Current Affairs Hindi – 2 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स स्कूल असेंबली (विद्यालय सभा)
- Gk Section
- Posted on
2 January 2026 Current Affairs Hindi – 2 जनवरी 2026 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 2 जनवरी 2026 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 2 January 2026) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Hindi Current Affairs 2 January 2026 General Awareness
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
भारत की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को होगी शुरू
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन सेवा 15 अगस्त 2027 से शुरू हो जाएगी. सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है. सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन सहित अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचों का काम तेजी से प्रगति पर है, जो हाई-स्पीड रेल के सपने को साकार करेगा.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का गुवाहाटी-कोलकाता मार्ग पर आगाज
भारतीय रेलवे जल्द ही गुवाहाटी और कोलकाता के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 या 18 जनवरी को इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं और हाई-टेक लग्जरी से लैस होगी, जो लंबी दूरी के सफर को आरामदायक और तेज बनाएगी.
पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर 1 फरवरी से लगेगा अतिरिक्त कर
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 1 फरवरी 2026 से सिगरेट, बीड़ी और पान मसाला जैसे उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और स्वास्थ्य उपकर लागू होगा. इसके कारण ये उत्पाद महंगे हो जाएंगे. गुटखा पर 91% और चबाने वाले तंबाकू पर 83% तक अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा, जिसका उद्देश्य इनके सेवन को हतोत्साहित करना है.
फास्टैग के लिए ‘नो योर व्हीकल’ (KYB) प्रक्रिया होगी बंद
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 फरवरी 2026 से नए फास्टैग जारी करने के लिए ‘नो योर व्हीकल’ (KYB) प्रक्रिया को बंद करने का निर्णय लिया है. इस कदम से निजी वाहन मालिकों को फास्टैग सक्रिय होने के बाद होने वाली देरी से बड़ी राहत मिलेगी. अब फास्टैग का अनिवार्य सत्यापन सीधे वाहन डेटाबेस के माध्यम से किया जाएगा.
भारत और पाकिस्तान ने साझा की परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची
नए साल के पहले दिन भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के साथ परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची साझा की. यह आदान-प्रदान 1988 के द्विपक्षीय समझौते के तहत किया गया, जो दोनों देशों को एक-दूसरे के परमाणु केंद्रों पर हमले करने से रोकता है. यह लगातार 35वां अवसर है जब दोनों देशों ने यह महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है.
दिसंबर में जीएसटी संग्रह में 6 प्रतिशत की शानदार वृद्धि
दिसंबर 2025 में भारत का माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह पिछले वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. हालांकि, उपकर संग्रह में गिरावट देखी गई, लेकिन कुल राजस्व में वृद्धि आर्थिक मजबूती का संकेत देती है. रिफंड समायोजन के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व भी 2.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ सकारात्मक रहा.
मनरेगा का नाम बदलकर ‘बी.जी. रामजी’ मिशन किया गया
केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर ‘विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण’ (V.G. Ramji) कर दिया है. नए प्रावधानों के तहत अब श्रमिकों को साल में 100 की जगह 125 दिन काम देने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें केंद्र और राज्यों की हिस्सेदारी अब क्रमशः 60% और 40% के अनुपात में तय की गई है.
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर अमित शाह करेंगे उच्च स्तरीय समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनवरी के पहले सप्ताह में मणिपुर की स्थिति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में मणिपुर के राज्यपाल, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक शामिल होंगे. चर्चा मुख्य रूप से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा तैनाती के समन्वय और प्रभावित समुदायों के पुनर्वास एवं विकास कार्यों पर केंद्रित होगी.
बिना डॉक्टर के पर्चे के कफ सिरप की बिक्री पर रोक
केंद्र सरकार ने बच्चों के लिए कफ सिरप की सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठाते हुए इनकी बिना पर्ची बिक्री पर रोक लगाने का सुझाव दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि कई हानिकारक रसायनों वाली दवाओं पर नियंत्रण जरूरी है. इस फैसले का डॉक्टरों ने स्वागत किया है क्योंकि यह दवाओं के दुरुपयोग और बच्चों पर होने वाले दुष्प्रभावों को रोकने में मददगार होगा.
देश भर में 4,000 अत्याधुनिक ‘ऊर्जा स्टेशन’ बनाने का लक्ष्य
पेट्रोलियम मंत्रालय ने वर्ष 2028-29 तक देश में 4,000 ‘ऊर्जा स्टेशन’ स्थापित करने का लक्ष्य रखा है. ये स्टेशन पारंपरिक पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ जैव ईंधन, सीएनजी, एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा एक ही स्थान पर प्रदान करेंगे. यह पहल देश के ऊर्जा ढांचे को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
जोहरान ममदानी ने ली न्यूयॉर्क के मेयर पद की शपथ
भारतवंशी जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के 112वें मेयर के रूप में शपथ लेकर इतिहास रच दिया है. 34 वर्षीय ममदानी अमेरिका के इस सबसे बड़े शहर के मेयर बनने वाले दक्षिण एशियाई मूल के और मुस्लिम समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के एक सबवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में कुरान पर हाथ रखकर शपथ ली.
डेनमार्क ने 400 साल पुरानी पारंपरिक डाक सेवा की बंद
डेनमार्क दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने अपनी 400 साल पुरानी पारंपरिक सरकारी डाक सेवा ‘पोस्टनॉर्ड’ को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. डिजिटल युग में ईमेल और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण कागजी चिट्ठियों की मांग में 90% की गिरावट आई थी. हालांकि, पार्सल डिलीवरी की सेवाएं निजी माध्यमों से जारी रहेंगी.
2030 तक 6G और सैटेलाइट नेटवर्क बदल देंगे दुनिया
एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के अनुसार, वर्ष 2030 तक 6G तकनीक और सैटेलाइट नेटवर्क मिलकर मोबाइल कनेक्टिविटी की तस्वीर पूरी तरह बदल देंगे. इस तकनीक के जरिए पहाड़, जंगल और समुद्र जैसे दूर-दराज इलाकों में भी बिना मोबाइल टावर के कॉल और इंटरनेट सेवा मिल सकेगी. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने पहले ही सैटेलाइट से सीधे फोन जोड़ने का सफल परीक्षण कर लिया है.
खेल करेंट अफेयर्स
सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा तूफानी शतक
स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान गोवा के खिलाफ 153 रनों की आतिशी पारी खेलकर चयनकर्ताओं का दरवाजा खटखटाया है. सरफराज ने केवल चार मैचों में 220 रन बनाकर अपनी फॉर्म साबित की है. पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी उनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए उन्हें टीम में शामिल करने की वकालत की है.
हॉकी इंडिया लीग: रांची रॉयल्स और जेएसडब्ल्यू सूरमा के बीच भिड़ंत
हॉकी इंडिया लीग के नए सीजन में आज शाम रांची रॉयल्स और जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीमों को मैदान पर भिड़ते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम आंशिक रूप से लागू
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम को आंशिक रूप से लागू कर दिया है, जिससे एक शक्तिशाली राष्ट्रीय खेल बोर्ड (NSB) के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. यह अधिनियम खेल निकायों के शासन ढांचे में सुधार और विवादों को सुलझाने के लिए एक स्वतंत्र पंचाट बनाने का प्रावधान करता है. अब खेल महासंघों में खिलाड़ियों की अनिवार्य भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी.
सिडनी सिक्सर्स की मेलबर्न रेनेगेड्स पर लगातार 10वीं जीत
बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को छह विकेट से हराकर अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है. बाबर आजम के नाबाद 58 रनों और कप्तान मोइसेस हेनरिक्स की उपयोगी पारी की बदौलत सिक्सर्स ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. रेनेगेड्स के खिलाफ सिक्सर्स की यह लगातार 10वीं जीत है.
शहर / स्थानीय करेंट अफेयर्स
उत्तर प्रदेश: अवैध वसूली के आरोप में तीन जिलों के ARTO निलंबित
एसटीएफ की जांच में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की पुष्टि होने के बाद परिवहन विभाग ने लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ (प्रवर्तन) को निलंबित कर दिया है. इन अफसरों पर मौरंग और गिट्टी लदे वाहनों को रिश्वत लेकर पास कराने के गंभीर आरोप थे. झांसी के उपपरिवहन आयुक्त को इस मामले की विभागीय जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
उत्तराखंड में पुराने वाहन स्क्रैप कराने पर टैक्स में 50% तक छूट
उत्तराखंड सरकार ने पुरानी गाड़ियों को सड़क से हटाने के लिए नई स्क्रैप नीति की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत पुराने वाहन को कबाड़ घोषित कर नया वाहन खरीदने पर मोटर व्हीकल टैक्स में 15 से 50 प्रतिशत तक की रियायत मिलेगी. यह निर्णय पर्यावरण अनुकूल वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है.
बिहार में किसानों की डिजिटल पहचान के लिए फार्मर रजिस्ट्री शुरू
बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए ‘फार्मर रजिस्ट्री’ अभियान शुरू किया है. 6 से 9 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जाएगी. इसके लिए आधार कार्ड और भूमि संबंधी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है.
झांसी की 3 वर्षीय कनिका ने स्केटिंग में बनाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड
झांसी के ग्लेनहाउस पब्लिक स्कूल की महज तीन साल की छात्रा कनिका गुप्ता ने स्केटिंग में अपना नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2026’ में दर्ज कराया है. कनिका के इस असाधारण हौसले की हर तरफ प्रशंसा हो रही है 。 कम उम्र में इस उपलब्धि ने शहर का मान बढ़ाया है 。
शिक्षा करेंट अफेयर्स
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में MBA दाखिले की प्रक्रिया शुरू
डीयू के दक्षिण परिसर स्थित विभाग ने सत्र 2026-27 के लिए एमबीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स) और एमबीए (फाइनेंस) पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अधिसूचना जारी की है. इन कोर्स में दाखिले के लिए छात्रों को कैट (CAT) परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है.
NCERT कक्षा 3 के छात्रों के लिए करेगी फाउंडेशनल लर्निंग स्टडी
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) फरवरी से मार्च के बीच तीसरी कक्षा के छात्रों की सीखने की क्षमताओं का मूल्यांकन करने के लिए एक विशेष सर्वे आयोजित करेगी. यह कोई औपचारिक परीक्षा नहीं, बल्कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा के स्तर की परख करने वाला एक शोध आधारित सर्वे होगा.
बिहार में 5,000 छात्रों के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन की राशि अटकी
बिहार के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण लेने वाले पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की फीस की राशि पिछले कई महीनों से लंबित है. इसके कारण राज्य और राज्य के बाहर पढ़ रहे विद्यार्थियों पर शिक्षण संस्थानों से नाम कटने का खतरा मंडरा रहा है. शिक्षा वित्त निगम ने जल्द ही बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया है.
बिहार के 10,060 शिक्षकों का 5 जनवरी से आवासीय प्रशिक्षण
बिहार के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 10,060 शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की नई तिथि जारी की गई है 。 यह प्रशिक्षण 5 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक चलेगा. इसके लिए पटना जिले सहित विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं और शिक्षकों को टैग कर दिया गया है.
किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लगेगा सिंगल डोज टीका
स्वास्थ्य विभाग इस महीने से 14 वर्ष की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (HPV) का सिंगल डोज टीका लगाना शुरू करेगा. पहले यह टीका दो बार लगवाना पड़ता था, लेकिन अब भारत निर्मित ‘गार्डासिल’ टीका एक बार में ही प्रभावी होगा. यह सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध होगा.
कार्यक्रम / इवेंट करेंट अफेयर्स
माघ मेला 2026 के लिए रेलवे ने शुरू की विशेष यात्री सुविधाएं
प्रयागराज में आयोजित होने वाले आगामी माघ मेले के मद्देनजर रेलवे ने संगम क्षेत्र में विशेष आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर खोले हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल मदद ऐप और विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800 4199 139 भी जारी किया गया है. स्टेशनों पर यात्रियों के ठहरने के लिए अतिरिक्त आश्रय स्थलों की व्यवस्था की गई है.
बिहार के शूटिंग लोकेशन्स को बढ़ावा देने के लिए नई वेबसाइट लॉन्च
बिहार स्टेट फिल्म विकास निगम ने राज्य के खूबसूरत शूटिंग स्थलों को दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं तक पहुंचाने के लिए एक नई आधिकारिक वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट पर बिहार के ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें और जानकारी उपलब्ध है. इसका उद्देश्य बिहार को फिल्म निर्माण के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करना है.
पहली बार / उपलब्धि करेंट अफेयर्स
जोहरान ममदानी: अमेरिका के किसी बड़े शहर के पहले दक्षिण एशियाई मुस्लिम मेयर
भारतवंशी जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बनने वाले दक्षिण एशियाई मूल के और मुस्लिम समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर उभरे हैं. उनकी यह उपलब्धि वैश्विक राजनीति में भारतीय मूल के लोगों के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है. ममदानी ने अपनी प्राथमिकता न्यूयॉर्क शहर के बुनियादी ढांचे और लोक कल्याण को सुधारने पर रखी है.
वंदे भारत स्लीपर: भारतीय रेलवे के इतिहास का नया स्वर्णिम अध्याय
भारत में पहली बार वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर संस्करण पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है, जो राजधानी ट्रेनों से भी कम समय में सफर पूरा करेगी. यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ सेंसर आधारित लाइट और एंटी-बैक्टीरियल कोच जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसकी शुरुआत भारत की इंजीनियरिंग क्षमता का एक बड़ा प्रमाण है.
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: 2027 का ऐतिहासिक लक्ष्य निर्धारित
भारत की पहली हाई-स्पीड रेल परियोजना (बुलेट ट्रेन) के लिए 15 अगस्त 2027 की तिथि तय होना देश के परिवहन क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर है. रेल मंत्री ने इसे ‘भरोसा नए भारत का’ बताते हुए कहा कि यह परियोजना देश की आर्थिक गति को नई ऊंचाई प्रदान करेगी.
खोज / खोज से संबंधित करेंट अफेयर्स
न्यूरालिंक: मस्तिष्क चिप (Brain Chip) का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू
एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक इस साल अपने ‘ब्रेन इंप्लांट’ चिप का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने जा रही है. यह तकनीक लकवे से पीड़ित लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जिससे वे मस्तिष्क के संकेतों के जरिए चल-फिर सकेंगे. कंपनी अब रोबोट के जरिए इस सर्जरी को पूरी तरह ऑटोमैटिक बनाने पर भी काम कर रही है.
OpenAI बना रही है एआई-पावर्ड ‘स्मार्ट पेन’ डिवाइस
चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई एक नए हार्डवेयर डिवाइस पर काम कर रही है, जिसे ‘एआई-पावर्ड पेन’ बताया जा रहा है. यह पेन न केवल लिखने के काम आएगा, बल्कि इसमें एआई की कृत्रिम बुद्धिमत्ता भी होगी, जो लिखने के दौरान सुझाव देने और अनुवाद करने में सक्षम हो सकती है. यह खोज तकनीक की दुनिया में लेखन के तरीके को बदल सकती है.
2 January 2026 Current Affairs Questions and Answers in Hindi
Q. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा के अनुसार, भारत की पहली बुलेट ट्रेन किस तारीख को अपनी पहली व्यावसायिक यात्रा शुरू करेगी?
Answer: 15 अगस्त 2027 – भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत साबरमती से सूरत के बीच का पहला खंड 15 अगस्त 2027 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. यह परियोजना जापान के सहयोग से विकसित की जा रही है.
Q. स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना रिसॉर्ट में हुए भीषण हादसे का मुख्य कारण क्या था?
Answer: शैंपेन की बोतलों पर लगे ‘स्पार्कलर्स’ से निकली चिंगारी – नए साल के जश्न के दौरान शैंपेन की बोतलों पर इस्तेमाल किए गए स्पार्कलर्स से निकली चिंगारी ने पास के पर्दों में आग लगा दी, जिससे यह भीषण हादसा हुआ और 40 लोगों की जान चली गई.
Q. वर्ष 2026 में सूर्य के 11 साल के चक्र का कौन सा सक्रिय चरण होगा, जिसकी निगरानी भारत का ‘आदित्य एल-1’ मिशन करेगा?
Answer: सोलर मैक्सिमम – सोलर मैक्सिमम वह अवधि है जब सूर्य की चुंबकीय गतिविधि सबसे अधिक होती है, जिससे सौर लपटें और सौर तूफान बढ़ जाते हैं. आदित्य एल-1 उपग्रह इन गतिविधियों का लाइव डेटा एकत्र करेगा.
Q. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में भारत का कुल जीएसटी (GST) संग्रह कितना रहा?
Answer: 1.74 लाख करोड़ रुपये – दिसंबर 2025 का जीएसटी संग्रह 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6% की वृद्धि दर्शाता है. यह अर्थव्यवस्था में बढ़ते घरेलू लेनदेन और उपभोग का प्रमाण है.
Q. आईआईटी रुड़की द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ‘जेईई एडवांस्ड 2026’ की परीक्षा किस तिथि को आयोजित की जाएगी?
Answer: 17 मई 2026 – आईआईटी रुड़की ने घोषणा की है कि जेईई एडवांस्ड 2026 की परीक्षा 17 मई को होगी. इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी.
Q. बुलेट ट्रेन परियोजना का पहला खंड किन दो प्रमुख स्टेशनों के बीच तैयार किया गया है?
Answer: साबरमती से सूरत – बुलेट ट्रेन के ट्रायल और शुरुआती संचालन के लिए साबरमती से सूरत के बीच का ट्रैक और स्टेशनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
Note: यहाँ प्रकाशित 2 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.