KBC Season 17: Episode 8 Gk Quiz: कौन बनेगा करोड़पति 17 एपिसोड प्रश्न और उत्तर

KBC 2025 Gk Quiz: कौन बनेगा करोड़पति 17वां सीजन: केबीसी 17 एपिसोड 8 प्रश्न और उत्तर प्रकशित यहाँ हिंदी में प्रकाशित है. कौन बनेगा करोड़पति 2025 में यहाँ पूछे गए प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत प्रकाशित हुआ है तो कृपया हमने कमेंट करैं.

Kaun Banega Crorepati 17 Episode-8 Gk Questions and Answers in Hindi

Q. इनमें से कौन सी पुस्तक मूल रूप से बांग्ला में नहीं लिखी गई थी?
(A) चोखेर बाली
(B) देवदास
(C) गोदान
(D) कोई नहीं
उत्तर: (C) गोदान

Q. किस राज्य की राजधानी के अंग्रेजी नाम में ‘Z’ अक्षर है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) मिज़ोरम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) झारखंड
उत्तर: (B) मिज़ोरम

Q. इनमें से कौन सी चोटी कर्क रेखा (Tropic of Cancer) के दक्षिण में स्थित है?
(A) अनाईमुडी
(B) गुरु शिखर
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) धूपगढ़
उत्तर: (A) अनाईमुडी

Q. कौन सा जानवर हिंदी मुहावरे ‘__ की तरह रंग बदलना’ को पूरा करेगा?
(A) खरगोश
(B) गिरगिट
(C) बिल्ली
(D) शेर
उत्तर: (B) गिरगिट

Q. इनमें से किस वाद्ययंत्र में काले और सफेद कीज़ होते हैं?
(A) बाँसुरी
(B) तुरही
(C) पियानो
(D) सैक्सोफोन
उत्तर: (C) पियानो

Q. सौर मंडल के किस ग्रह पर एक क्रेटर का नाम रूसी कलाकार निकोलस रोरिक के नाम पर है?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शनि
(D) बुध
उत्तर: (D) बुध

Q. पहले परमाणु बम में इस्तेमाल प्लूटोनियम को अलग करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर किस तत्व का नाम पड़ा?
(A) सीबोर्गियम
(B) आइंस्टीनियम
(C) माइटेनरियम
(D) बोह्रियम
उत्तर: (A) सीबोर्गियम

Q. 1930 के दशक में किस जापानी कलाकार ने भारत का दौरा किया और ताजमहल, सांची स्तूप, एलोरा की गुफाओं को चित्रित किया?
(A) हिरोशी सुगिमोटो
(B) हिरोशी सेनजू
(C) हिरोशी योशिदा
(D) हिरोशी नाकाजिमा
उत्तर: (C) हिरोशी योशिदा

Read Also...  केबीसी 15 एपिसोड 90 प्रश्न और उत्तर - 15 दिसम्बर 2023

Q. इन रक्षा मंत्रियों को उनके पद संभालने के क्रम में लगाएँ:
(A) श्री ए के एंटनी
(B) श्री मनोहर पर्रिकर
(C) राजनाथ सिंह
(D) श्रीमती निर्मला सीतारमण
उत्तर (क्रम): A → B → D → C

Q. ज्वार, बाजरा, कंगनी और रागी सभी किसके प्रकार हैं?
(A) मसाले
(B) तिलहन
(C) दाल
(D) मोटे अनाज
उत्तर: (D) मोटे अनाज

Q. इनमें से किस वर्तमान भारतीय मुद्रा नोट पर मुगल स्मारक की छवि अंकित है?
(A) ₹500
(B) ₹200
(C) ₹100
(D) ₹50
उत्तर: (A) ₹500

Q. भारतीय सरकार की ‘गोबर्धन’ योजना किसे बायोगैस में बदलने को बढ़ावा देती है?
(A) धातु
(B) प्लास्टिक
(C) काँच
(D) जैविक कचरा
उत्तर: (D) जैविक कचरा

Q. व्यवसाय मॉडल D2C का अर्थ क्या है?
(A) डिजिटल टू कैश
(B) डिमांड टू चैनल
(C) डायरेक्ट टू कस्टमर
(D) डिलीवरी टू कॉर्पोरेट
उत्तर: (C) डायरेक्ट टू कस्टमर

Q. वाल्टर आइसैकसन की 2023 की जीवनी का विषय कौन है?
(A) जेफ बेजोस
(B) एलन मस्क
(C) लैरी पेज
(D) सत्य नडेला
उत्तर: (B) एलन मस्क

नोट: यहाँ प्रकाशित कौन बनेगा करोड़पति 17वां सीजन एपिसोड 8 प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ शिकायत है, तो कृपया यहाँ प्रकाशित केबीसी सीजन 17 एपिसोड 8 प्रश्न उत्तर में बदलाव या फिर हटाने के लिए हमें ईमेल ask2gksection@gmail.com या इस लेख पर कमेंट करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *