Current Affairs Hindi 30 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 30 September 2025 General Awareness
30 September 2025 Current Affairs Hindi – 30 सितम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 30 सितम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 30 September 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 30 September 2025 gk questions and answers
Q. 2025 ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ‘Promise to Children’ डिजिटल अभियान हाल ही में किसके द्वारा शुरू किया गया?
a) BCCI और WHO
b) ICC और UNESCO
c) UNICEF और IOC
d) ICC और UNICEF
Answer. d) ICC और UNICEF
Q. भारत अपनी पहली यूरोपीय ब्लॉक के साथ FTA कब लागू करेगा?
a) 1 अक्टूबर 2025
b) 1 सितंबर 2025
c) 1 नवंबर 2025
d) 1 दिसंबर 2025
Answer. b) a अक्टूबर 2025
Q. हाल ही में 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 कहाँ आयोजित हुई?
a) मुंबई
b) कोलकाता
c) चेन्नई
d) नई दिल्ली
Answer. d) नई दिल्ली
Q. भारत और किस देश ने आर्थिक और रणनीतिक सहयोग को मज़बूत करने के लिए हाल ही में अपने पहले सीमा-पार रेल संपर्क को मंज़ूरी दी?
a) नेपाल
b) बांग्लादेश
c) भूटान
d) म्यांमार
Answer. c) भूटान
Q. क्रिस वोक्स किस देश के खिलाड़ी , जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हैं?
a) इंग्लैंड
b) ऑस्ट्रेलिया
c) दक्षिण अफ्रीका
d) न्यूजीलैंड
Answer. a) इंग्लैंड
Q. BSF ने हाल ही में कौन-सी एआई और जीआईएस संचालित प्रणाली शुरू की है?
a) डेटा मैनेजमेंट सिस्टम
b) सर्विलांस नेटवर्क सिस्टम
c) निर्णय समर्थन प्रणाली (DSS)
d) ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम
Answer. c) निर्णय समर्थन प्रणाली (DSS)
Q. गौरव बनर्जी हाल ही में किस कंपनी के MD और CEO बने रहेंगे?
a) सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI)
b) ज़ी एंटरटेनमेंट
c) स्टार इंडिया
d) नेटफ्लिक्स इंडिया
Answer. a) सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI)
Q. “अमर सिंह चमकिला” फिल्म का निर्देशन किसने किया है?
a) करण जौहर
b) इम्तियाज़ अली
c) अनुराग कश्यप
d) संजय लीला भंसाली
Answer. b) इम्तियाज़ अली
Q. दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी हाल ही में कौन बने हैं?
a) अजय कुमार
b) संजय सिंह
c) राकेश मेहता
d) राजीव वर्मा
Answer. d) राजीव वर्मा
Q. भारत की शीटल देवी ने किस प्रतियोगिता में हाल ही में स्वर्ण पदक जीता?
a) विश्व पैरा आर्चरी चैंपियनशिप 2025
b) पैरा एथलेटिक्स
c) एशियाई पैरा गेम्स
d) ओलंपिक
Answer. a) विश्व पैरा आर्चरी चैंपियनशिप 2025
Q: भारत ने हाल ही में किस स्थान पर 7वीं SAFF U-17 चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया?
A) दिल्ली
B) मुंबई
C) काठमांडू
D) कोलंबो
Answer. D) कोलंबो
Q: सरकार ने शिरीष चंद्र मूर्मू को हाल ही में किस पद पर नियुक्त किया गया?
A) RBI गवर्नर
B) वित्त सचिव
C) बैंक ऑफ इंडिया CEO
D) RBI उप-गवर्नर
Answer. D) RBI उप-गवर्नर
Q: 10वें राष्ट्रीय आयुष दिवस पर, भारत का पहला IORCC कहाँ स्थापित किया गया?
A) दिल्ली
B) मुंबई
C) धारगल, गोवा
D) पुणे
Answer. C) धारगल, गोवा
Q: आर. वेंकटरामणि को हाल ही में किस पद पर पुनर्नियुक्त किया गया?
A) अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया
B) सुप्रीम कोर्ट जज
C) लोकायुक्त
D) विधि सचिव
Answer. A) अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया
Q: DRDO को स्वदेशी रणनीतिक प्रौद्योगिकियों में योगदान के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A) विज्ञान सम्मान
B) रक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार
C) टेक्नोलॉजी लीडर अवार्ड
D) चेंजमेकर ऑफ द ईयर
Answer. D) चेंजमेकर ऑफ द ईयर
Q: भारत ने एशिया कप 2025 में फाइनल में पांच विकेट से किसको हराया?
A) पाकिस्तान
B) श्रीलंका
C) बांग्लादेश
D) अफगानिस्तान
Answer. A) पाकिस्तान
Q: भारत ने एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला किसके खिलाफ खेला, जिसमे भारत ने अपना नौवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया?
A) श्रीलंका
B) बांग्लादेश
C) पाकिस्तान
D) अफगानिस्तान
Answer. C) पाकिस्तान
Q: BCCI ने एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में जीत के लिए कुल पुरस्कार राशि कितनी घोषित की?
A) ₹21 करोड़
B) ₹15 करोड़
C) ₹18 करोड़
D) ₹25 करोड़
Answer. A) ₹21 करोड़
Q: मिथुन मन्हास BCCI के हाल ही में कौनसे अध्यक्ष बने?
A) 35वें
B) 36वें
C) 38वें
D) 37वें
Answer. D) 37वें
Q: टाटा मोटर्स ने शैलेश चंद्र को किस पद पर नियुक्त किया गया?
A) CEO और MD
B) CFO
C) CTO
D) COO
Answer. A) CEO और MD
Note: यहाँ प्रकाशित 30 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.