KBC Season 17 Episode 28 Gk Quiz: कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न और उत्तर (17 September 2025)

KBC 2025 Gk Quiz: कौन बनेगा करोड़पति 17वां सीजन: केबीसी 17 एपिसोड 28 प्रश्न और उत्तर प्रकशित यहाँ हिंदी में प्रकाशित है. कौन बनेगा करोड़पति 2025 में यहाँ पूछे गए प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत प्रकाशित हुआ है तो कृपया हमने कमेंट करैं.

Kaun Banega Crorepati 17 Episode-28 Gk Questions and Answers in Hindi

Q1. इनमें से क्या निर्वाचन सदन में स्थित है?
(A) बी सी सी आई
(B) ई सी आई
(C) एस सी आई
(D) यू पी एस सी
Ans. (B) ई सी आई

Q2. मीया राजपूत ने 2015 में किस अभिनेता से विवाह किया था?
(A) रणवीर सिंह
(B) रणवीर कपूर
(C) शाहिद कपूर
(D) विक्की कौशल
Ans. (C) शाहिद कपूर

Q3. कौन सा राज्य ‘मूगा रेशम’ के लिए प्रसिद्ध है?
(A) महाराष्ट्र
(B) असम
(C) गुजरात
(D) केरल
Ans. (B) असम

Q4. इनमें से क्या कुत्ते की एक नस्ल है?
(A) बॉक्सर
(B) आर्चर
(C) शूटर
(D) सेलर
Ans. (A) बॉक्सर

Q5. सुख़ना वन्यजीव अभयारण्य किस शहर में स्थित है?
(A) चंडीगढ़
(B) अहमदाबाद
(C) पटना
(D) चेन्नई
Ans. (A) चंडीगढ़

Q6. शिगेरू इशिबा किस देश के प्रधानमंत्री रहे हैं?
(A) नेपाल
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) श्रीलंका
Ans. (B) जापान

Q7. किस देश में साल का अंतिम टेनिस ग्रैंड स्लैम आयोजित होता है?
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) स्विट्जरलैंड
(D) अमेरिका
Ans. (D) अमेरिका

Q8. इनमें से क्या कटलरी का भाग है?
(A) मोजे
(B) हेडफ़ोन
(C) चम्मच
(D) कुर्सी
Ans. (C) चम्मच

Q9. कौन सा राज्य जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 आयोजित करेगा?
(A) तेलंगाना
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा
Ans. (D) ओडिशा

Read Also...  KBC Session 10 Episode 48 Quiz in Hindi - कौन बनेगा करोड़पति सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में - 7th Nov 2018

Q10. इनमें से कौन सा विश्वविद्यालय एक प्रधानमंत्री के नाम पर है?
(A) बीएचयू
(B) एएमयू
(C) जेएनयू
(D) एलपीयू
Ans. (C) जेएनयू

Q11. वाल्मीकि रामायण के अनुसार, किस ऋषि ने सगर के पुत्रों को जलाकर भस्म कर दिया था?
(A) ऋषि दुर्वासा
(B) ऋषि अत्रि
(C) ऋषि विश्वामित्र
(D) ऋषि कपिल
Ans. (D) ऋषि कपिल

Q12. कौन मात्र 11 साल और 10 महीने की थी, जब वह 1952 में ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली सबसे युवा भारतीय बनीं?
(A) नलिमा घोष
(B) मेरी डी’ सूज़ा
(C) आरती साहा
(D) डॉली नज़ीर
Ans. (A) नलिमा घोष

Q13. केरल में अपना घर बनाने वाले कौन से ब्रिटिश मूल के वास्तुकार, अपनी पर्यावरण अनुकूल संरचनाओं के लिए जाने जाते थे?
(A) लॉरी बेकर
(B) हेनरी मेड
(C) नॉर्मन फोस्टर
(D) एडविन लुटियंस
Ans. (A) लॉरी बेकर

Q14. सुरक्षात्मक ओजोन परत कहाँ स्थित है?
(A) महासागर
(B) वायुमंडल
(C) पृथ्वी का केंद्र
(D) अमेज़न वर्षावन
Ans. (B) वायुमंडल

Q15. किस रॉक बैंड ने कोलंबिया अंतरिक्ष यात्रियों की याद में ‘कॉन्टैक्ट लॉस्ट’ गाना लिखा था, जिनके एल्बम कल्पना चावला अपने मिशन में साथ लेकर गई थी?
(A) पिंक फ़्लॉयड
(B) ब्लैक सबथ
(C) ग्रीन डे
(D) डीप पर्पल
Ans. (D) डीप पर्पल

नोट: यहाँ प्रकाशित कौन बनेगा करोड़पति 17वां सीजन एपिसोड 28 प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ शिकायत है, तो कृपया यहाँ प्रकाशित केबीसी सीजन 17 एपिसोड 28 प्रश्न उत्तर में बदलाव या फिर हटाने के लिए हमें ईमेल ask2gksection@gmail.com या इस लेख पर कमेंट करैं.

Previous Post Next Post

2 thoughts on “KBC Season 17 Episode 28 Gk Quiz: कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न और उत्तर (17 September 2025)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *