Current Affairs Hindi – 2, 3 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 2nd and 3rd November 2025 General Awareness
2, 3 November 2025 Current Affairs Hindi – 2, 3 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 2nd and 3rd नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 2, 3 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 2 and 3 November 2025 gk questions and answers
Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती (25 वर्ष) समारोह का आयोजन हाल ही में किस शहर में किया?
A) रायपुर
B) बिलासपुर
C) दुर्ग
D) नवा रायपुर
Answer: D) नवा रायपुर
Q: ISRO ने 2 नवंबर 2025 को इनमे से किस संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया?
A) CMS-03
B) GSAT-24
C) CMS-02
D) INSAT-3D
Answer: A) CMS-03
Q: हाल ही में 2025 ODI वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने किस टीम को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया?
A) दक्षिण अफ्रीका
B) ऑस्ट्रेलिया
C) इंग्लैंड
D) न्यूज़ीलैंड
Answer: A) दक्षिण अफ्रीका
Q: ‘आधार विज़न 2032’ की शुरुआत हाल ही में किस संस्था द्वारा की गई है?
A) गृह मंत्रालय
B) NITI आयोग
C) UIDAI
D) डिजिटल इंडिया मिशन
Answer: C) UIDAI
Q: हाल ही में नियंत्रक जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (CGDA) के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
A) राज कुमार अरोड़ा
B) विश्वजीत सहाय
C) बी. शिवकुमार
D) संजय मिश्रा
Answer: B) विश्वजीत सहाय
Q: भारत के किस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है?
A) रोहन बोपन्ना
B) लिएंडर पेस
C) महेश भूपति
D) सानिया मिर्ज़ा
Answer: A) रोहन बोपन्ना
Q: ‘वायु समन्वय–II’ किस प्रकार का सैन्य अभ्यास है, जिसका आयोजन हाल ही में भारतीय सेना ने किया ?
A) नौसैनिक अभ्यास
B) ड्रोन और काउंटर-ड्रोन अभ्यास
C) पर्वतीय युद्ध अभ्यास
D) साइबर सुरक्षा अभ्यास
Answer: B) ड्रोन और काउंटर-ड्रोन अभ्यास
Q: EPFO द्वारा शुरू की गई ‘कर्मचारी नामांकन योजना – 2025’ का उद्देश्य क्या है, जिसकी हाल ही में शुरुआत की गई?
A) पेंशन वृद्धि
B) स्वास्थ्य बीमा
C) डिजिटल भुगतान
D) नए कर्मचारियों का पंजीकरण
Answer: D) नए कर्मचारियों का पंजीकरण
Q: आयुष्मान भारत–PMJAY को हाल ही में किस उपलब्धि का श्रेय मिला है?
A) एशिया की सबसे बड़ी योजना
B) भारत की पहली डिजिटल योजना
C) सबसे पुरानी स्वास्थ्य योजना
D) दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य योजना
Answer: D) दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य योजना
Q: भारतीय नौसेना के 40वें मटेरियल प्रमुख (Chief of Materiel) के रूप में हाल ही में किसने कार्यभार संभाला है?
A) उप-एडमिरल बी. शिवकुमार
B) एडमिरल करमबीर सिंह
C) वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार
D) एडमिरल दिनेश त्रिपाठी
Answer: A) उप-एडमिरल बी. शिवकुमार
Q: हाल ही में AICTE ने किस कंपनी के साथ मिलकर अपने मुख्यालय में AI प्रयोगशाला स्थापित करने की घोषणा की है?
A) Google
B) IBM
C) Microsoft
D) Infosys
Answer: B) IBM
Note: यहाँ प्रकाशित 2, 3 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.