Current Affairs

Top 10 May 3rd Week (18th to 24th May) 2020 Current Gk in Hindi

Top 10 May-2020 Third week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 18th to 24th May in Hindi with the help of you will know what happened in May 2020 First week with questions and answers in Hindi.

Top 10 May 3rd Week (18th to 24th May) 2020 Current Affairs in Hindi


प्रश्न 1. 18 मई को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है

  1. विश्व एड्स वैक्सीन दिवस
  2. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
  3. दोनों
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: दोनों - 18 मई को विश्व भर में विश्व एड्स वैक्सीन दिवस और अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया जाता है. संग्रहालय में हमारे पूर्वजों की अनमोल यादों को संजोकर रखा जाता है.

प्रश्न 2. एआईटीए ने अंकिता रैना और दिविज शरण को किस पुरस्कार के लिये नामांकित किये जाने की घोषणा की है?

  1. खेल रतन
  2. भारत रत्न
  3. राजीव गाँधी रतन
  4. अर्जुन पुरस्कार
सही उत्तर देखे
उत्तर: अर्जुन पुरस्कार - अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) ने अंकिता रैना और दिविज शरण को अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकित किये जाने की घोषणा की है. जबकि पूर्व डेविस कप कोच नंदन बाल के नाम की सिफारिश ध्यानचंद पुरस्कार के लिये करेगा.

प्रश्न 3. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस मरीजों के जांच के लिए _____ परीक्षण मशीन देश को समर्पित की है?

  1. कोबास-6800
  2. कोलस-6800
  3. कोरोना-5800
  4. कीमत-3200
सही उत्तर देखे
उत्तर: कोबास-6800 - डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस मरीजों के जांच के लिए कोबास-6800 परीक्षण मशीन देश को समर्पित की है. कोबास-6800 रोबोटिक्स की क्षमता वाली एक परिष्कृत मशीन है.

प्रश्न 4. आरबीआई ने मई 2020 में कितनी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

  1. 5 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
  2. 7 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
  3. 14 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
  4. 22 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज
सही उत्तर देखे
उत्तर: 14 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज - भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मई 2020 में आरबीआई एक्ट-1934 की धारा 45-I के सेक्शन-ए के तहत नियमों के मुताबिक काम नहीं करने पर 14 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज का लाइसेंस रद्द कर दिया है. जबकि 9 एनबीएफसी ने खुद अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया है.

प्रश्न 5. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, कौन सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं?

  1. मरिया शारापोवा
  2. वीनस विलियम
  3. नाओमी ओसाका
  4. लिंड्स वोंन
सही उत्तर देखे
उत्तर: नाओमी ओसाका - फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, जापान की नाओमी ओसाका, सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं. नाओमी ओसाका ने पिछले वर्ष 37.4 मिलियन डॉलर की कमाई की है.

प्रश्न 6. 19 मई 2011 को 58वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेठ फ़िल्म के लिए चुना गया?

  1. रॉकस्टार
  2. एदेमाइन्ते माकान अबू
  3. ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा
  4. नो वन किल जेसिका
सही उत्तर देखे
उत्तर: एदेमाइन्ते माकान अबू - 19 मई 2011 को 58वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में मलयालम फ़िल्म ‘एदेमाइन्ते माकान अबू’ को सर्वश्रेठ फ़िल्म के लिए चुना गया. इस फिल्म के अभिनेता सलीम कुमार और तमिल अभिनेता धनुष संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चुना गया था.

प्रश्न 7. डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मई 2020 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कौन से मोबाइल ऐप लांच किया है?

  1. अभ्यास
  2. रक्षा
  3. शिक्षा विकास
  4. विकास विज्ञानं
सही उत्तर देखे
उत्तर: अभ्यास - भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मई 2020 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का "अभ्यास" मोबाइल ऐप लांच किया है. जिसमे स्टूडेंट्स को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.

प्रश्न 8. जरूरी सामान की होम डिलिवरी के लिए किस ई-कॉमर्स कंपनी ने विशाल मेगा मार्ट के साथ साझेदारी की है?

  1. अमेज़न
  2. एजियो
  3. फ्लिपकार्ट
  4. स्नेपडील
सही उत्तर देखे
उत्तर: फ्लिपकार्ट - भारत में जरूरी सामान की होम डिलिवरी के लिए वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने मई 2020 में विशाल मेगा मार्ट के साथ साझेदारी की है. जिससे दिल्ली के एनसीआर, बेंगलुरू और कोलकाता सहित 26 शहरों में सामान की आपूर्ति होगी.

प्रश्न 9. केंद्र सरकार ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना को शुरु करते हुए कितने रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग को मंज़ूरी दे दी है?

  1. 1 लाख करोड़ रुपये
  2. 2 लाख करोड़ रुपये
  3. 3 लाख करोड़ रुपये
  4. 5 लाख करोड़ रुपये
सही उत्तर देखे
उत्तर: 3 लाख करोड़ रुपये - केंद्र सरकार ने मई 2020 में आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना को शुरु करते हुए 3 लाख करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग को मंज़ूरी दे दी है. इस योजना के तहत सदस्य ऋण संस्थानों को एनसीजीटीसी की तरफ से 100% क्रेडिट गारंटी कवरेज दिया जाएगा.

प्रश्न 10. मई 2020 में प्रधानमंत्री की किस योजना के 4 वर्ष पूरे हो गए है?

  1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  2. प्रधानमंत्री जिग्यास योजना
  3. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
  4. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
सही उत्तर देखे
उत्तर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना -मई 2020 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 4 वर्ष पूरे हो गए है. इस योजना से देश के 8 करोड़ से अधिक परिवारों की मदद मिली है. इस योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से ग्राम क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने के लिए ईंधन उपलब्ध कराना है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *