Current Affairs Hindi – 22 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स
- Gk Section
- Posted on
22 January 2026 Current Affairs Hindi – 22 जनवरी 2026 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 22 जनवरी 2026 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 22 January 2026) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
22 January 2026 Current Affairs Questions and Answers in Hindi
अटल पेंशन योजना को 2031 तक केंद्र का सहारा, करोड़ों कामगारों को मिलेगी राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अटल पेंशन योजना (APY) को वित्तीय वर्ष 2030-31 तक जारी रखने के लिए महत्वपूर्ण सहायता को मंजूरी दी गई है. 2015 में शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है. इसके तहत लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 1,000 से 5,000 रुपये तक की न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी जाती है.
MSMEs को बड़ी सौगात: SIDBI के लिए 5,000 करोड़ रुपये के इक्विटी सपोर्ट को मंजूरी
देश के छोटे और मझोले उद्योगों (MSMEs) को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) को 5,000 करोड़ रुपये का इक्विटी सपोर्ट देने का फैसला किया है. यह सहायता तीन चरणों में प्रदान की जाएगी, जिससे सिडबी किफायती दरों पर उद्यमियों को ऋण उपलब्ध करा सकेगा. इस कदम से विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार और नवाचार को नई गति मिलने की उम्मीद है.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट: दिल्ली के कृषि और शास्त्री भवन होंगे ध्वस्त, बनेगा नया सचिवालय
केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत ऐतिहासिक कृषि भवन और शास्त्री भवन को हटाने का निर्णय लिया है. इनके स्थान पर 3,006 करोड़ रुपये की लागत से ‘कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट’ (CCS) के दो नए आधुनिक भवन बनाए जाएंगे. ये आठ-मंजिला इमारतें दो साल में बनकर तैयार होंगी और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों को एक ही छत के नीचे आधुनिक कार्यस्थल प्रदान करेंगी.
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल कल, दिल्ली में प्रमुख सड़कों पर रहेगा कड़ा पहरा
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के तहत 23 जनवरी को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी. इसके मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 9:30 बजे से कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में यातायात पाबंदियां लागू की हैं. इंडिया गेट, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग जैसे रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. लोगों को मेट्रो और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
बाजार में रिकॉर्ड तोड़ उथल-पुथल: सोना 1.60 लाख और चांदी 3.34 लाख के पार
भारतीय सर्राफा बाजार में कीमतों ने इतिहास रच दिया है. बुधवार को सोने के दाम बढ़कर 1,44,750 रुपये से 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. वहीं, चांदी में भी भारी उछाल देखा गया और यह 3.34 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. वैश्विक अस्थिरता और मांग में वृद्धि के कारण शेयर बाजार और निवेश बाजार में भारी हलचल मची हुई है.
अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स
दावोस में डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी: ‘हमें ग्रीनलैंड दे दो वरना हम याद रखेंगे’
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की अपनी मंशा दोहराई. ट्रंप ने कड़े लहजे में कहा कि यूरोप को ग्रीनलैंड अमेरिका को सौंप देना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ‘हाँ’ नहीं कहा गया, तो अमेरिका इस रुख को याद रखेगा. ट्रंप के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और नाटो सहयोगियों के बीच भारी तनाव पैदा कर दिया है.
ट्रंप का ‘बोर्ड ऑफ पीस’: पाकिस्तान और यूएई हुए शामिल, चीन ने जताया ऐतराज
इजरायल-फलस्तीन शांति वार्ता के लिए डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने शामिल होने पर सहमति जता दी है. पाकिस्तान को उम्मीद है कि इससे गाजा में सीजफायर संभव होगा. हालांकि, चीन ने इस बोर्ड की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है. चीन ने संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से ही शांति प्रक्रिया जारी रखने पर बल दिया है.
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के हत्यारे को उम्रकैद, 2022 के मामले में आया फैसला
जापान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के आरोपी तेत्सुया यामागामी (45) को मरते दम तक जेल की सजा सुनाई है. यामागामी ने 2022 में एक चुनावी रैली के दौरान घरेलू निर्मित बंदूक से आबे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया था और अदालत ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ एक जघन्य कृत्य करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.
साउथ कोरिया में राजनीतिक भूचाल: पूर्व पीएम हान डक-सू को मिली 23 साल की जेल
दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री हान डक-सू को भ्रष्टाचार और पूर्व राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए विवादास्पद मार्शल लॉ में मदद करने के जुर्म में 23 साल की कठोर सजा सुनाई है. अदालत ने पाया कि उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया और लोकतांत्रिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया. इस फैसले के बाद दक्षिण कोरिया की राजनीति में भारी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है.
शिक्षा करंट अफेयर्स
इग्नू की मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 27 जनवरी को, हजारों छात्रों के लिए रोजगार का अवसर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) आगामी 27 जनवरी को नई दिल्ली स्थित बी.आर. अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने जा रहा है. इसमें बैंकिंग, आईटी और इंश्योरेंस क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी. यह ड्राइव इग्नू के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए निजी क्षेत्र में करियर शुरू करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी.
आईआईटी दिल्ली में सुनीता विलियम्स: ‘स्पेस में भारतीय खाना साझा करना यादगार अनुभव’
प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने आईआईटी दिल्ली के छात्रों के साथ अपने अंतरिक्ष अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि पृथ्वी को अंतरिक्ष से देखने पर सीमाएं अर्थहीन लगने लगती हैं और पूरी मानवता एक परिवार जैसी दिखती है. उन्होंने यह भी साझा किया कि अंतरिक्ष यान में अपने क्रू मेंबर्स के साथ भारतीय भोजन (करी और समोसे) साझा करना उनके जीवन का सबसे अविश्वसनीय और सुखद अनुभव रहा.
एनसीईआरटी का डिजिटल सुधार: स्कूली पाठ्यक्रम में एआई और डेटा साइंस का समावेश
शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार एनसीईआरटी ने कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस के नए अध्याय तैयार किए हैं. इन पाठों का उद्देश्य बच्चों को भविष्य की तकनीक और डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक बनाना है. यह बदलाव आगामी शैक्षणिक सत्र से सभी सीबीएसई स्कूलों में लागू होगा, जिससे भारतीय छात्र वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकेंगे.
कार्यक्रम/इवेंट करंट अफेयर्स
लखनऊ में पीठासीन अधिकारियों का 86वां सम्मेलन: विधायी प्रक्रियाओं पर गहन मंथन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश भर की विधानसभाओं के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का तीन दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित किया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सदन की मर्यादा, सदस्यों के अनुशासन और तकनीक के माध्यम से संसदीय कार्यों को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा की गई.
विश्व पुस्तक मेला 2026: भारत मंडपम में हिंदी और डिजिटल साहित्य का बढ़ा क्रेज
दिल्ली के प्रगति मैदान (भारत मंडपम) में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में इस बार रिकॉर्ड भीड़ देखी जा रही है. मेले में विशेष रूप से हिंदी साहित्य और एआई आधारित इंटरैक्टिव किताबों के स्टॉल युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. 35 से अधिक देशों के प्रकाशक अपनी अनूठी कृतियों का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो भारत की बढ़ती साहित्यिक रुचि को दर्शाता है.
गणतंत्र दिवस परेड 2026: पहली बार दिखेगा 144 युवा नौसैनिकों का भव्य दस्ता
इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना का 144 सदस्यीय युवा दस्ता मुख्य आकर्षण होगा. इन नौसैनिकों की औसत आयु मात्र 25 वर्ष है और ये देश के विभिन्न कोनों का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह दस्ता ‘मजबूत नौसेना, मजबूत राष्ट्र’ की थीम पर स्वदेशी रक्षा प्रणालियों और ‘आईएनएसवी कौडिन्य’ जैसी उपलब्धियों की झांकी पेश करेगा, जो भारत की समुद्री शक्ति का प्रतीक है.
पहली बार/उपलब्धि करंट अफेयर्स
आर्थिक जगत की ऐतिहासिक उपलब्धि: सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े दशकों के रिकॉर्ड
भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में पहली बार सोने की कीमत 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3.34 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंची है. इस ऐतिहासिक बढ़त ने निवेशकों का ध्यान सुरक्षित निवेश की ओर खींचा है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह उपलब्धि वैश्विक मुद्रा बाजार में डॉलर की कमजोरी और केंद्रीय बैंकों द्वारा स्वर्ण भंडार बढ़ाने की नीति का परिणाम है.
भारतीय नौसेना की साहसिक उपलब्धि: ‘आईएनएसवी कौडिन्य’ ने 18 दिन में पूरी की मस्कट यात्रा
भारतीय नौसेना के नौकायन पोत ‘आईएनएसवी कौडिन्य’ ने पोरबंदर से ओमान के मस्कट तक की ऐतिहासिक समुद्री यात्रा मात्र 18 दिनों में सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. यह उपलब्धि भारत की पारंपरिक समुद्री इंजीनियरिंग और नौसैनिकों के अदम्य साहस को प्रदर्शित करती है. मस्कट पहुंचने पर ओमान प्रशासन द्वारा इस पोत का भव्य ‘वॉटर सैल्यूट’ के साथ स्वागत किया गया.
मुंबई मैराथन 2026: पहली बार 65,000 धावकों ने हिस्सा लेकर रचा विश्व कीर्तिमान
मुंबई मैराथन के 21वें संस्करण ने भागीदारी का एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. यह पहली बार है जब एक साथ 65,000 से अधिक लोगों ने सड़कों पर उतरकर फिटनेस और एकता का संदेश दिया. इथियोपिया के धावकों ने एलीट खिताब जीते, लेकिन आम जनता और दिव्यांगों के उत्साह ने इस आयोजन को दुनिया की शीर्ष मैराथन श्रेणियों में शामिल कर दिया है.
खोज से संबंधित करंट अफेयर्स
एम्स रायबरेली का बड़ा खुलासा: आंखों की बीमारी पकड़ने में एआई ‘जेमिनी’ की धाक
एम्स रायबरेली के विशेषज्ञों द्वारा किए गए एक शोध में पाया गया है कि गूगल का एआई मॉडल ‘जेमिनी’ रेटिना की बीमारियों के सटीक निदान में 87% तक सफल रहा है. अध्ययन के अनुसार, एआई मॉडल मात्र 20 सेकंड में जटिल रिपोर्ट का विश्लेषण कर परिणाम देने में सक्षम हैं. यह खोज भविष्य में सुदूर ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा जांच के लिए एक क्रांतिकारी समाधान साबित होगी.
कैंसर के विरुद्ध भारतीय वैज्ञानिकों की ‘नैनो-चिप’ खोज: इलाज में मिलेगी नई उम्मीद
आईआईटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी अत्याधुनिक ‘नैनो-चिप’ विकसित की है जो रक्त प्रवाह के भीतर ही कैंसर की शुरुआती कोशिकाओं के सूक्ष्म संकेतों को पहचानने में सक्षम है. यह तकनीक वर्तमान बायोप्सी प्रक्रियाओं से अधिक तेज और सटीक है. इस खोज से कैंसर का पता पहले चरण में ही लगाया जा सकेगा, जिससे इलाज की सफलता दर में 90% तक सुधार होने की संभावना है.
Hindi Current Affairs 22 January 2026 General Awareness
प्रश्न 1: भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में सोने और चांदी की कीमतों ने हाल ही में कौन सा नया ऐतिहासिक स्तर छुआ है?
उत्तर: सोने की कीमत पहली बार 1.60 लाख रुपये
प्रश्न 2: भारतीय नौसेना के किस नौकायन पोत ने पोरबंदर से ओमान के मस्कट तक की यात्रा मात्र 18 दिनों में पूरी कर समुद्री इंजीनियरिंग का लोहा मनवाया है?
उत्तर: आईएनएसवी कौडिन्य
प्रश्न 3: मुंबई मैराथन 2026 के 21वें संस्करण में कुल कितने धावकों ने हिस्सा लेकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है?
उत्तर: 65,000 से अधिक धावकों ने.
प्रश्न 4: एम्स (AIIMS) रायबरेली के शोध के अनुसार, गूगल का कौन सा एआई मॉडल आंखों की रेटिना की बीमारियों के सटीक निदान में 87% तक सफल पाया गया है?
उत्तर: एआई मॉडल ‘जेमिनी’
प्रश्न 5: भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित उस अत्याधुनिक तकनीक का नाम क्या है, जो रक्त प्रवाह के भीतर ही कैंसर की शुरुआती कोशिकाओं को पहचानने में सक्षम है?
उत्तर: नैनो-चिप तकनीक.