KBC Season 17: Episode 4 Gk Quiz: कौन बनेगा करोड़पति 17 एपिसोड प्रश्न और उत्तर

KBC 2025 Gk Quiz: कौन बनेगा करोड़पति 17वां सीजन: केबीसी 17 एपिसोड 4 प्रश्न और उत्तर प्रकशित यहाँ हिंदी में प्रकाशित है. कौन बनेगा करोड़पति 2025 में यहाँ पूछे गए प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत प्रकाशित हुआ है तो कृपया हमने कमेंट करैं.

Kaun Banega Crorepati 17 Episode-4 Gk Questions and Answers in Hindi

Q. सिंधु घाटी सभ्यता का नाम इनमें से किसके नाम पर है?
(A) एक नदी
(B) एक पहाड़
(C) एक राज्य
(D) एक शहर
उत्तर: (A) एक नदी

Q. उपवास के दौरान आमतौर पर इनमें से किसका त्याग किया जाता है?
(A) स्नान
(B) पढ़ना
(C) तैरना
(D) खाना
उत्तर: (D) खाना

Q. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के साथ इनमें से कौन सी उपाधि जुड़ी हुई है?
(A) मिसाइल मैन
(B) भारत रत्न
(C) राष्ट्रीय नायक
(D) महान वैज्ञानिक
उत्तर: (A) मिसाइल मैन

Q. ‘सैय्यरा’ में मुख्य अभिनेता इनमें से किस अभिनेत्री के चचेरे भाई हैं?
(A) जाह्नवी कपूर
(B) अनन्या पांडे
(C) कृति सेनन
(D) दिशा पाटनी
उत्तर: (B) अनन्या पांडे

Q. सॉफ्टवेयर में किसी वीडियो को बड़ा करना इनमें से क्या कहलाता है?
(A) मैक्सिमाइज़
(B) नोट्स
(C) सेटिंग्स
(D) सिक्योरिटी
उत्तर: (A) मैक्सिमाइज़

Q. बुर्ज खलीफा और बुर्ज अल अरब किस शहर में स्थित हैं?
(A) रियाद
(B) जेद्दा
(C) दुबई
(D) दोहा
उत्तर: (C) दुबई

Q. हिंदी में, इनमें से किसका अर्थ ‘घमंड’ है?
(A) प्यास
(B) भूख
(C) क्रोध
(D) अहंकार
उत्तर: (D) अहंकार

Q. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इनमें से किस फिल्म में सलमान खान नहीं थे?
(A) मैंने प्यार किया
(B) हम आपके हैं कौन
(C) प्रेम रतन धन पायो
(D) मैं प्रेम की दीवानी हूँ
उत्तर: (D) मैं प्रेम की दीवानी हूँ

Read Also...  KBC Session 10 Episode 21 Quiz in Hindi - कौन बनेगा करोड़पति सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में - 1st Oct 2018

Q. प्रिय विहार मंदिर किन दो देशों के बीच एक सीमा विवाद का हिस्सा है, जो विवाद जुलाई 2025 में फिर से उछला?
(A) थाईलैंड-कंबोडिया
(B) कंबोडिया-लाओस
(C) थाईलैंड-वियतनाम
(D) लाओस-वियतनाम
उत्तर: (A) थाईलैंड-कंबोडिया

Q. कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान, बाणों की शय्या पर लेटे भीष्म ने पानी पिलाने के लिए किसे बुलाया था?
(A) अर्जुन
(B) कर्ण
(C) भगवान कृष्ण
(D) विदुर
उत्तर: (A) अर्जुन

Q. ‘आतिश बेहराम’ किस धर्म के अग्नि मंदिरों को कहा जाता है?
(A) जैन धर्म
(B) हिन्दू धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) पारसी धर्म
उत्तर: (D) पारसी धर्म

Q. इनमें से किसमें हर कुछ महीनों में फिल्टर बदलना पड़ता है?
(A) मिक्सर
(B) वॉटर प्यूरीफायर
(C) फ्रिज
(D) टोस्टर
उत्तर: (B) वॉटर प्यूरीफायर

Q. इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम में घुसपैठ करता है?
(A) बैंकर
(B) हैकर
(C) गोताखोर
(D) कुम्हार
उत्तर: (B) हैकर

Q. विक्टोरिया फॉल्स किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यूरोप
उत्तर: (A) अफ्रीका

Q. महात्मा गांधी की पत्नी का नाम क्या था?
(A) कस्तूरबा
(B) कमला
(C) लक्ष्मी
(D) वैजयंती
उत्तर: (A) कस्तूरबा

Q. ‘स्टार-स्पैंगल्ड बैनर’ किस देश के झंडे को कहा जाता है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) अमेरिका
उत्तर: (D) अमेरिका

Q. इनमें से कौन-सा वर्ग उल्लुओं का सबसे सही वर्णन करता है?
(A) शाकाहारी
(B) सरीसृप
(C) निशाचर
(D) शीत-रक्तीय
उत्तर: (C) निशाचर

Q. 2026 फीफा विश्व कप की मेज़बानी कितने देश करेंगे?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर: (B) तीन

Q. नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मुंबई
(B) पुणे
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली
उत्तर: (B) पुणे

Read Also...  KBC Session 11 Episode 69 Quiz in Hindi - कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न और उत्तर हिंदी में

Q. लगातार 16 वर्षों तक भुवनेश्वरी कुमारी ने किस खेल में राष्ट्रीय महिला एकल खिताब जीता है?
(A) बैडमिंटन
(B) टेबल टेनिस
(C) स्क्वैश
(D) टेनिस
उत्तर: (C) स्क्वैश

नोट: कौन बनेगा करोड़पति 17वां सीजन एपिसोड 4 प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ शिकायत है, तो कृपया यहाँ प्रकाशित केबीसी सीजन 17 एपिसोड 4 प्रश्न उत्तर हटाने के लिए हमें ईमेल ask2gksection@gmail.com या इस लेख कमेंट करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *