लिया. हालांकि अब रिजर्व बैंक की तरफ से एक आंकड़ा जारी किया गया है, जिसमें बैंक में जमा होने वाले 2 हजार के नोटों का प्रतिशत बताया गया है. वहीं आंकड़े में यह भी जानकारी दी गई है कि अभी जनता के पास कितने 2 हजार के नोट शेष बचे हुए हैं.

6,366 करोड़ रूपये मूल्य के नोटों का इंतजार कर रही आरबीआई

आरबीआई ने 2 हजार रूपये के नोटों को लेकर एक नया आंकड़ा जारी किया है. इस आंकड़े में जनता के पास अभी भी बड़ी संख्या में नोट बचे रहने की आशंका है. दरअसल आरबीआई के आंकड़े के अनुसार जनता के पास अभी भी 6,366 करोड़ रूपये मूल्य के 2 हजार के नोट शेष बचे हुए हैं. यानी की अभी भी आरबीआई को इतनी राशि के नोटों का इंतजार है. हालांकि आरबीआई को 2 हजार के नोटों की अच्छी वापसी भी मिली है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2 हजार के 98.2 फीसदी बैंकनोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके है.

Read Also...  2017 के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की सूची

19 आरबीआई कार्यालयों में बदल सकते हैं नोट

2 हजार के बंद हुए नोटों को बैंक में बदलने की तारीख भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन इन्हें अभी भी बदला जा सकता है. हालांकि अब यह नोट भारतीय रिजर्व बैंक के ही कुछ कार्यालयों में बदले जा सकते हैं. वहीं आप उन्हें डाकघर के जरिए इंडिया पोस्ट (India Post) के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं. अगर आप आरबीआई ने कार्यालयों के जरिए नोटों को बदलना चाहते हैं, तो फिलहाल निम्न शहरों में आप 2 हजार के नोट बदल सकते हैं-

अहमदाबाद
बेंगलुरु
बेलापुर
भोपाल
भुवनेश्वर
चंडीगढ़
चेन्नई
गुवाहाटी
हैदराबाद
जयपुर
जम्मू
कानपुर
कोलकाता
लखनऊ
मुंबई
नागपुर
नई दिल्ली
पटना
तिरुवनंतपुरम

नोट: इस लेख में यदि कुछ जानकारी प्रकाशित हो गई है तो कृपया सुधार करने के लिए हमें कमेंट या ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *