Today Gk Hindi: 31 August 2025 Current Affairs | आज के करंट अफेयर्स 31 अगस्त 2025
- Gk Section
- Posted on
31 August 2025 current affairs in Hindi for competitive exams
31 August 2025 Current Affairs in Hindi: 31 अगस्त 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 31 अगस्त 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (today current affairs 31 august 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
31 August 2025 today in current affairs in Hindi with questions and answers
Q1. भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी कौन-सी है जिसने हाल ही में AI और सेवाएँ रूपांतरण इकाई की स्थापना की?
a) इंफोसिस
b) TCS
c) विप्रो
d) HCL
Ans. b) TCS
Q2. अजय बाबू वल्लुरी किस खेल से जुड़े हैं, जिन्होंने हाल ही में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 (अहमदाबाद) में स्वर्ण पदक जीता?
a) कुश्ती
b) मुक्केबाज़ी
c) भारोत्तोलन
d) शतरंज
Ans. c) भारोत्तोलन
Q3. दरुमा गुड़िया किस देश से संबंधित है, जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेंट की गई है?
a) चीन
b) थाईलैंड
c) वियतनाम
d) जापान
उत्तर: d) जापान
Q4. भारत ने हाल ही में किस नीति के तहत राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क लॉन्च किया?
a) बायोई3
b) बायोई2
c) बायोटेक 21
d) ग्रीन बायो मिशन
Ans. a) बायोई3
Q5. केंद्रीय आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने भारत की पहली OSAT पायलट लाइन सुविधा कहाँ शुरू हुई?
a) साणंद
b) अहमदाबाद
c) सूरत
d) वडोदरा
Ans. a) साणंद
Q6. नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में “मिलमेडिकॉन 2025” का उद्घाटन हाल ही में किसने किया?
a) राजनाथ सिंह
b) अमित शाह
c) मनसुख मांडविया
d) संजय सेठ
Ans. d) संजय सेठ
Q7. मेजर ध्यानचंद किस खेल से जुड़े थे, जिनकी हाल ही में 120वीं जयंती मनाई गई?
a) फुटबॉल
b) क्रिकेट
c) कुश्ती
d) हॉकी
Ans. d) हॉकी
Q8. परमाणु परीक्षणों के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 29 अगस्त
b) 27 अगस्त
c) 28 अगस्त
d) 30 अगस्त
Ans. a) 29 अगस्त
Q9. नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल 2025 में 85.01 मीटर की शानदार अंतिम थ्रो के साथ कौन-सा स्थान प्राप्त किया?
a) दूसरा
b) पहला
c) तीसरा
d) चौथा
Ans. a) दूसरा
Q10. गूगल ने कौन-सा नया AI इमेज एडिटिंग टूल लॉन्च हाल ही में किया, जिसका पहले कोडनेम “Nano Banana” था?
a) Imagen Pro
b) Bard Vision
c) Pixel Studio
d) Gemini 2.5 Flash Image
Ans. d) Gemini 2.5 Flash Image
Q11. राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब मनाया जाता है?
a) 28 अगस्त
b) 30 अगस्त
c) 29 अगस्त
d) 31 अगस्त
Ans. b) 30 अगस्त
Q12. नुआखाई उत्सव किस राज्य से जुड़ा है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) ओडिशा
d) असम
Ans. c) ओडिशा
Note: यहाँ प्रकाशित 31 अगस्त 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.