Current Affairs

10 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers

10 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर – 10 October 2022 Current Gk in Hindi

Check here 10 October 2022 latest current affairs in Hindi with explanation. You will find here national and international major events of 10 October 2022 with questions and answer set.


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब और किसलिए मनाया जाता है?

  • 10 अगस्त
  • 10 अक्टूबर
  • 10 जुलाई
  • 10 जून
Show Answer
Ans. 10 अक्टूबर - मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं मानसिक स्वास्थ्य के सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से विश्व प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की स्थापना की थी।

किस देश ने चीन ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए कुआफू -1 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में प्रक्षेपित किया है?

  • भारत
  • जापान
  • चीन
  • दक्षिण कोरिया
Show Answer
Ans. चीन - चीन ने हाल ही में अपनी पहली सौर वेधशाला कुआफू -1 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में प्रक्षेपित किया है इसका कार्य सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए किया जाएगा.

चुनाव आयोग ने हाल ही में किस चुनाव चिह्न पर रोक लगाईं?

  • धनुष-बाण
  • रोटी
  • चावल
  • टोपी
Show Answer
Ans. ‘धनुष-बाण’ - महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी उपचुनाव में चुनाव आयोग ने हाल ही में शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ के उपयोग पर अपने अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

जापान ग्रां प्री में किसने पहला स्थान हासिल कर फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप जीती?

  • लेविस हैमिलटन
  • मैक्स वर्स्टापेन
  • जॉर्ज रुस्सेल
  • चार्ल्स लेक्लेर्क
Show Answer
Ans. मैक्स वर्स्टापेन - अपने करियर की दूसरी फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप जीतते हुए रेड बुल के मैक्स वर्स्टापेन ने जापान ग्रां प्री में पहला स्थान हासिल किया।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स:

  • Posts not found

निम्नलिखित में से कौन द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए?

  • एम के स्टालिन
  • उदायानिधि स्टेलिन
  • दुर्गा स्टॅलिन
  • पिनराई विजयन
Show Answer
Ans. एम के स्टालिन - द्रमुक महापरिषद ने सर्वसम्मति से श्री एम के स्टालिन को दूसरी बार पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुना।

चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित किस व्यक्ति को सीताराम जयपुरिया फाउंडेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है?

  • डा. अनुज कुमार
  • डा. विश्वास कुमार
  • डा. कृष्ण कुमार
  • डा. अशोक कुमार
Show Answer
Ans. डा. कृष्ण कुमार - चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ व कोच्चि स्थित अमृता अस्पताल में बाल रोग प्रमुख डा. कृष्ण कुमार को प्रतिष्ठित सीताराम जयपुरिया फाउंडेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है।

किस राज्य की टीम ने दिल्ली महिला प्रीमियर लीग में ग्रोइंग स्टार को 6-0 से हराकर दूसरा स्थान पक्का कर लिया?

  • दिल्ली एफसी
  • हिंदुस्तान एफसी
  • सुदेव दिल्ली एफसी
  • गढ़वाल एफसी
Show Answer
Ans. गढ़वाल एफसी - दिल्ली महिला प्रीमियर लीग में गढ़वाल एफसी ने रविवार को ग्रोइंग स्टार को 6-0 से हराकर दूसरा स्थान पक्का कर लिया।

राजस्थान सरकार की ओर से किस उद्योगपति को राज्य स्तरीय भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

  • गौतम आर मोरारका
  • अशोक सिन्हा
  • अक्षय कुमार चतुर्वेदी
  • गौतम के मीणा
Show Answer
Ans. गौतम आर मोरारका - शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा विद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं के विकास एवं उन्नयन के लिए किए गए सहयोग के कामों के लिए गौतम आर मोरारका को भामाशाह पुरस्कार सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को जयपुर में होगा।
  • 11 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers
  • Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *