Current Affairs Hindi 19 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 19 September 2025 General Awareness
19 September 2025 Current Affairs Hindi – 19 सितम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 19 सितम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 19 September 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 19 September 2025 gk questions and answers
Q1. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 14 सितम्बर 2025 को महिलाओं के सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया?
a) तिरुपति
b) जयपुर
c) दिल्ली
d) भोपाल
Answer: a) तिरुपति
Q2. इंजीनियर्स डे किस महान अभियंता की जयंती पर 15 सितम्बर 2025 को मनाया जाता है?
a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
b) विक्रम साराभाई
c) सत्येन्द्रनाथ बोस
d) मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया
Answer: d) मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया
Q3. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
a) 15 सितंबर
b) 12 सितंबर
c) 18 सितंबर
d) 20 सितंबर
Answer: a) 15 सितंबर
Q4. भारतीय मुक्केबाज़ी जैस्मिन लैम्बोरिया ने किस भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?
a) 57 किग्रा
b) 48 किग्रा
c) 52 किग्रा
d) 60 किग्रा
Answer: a) 57 किग्रा
Q5. 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का आयोजन हाल ही में कहाँ हुआ?
a) न्यूयॉर्क
b) लंदन
c) दुबई
d) लॉस एंजेलिस
Answer: d) लॉस एंजेलिस
Q6. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘समुद्र प्रदक्षिणा’ अभियान विश्व का पहला ऑल-वुमन त्रि-सेवा (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) को कहाँ से रवाना किया?
a) गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई
b) कोच्चि बंदरगाह
c) विशाखापत्तनम पोर्ट
d) कांडला पोर्ट
Answer: a) गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई
Q7. सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत कितने वरिष्ठ सिविल सेवकों की हाल ही में नियुक्ति की?
a) 25
b) 35
c) 30
d) 40
Answer: b) 35
Q8. 15 से 19 सितम्बर 2025 तक भारत IEC की 89वीं जनरल मीटिंग की मेज़बानी कहाँ कर रहा है?
a) मुंबई
b) हैदराबाद
c) चेन्नई
d) नई दिल्ली
Answer: d) नई दिल्ली
Q9. आईएनएस अरावली का कमीशनिंग हाल ही में कहाँ किया गया?
a) मुंबई
b) गुरुग्राम
c) विशाखापट्टनम
d) कोच्चि
Answer: b) गुरुग्राम
Note: यहाँ प्रकाशित 19 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.