Current Affairs Hindi 27 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 27 October 2025 General Awareness
27 October 2025 Current Affairs Hindi – 27 अक्टूबर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 27 अक्टूबर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 27 October 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 27 October 2025 gk questions and answers
Q: भारत पहली बार एशिया पैसिफिक एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ग्रुप (APAC-AIG) की बैठक और कार्यशाला कब आयोजित करने जा रहा है?
A) 25–28 अक्टूबर 2025
B) 28–31 अक्टूबर 2025
C) 26–29 अक्टूबर 2025
D) 30 अक्टूबर–2 नवंबर 2025
Answer: B) 28–31 अक्टूबर 2025
Q: INS सतलज ने मॉरीशस हाइड्रोग्राफिक सर्विस के सहयोग से हाल ही में कितने क्षेत्र में हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पूरा किया?
A) 35,000 वर्ग नौटिकल मील
B) 25,000 वर्ग नौटिकल मील
C) 30,000 वर्ग नौटिकल मील
D) 40,000 वर्ग नौटिकल मील
Answer: A) 35,000 वर्ग नौटिकल मील
Q: हाल ही में Rashtriya Vigyan Puraskar 2025 के विजेताओं की घोषणा किसके द्वारा की गई?
A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
C) नीति आयोग
D) भारत सरकार
Answer: D) भारत सरकार
Q: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने HaRBInger 2025 के क्या उद्देश्य से शुभारंभ किया?
A) Innovation for Transformation
B) मुद्रा स्फीति नियंत्रण
C) डिजिटल भुगतान बढ़ाने के लिए
D) विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए
Answer: A) Innovation for Transformation
Q: ईस्ट तिमोर (Timor-Leste) ने हाल ही में किस सदस्य के रूप में ASEAN में शामिल हुआ?
A) 10वां
B) 12वां
C) 13वां
D) 11वां
Answer: D) 11वां
Note: यहाँ प्रकाशित 27 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.