MPESB Jobs 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल 2025 विभिन्न पदों पर समूह-1, उप समूह-3 157 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
- Gk Section
- Posted on
MPESB Civil Judge Recruitment 2025 for Graduation Pass Eligibility Apply Online
MPESB Civil Judge Recruitment 2025- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने विभिन्न पदों पर समूह-1, उप समूह-3 के 157 पदों के लिए भर्ती निकली है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2025 निर्धारति की गयी है.
MPESB Civil Judge Recruitment 2025 Job Details in Hindi
पदों का विवरण
- सीधी भर्ती- 139 पद
- सीधी भर्ती बैकलॉग- 08 पद
- संविदा भर्ती- 10 पद
आवेदन तिथि:
- आवेदन शुरू: 25 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 11 मार्च 2025
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
- पद के अनुसार, एमबीए/एम कॉम/एम एससी/सीए/आईसीडब्ल्यूए/बी.ई/बीटेक/बैचलर डिग्री/मास्टर्स डिग्री/एमबीबीएस
उम्र सीमा:
- न्यूतम:- 21 वर्ष
- अधिकतम:- 40 वर्ष
- सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी को छूट दी जाएगी
सैलरी:
- 32800 से 177500 रुपए प्रतिमाह
आवेदन फीस:
- सामान्य : 500 रुपए
- राज्य के ओबीसी/एससी/एसटी : 250 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- फाइनल मेरिट लिस्ट
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स:
- शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
- उम्मीदवारों का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो
- उम्मीदवार के सिग्नेचर
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?
- आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर “समूह-1 भर्ती परीक्षा 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें.
- फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट कर दें.
Official नोटिफिकेशन देखें: https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/03/mpesbgroup1subgroup32024rulebook-1_1740819896.pdf