Current Affairs Hindi 7 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 7 September 2025 General Awareness
7 September 2025 Current Affairs Hindi – 7 सितम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 7 सितम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 7 September 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 7 September 2025 gk questions and answers
Q1. प्रो. वी.के. गोकाक पुरस्कार 2025 किसे बेंगलुरु में दिया जाएगा?
a) अमिश त्रिपाठी
b) आनंद वी. पाटिल
c) अरुंधति राय
d) चेतन भगत
Answer: b) आनंद वी. पाटिल
Q2. “द चोला टाइगर्स: अवेंजर्स ऑफ सोमनाथ” पुस्तक के लेखक कौन हैं, जिसका हाल ही में विमोचन किया ?
a) विक्रम सेठ
b) अमिश त्रिपाठी
c) सलमान रुश्दी
d) झुम्पा लाहिड़ी
Answer: b) अमिश त्रिपाठी
Q3. भारत में शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
a) 14 नवंबर
b) 15 अगस्त
c) 5 सितम्बर
d) 26 जनवरी
Answer: c) 5 सितम्बर
Q4. खनन मंत्रालय के सचिव के रूप में हाल ही में किसने पदभार संभाला है?
a) पीयूष गोयल
b) अजय कुमार
c) संजय मिश्रा
d) अश्विनी वैष्णव
Answer: a) पीयूष गोयल
Q5. HUID का पूरा नाम क्या है, जिसे देश में 1 सितम्बर 2025 से से चाँदी के आभूषणों और वस्तुओं के लिए लागू की गई है?
a) Hallmarking Unique Identification
b) Human Unique ID
c) High Utility ID
d) Hallmark Uniform ID
Answer: a) Hallmarking Unique Identification
Q6. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा घोषित किए गए, जिसमे देशभर से कुल 45 शिक्षकों को चुना गया है?
a) गृह मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) संस्कृति मंत्रालय
d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
Answer. b) शिक्षा मंत्रालय
Q7. ₹1,500 करोड़ की प्रोत्साहन योजना किस क्षेत्र से संबंधित है, जिसे हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है?
a) कृषि
b) महत्वपूर्ण खनिज (Critical Minerals)
c) शिक्षा
d) स्वास्थ्य
Answer. b) महत्वपूर्ण खनिज (Critical Minerals)
Q8. नए सुधारों के बाद छोटे वाहनों पर जीएसटी की दर क्या हो गई है, जिन पर पहले 28% कर लगता था?
a) 12%
b) 18%
c) 20%
d) 28%
Answer. b) 18%
Note: यहाँ प्रकाशित 7 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.