Chhattisgarh Jobs 2025: नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फायनेंस एंड डेवलपमेंट मिशन 2025 अकाउंट ऑफिसर 7510 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

NBCFDM Account Officer Recruitment 2025 for 12th Pass Eligibility, Apply Online

NBCFDM Account Officer Recruitment 2025– नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फायनेंस एंड डेवलपमेंट मिशन ने अकाउंट ऑफिसर के 7510 पदों के लिए भर्ती निकली है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट nbcfdmvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारति की गयी है.

NBCFDM Account Officer Recruitment 2025 Job Details in Hindi

आवेदन तिथि:

  • आवेदन शुरू: 7 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2025

एजुकेशन क्वालिफिकेशन:

  • पद के अनुसार 12वीं
  • ग्रेजुएशन
  • पोस्ट ग्रेजुएशन
  • कंप्यूटर नॉलेज

उम्र सीमा:

  • न्यूतम:- 18 वर्ष
  • अधिकतम:- 43 वर्ष
  • ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी

सैलरी:

  • 22,750 – 36,760 रुपए प्रतिमाह

आवेदन फीस:

  • जनरल, ओबीसी, एमओबीसी : 399 रुपए
  • एससी, एसटी : 299 रुपए
  • बीपीएल : 299 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

  1. रिटन एग्जाम
  2. मेरिट लिस्ट के बेसिस पर

पदों के बारे में डिटेल्स:

  • डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर : 100 पद
  • अकाउंट ऑफिसर : 146 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट : 180 पद
  • डाटा मैनेजर : 420 पद
  • फील्ड डाटा कलेक्टर : 686 पद
  • फील्ड असिस्टेंट : 994 पद
  • मल्टी टास्किंग ऑफिशियल : 958 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर : 1424 पद
  • ऑफिस असिस्टेंट : 1386 पद
  • ट्रेनिंग फेसिलिटेटर : 1216 पद
  • कुल पदों की संख्या : 7510

आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?

  1. आधिकारिक वेबसाइट nbcfdmvacancy.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर दिए गए करियर विकल्प पर क्लिक करें.
  3. NBCFDM Vacancy, Apply Online पर क्लिक करें.
  4. ऑनलाइन रिक्वायरमेंट साइट के पेज पर जाएं.
  5. जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
  6. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  7. फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें.
  8. इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.

Official नोटिफिकेशन देखें: https://nbcfdm.in/doc/pdfs/ChhattisgarhNBCFDMVacancyNotification.pdf

Read Also...  Bank of India Jobs 2025: बैंक ऑफ इंडिया 2025 अप्रेंटिसशिप भर्ती 400 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *