KBC Season 17 Episode 27 Gk Quiz: कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न और उत्तर (16 September 2025)

KBC 2025 Gk Quiz: कौन बनेगा करोड़पति 17वां सीजन: केबीसी 17 एपिसोड 27 प्रश्न और उत्तर प्रकशित यहाँ हिंदी में प्रकाशित है. कौन बनेगा करोड़पति 2025 में यहाँ पूछे गए प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत प्रकाशित हुआ है तो कृपया हमने कमेंट करैं.

Kaun Banega Crorepati 17 Episode-27 Gk Questions and Answers in Hindi

Q1. इनमें से कौन हिंदी फिल्म ‘तेहरान’ में हैं?
(A) हरनाज़ संधू
(B) मानुषी छिल्लर
(C) जायना पेटी
(D) दिशा पाटनी
Ans. मानुषी छिल्लर

Q2. 2025 में 17वाँ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन किस देश ने आयोजित किया था?
(A) ब्राज़ील
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) चीन
(D) रूस
Ans. (D) रूस

Q3. आईपीएल में किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड किसके नाम है?
(A) यूसुफ पठान
(B) प्रियांश आर्या
(C) वैभव सूर्यवंशी
(D) अभिषेक शर्मा
Ans. (C) वैभव सूर्यवंशी

Q4. वैदिक राज्यों में ‘स्पासा’ और संगम राज्यों में ‘ओरार’ इनमें से किसको संदर्भित करते हैं?
(A) सेना प्रमुख
(B) जासूस
(C) कोषपाल
(D) रानियाँ
Ans. (B) जासूस

Q5. आरबीआई ने एक पोर्टल विकसित किया है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता केंद्रीकृत तरीके से विभिन्न बैंकों में दावा न किए गए डिपॉजिट/अकाउंट की खोज कर सकते हैं। इस पोर्टल का नाम है:
(A) उत्कर्ष
(B) उद्गम
(C) संवाद
(D) सक्षम
Ans. (B) उद्गम

Q6. इनमें से कौन सा व्यंजन आमतौर पर मीठा होता है?
(A) फाफड़ा
(B) खाखरा
(C) थेपला
(D) लापसी
Ans. (D) लापसी

Q7. क्रिकेटर आशीष नेहरा मुख्यत: किसके लिए जाने जाते हैं?
(A) फ़ील्डिंग
(B) विकेट कीपिंग
(C) बल्लेबाज़ी
(D) गेंदबाज़ी
Ans. (D) गेंदबाज़ी

Read Also...  KBC Session 12 Episode 50 Quiz in Hindi

Q8. किस शहर में आपको ‘विक्ट्री एट सी’ युद्ध स्मारक मिलेगा?
(A) हैदराबाद
(B) विशाखापत्तनम
(C) मैसूरू
(D) अमृतसर
Ans. (B) विशाखापत्तनम

Q9. पेरू और अर्जेंटीना किस महाद्वीप पर स्थित देश हैं?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) उत्तरी अमेरिका
Ans. (A) दक्षिण अमेरिका

Q10. आदित्य गढ़वी और अचिंत का ‘खलासी’ गीत किस भाषा में है?
(A) गुजराती
(B) बांग्ला
(C) पंजाबी
(D) मराठी
Ans. (A) गुजराती

Q11. इनमें से कौन खिलाड़ी डायमंड लीग में खेलते हैं?
(A) शुभमन गिल
(B) पी वी सिन्धु
(C) नीरज चोपड़ा
(D) मनु भाकर
Ans. (C) नीरज चोपड़ा

Q12. ‘डॉलर बहू’ किसकी लिखी पुस्तक है?
(A) सुधा मूर्ति
(B) चेतन भगत
(C) आर के नारायण
(D) रस्किन बांड
Ans. (A) सुधा मूर्ति

Q13. श्री शिबू सोरेन ने किस राजनीतिक दल की सह-स्थापना की थी?
(A) बीजेडी
(B) जेएमएम
(C) आईएनसी
(D) बीजेपी
Ans. (B) जेएमएम

Q14. इनमें से क्या वो मुद्रा है, जो हैदराबाद के निज़ामों के शासन में जारी की गई थी?
(A) बेगमपेट रियाल
(B) दकनी टंका
(C) उस्मानिया सिक्का
(D) निज़ामी रियाल
Ans. (D) निज़ामी रियाल

Q15. जापानी बुलेट ट्रेन, शिंकांसेन की नाक किस पक्षी की चोंच से प्रेरित है?
(A) कठफोड़वा
(B) किंगफिशर
(C) जलसिंह
(D) सारस
Ans. (B) किंगफिशर

Q16. रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय किस शहर में स्थित एक संस्थान है?
(A) देहरादून
(B) मुंबई
(C) सिकंदराबाद
(D) पुणे
Ans. (C) सिकंदराबाद

नोट: यहाँ प्रकाशित कौन बनेगा करोड़पति 17वां सीजन एपिसोड 27 प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ शिकायत है, तो कृपया यहाँ प्रकाशित केबीसी सीजन 17 एपिसोड 27 प्रश्न उत्तर में बदलाव या फिर हटाने के लिए हमें ईमेल ask2gksection@gmail.com या इस लेख पर कमेंट करैं.

Read Also...  KBC Session 12 Episode 80 Quiz in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *