list-of-chief-ministers-of-kerala
Samanya Gyan

List of Chief Ministers of Kerala 2024 in Hindi along with Their Tenure Periods

केरल के मुख्यमंत्रियों (मुख्यमंत्री) की सूची व् उनके कार्यकाल वर्ष और पार्टी दल

List of chief ministers of Kerala: केरल भारत का एक प्रान्त है। इसकी राजधानी तिरुवनन्तपुरम (त्रिवेन्द्रम) है। मलयालम यहां की मुख्य भाषा है। इस राज्य को “गॅाड्स ओन कंट्री“ भी कहा जाता है। केरल के प्रथम मुख्य मंत्री श्री श्री ई। एम। एस। नांबुड़ीरीपद थे और वर्तमान में श्री पिनारयी विजयन केरल के मुख्य मंत्री है. यहाँ हमने सामान्य ज्ञान के आधार पर केरल के मुख्य मंत्रियो की सूचि उनके नाम, कार्यकाल वर्ष व् उनकी पार्टी दल के साथ तैयार की है.

मुख्यमंत्रियों का नामकार्यकालदल का नाम
श्री ई। एम। एस। नांबुड़ीरीपद5-Apr-57 से 31-Jul-59CPI
राष्ट्रपति शासन31-Jul-59 से 22-Feb-60 
श्री पट्टम थानुपिल्लै22-Feb-60 से 26-Sep-62Praja Socialist Party
श्री आर। शंकर26-Sep-62 से 10-Sep-64INC
राष्ट्रपति शासन10-Sep-64 से 6-Mar-67 
श्री ई। एम। एस। नांबुड़ीरीपद6-Mar-67 से 1-Nov-69CPM
श्री सी। अचुथा मेनन1-Nov-69 से 1-Aug-70CPI
राष्ट्रपति शासन1-Aug-70 से 4-Oct-70 
श्री सी। अचुथा मेनन4-Oct-70 से 25-Mar-77CPI
श्री के। करुणाकरन25-Mar-77 से 25-Apr-77INC
श्री ए.के. एंटनी27-Apr-77 से 27-Oct-78INC
श्री पी.के. वासुदेवन नायर29-Oct-78 से 7-Oct-79CPI
श्री सी एच मोहम्मद कोया12-Oct-79 से 1-Dec-79MUL
राष्ट्रपति शासन1-Dec-79 से 25-Jan-80 
श्री ई। के। नयनार25-Jan-80 से 20-Oct-81CPM
श्री के। करुणाकरन28-Dec-81 से 17-Mar-82INC
श्री के। करुणाकरन24-May-82 से 25-Mar-87INC
श्री ई। के। नयनार26-Mar-87 से 17-Jun-91CPM
श्री के। करुणाकरन24-Jun-91 से 16-Mar-95INC
श्री ए के एंटनी22-Mar-95 से 9-May-96INC
श्री ई। के। नयनार20-May-96 से 13-May-01CPM
श्री ए के एंटनी17-May-01 से 29-Aug-04INC
श्री ओमेन चंडी31-Aug-04 से 18-May-06INC
श्री वी.एस. अच्युतानंदन18-May-06 से 14-May-11CPM
श्री ओमेन चंडी18-May-11 से 25-May-16INC
पिनारयी विजयन25-May-16 से 19 May 2021CPM
पिनारयी विजयन20 May 2021 (Present)Communist Party of India (Marxist)

इन्हें भी देखें:

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *