Current Affairs Hindi 31 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 31 October 2025 General Awareness
31 October 2025 Current Affairs Hindi – 31 अक्टूबर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 31 अक्टूबर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 31 October 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 31 October 2025 gk questions and answers
Q: भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
A) 29 अक्टूबर
B) 30 अक्टूबर
C) 1 नवंबर
D) 31 अक्टूबर
Answer: D) 31 अक्टूबर
Q: हाल ही में न्यायमूर्ति सूर्यकांत की नियुक्ति किसकी अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति ने मंजूरी दी?
A) न्यायमूर्ति बी. आर. गवई
B) न्यायमूर्ति एन. वी. रमना
C) न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़
D) न्यायमूर्ति अशोक भूषण
Answer: A) न्यायमूर्ति बी. आर. गवई
Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किसके सम्मान में सिक्का और डाक टिकट जारी किया?
A) महात्मा गांधी
B) भगत सिंह
C) डॉ. भीमराव अंबेडकर
D) सरदार पटेल
Answer: D) सरदार पटेल
Q: दुबई स्थित DP Worldने भारत में अपने एकीकृत सप्लाई चेन नेटवर्क के विस्तार के लिए हाल ही में कितने डॉलर का निवेश किया?
A) 5 अरब
B) 3 अरब
C) 4 अरब
D) 6 अरब
Answer: A) 5 अरब
Q: भारत और अमेरिका ने 31 अक्टूबर 2025 को किस अवधि के लिए रक्षा और सुरक्षा सहयोग काFramework Agreement किया?
A) 5 वर्ष
B) 10 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 15 वर्ष
Answer: B) 10वर्ष
Q: विश्व शहर दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
A) 29 अक्टूबर
B) 30 अक्टूबर
C) 1 नवंबर
D) 31 अक्टूबर
Answer: D) 31 अक्टूबर
Q: जलंधर के नमितबीर सिंह वालिया ने हाल ही में किस प्रतिष्ठित खिताब को हासिल किया?
A) International Master (IM)
B) Grandmaster (GM)
C) FIDE Master (FM)
D) Candidate Master (CM)
Answer: A) International Master (IM)
Note: यहाँ प्रकाशित 31 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.