Current Affairs

8th to 14th October 2019 Current Gk Questions and Answers in Hindi

October-2019 Second week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 8th to 14th October in Hindi with the help of you will know what happened in October 2019 Second with questions and answers in Hindi.

अक्टूबर दुसरे सप्ताह की सामयिकी प्रश्नोत्तरी हिंदी में

प्रश्‍न 1. विलियम जी. केलिन जूनियर, ग्रेग एल सेमेन्जा और सर पीटर जे. रैटक्लिफ को वर्ष 2019 का कौन सा नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी?
क. शांति का नोबेल पुरस्कार
ख. चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार
ग. रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार
घ. साहित्य का नोबेल पुरस्कार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार - स्वीडन के स्टॉकहोम में वर्ष 2019 चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के विलियम जी. केलिन जूनियर और ग्रेग एल सेमेन्जा और ब्रिटन के सर पीटर जे. रैटक्लिफ को देने की घोषणा की गयी है.

प्रश्‍न 2. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ष 2021 तक किस राज्य में बड़ी रेल लाइन बिछाने की घोषणा की है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. मिजोरम
घ. पंजाब

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. मिजोरम - भारत के मिजोरम राज्य में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ष 2021 तक बड़ी रेल लाइन बिछाने की घोषणा की है. साथ ही अमित शाह ने पूर्वोत्‍तर हथकरघा और हस्‍तकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है.

प्रश्‍न 3. जॉर्डन की एक संस्था ने _______ को “मुस्लिम मैन ऑफ द ईयर” के अवॉर्ड से सम्मानित किया है?
क. जवाहरलाल नेहरु
ख. नवाज़ शरीफ
ग. शहीद खाकान अब्बासी
घ. इमरान खान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. इमरान खान - जॉर्डन की एक संस्था ने पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को "मुस्लिम मैन ऑफ द ईयर" के अवॉर्ड से सम्मानित किया है. उन्हें यह पुरस्कार क्रिकेट के क्षेत्र में उनके योगदान, राजनीति में उनके करियर को अहम बताते हुए दिया गया है.

प्रश्‍न 4. इनमे से किसे ट्रेवर बेलिस की जगह इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुख्य क्रिकेट कोच नियुक्त किया गया है?
क. जोंती रोड
ख. क्रिस सिल्वरवुड
ग. गैरी कर्स्टन
घ. एलेक स्टीवर्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. क्रिस सिल्वरवुड - ट्रेवर बेलिस की जगह क्रिस सिल्वरवुड को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुख्य क्रिकेट कोच नियुक्त किया गया है. ट्रेवर बेलिस का अनुबंध पिछले महीने खत्म हो गया था.

प्रश्‍न 5. चीन में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार में कथित रूप से शामिल कितने संस्थानों को हाल ही में अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट किया है?
क. 12 संस्थानों
ख. 18 संस्थानों
ग. 28 संस्थानों
घ. 39 संस्थानों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 28 संस्थानों - अमेरिका ने हाल ही में चीन में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार में कथित रूप से शामिल 28 संस्थानों को ब्लैकलिस्ट किया है.

प्रश्‍न 6. पॉलिश लेखिका ओल्गा तोकारजुक को किस वर्ष के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने के घोषणा की गयी है?
क. 2017
ख. 2018
ग. 2019
घ. 2020

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 2018 - पॉलिश लेखिका ओल्गा तोकारजुक को वर्ष 2018 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने के घोषणा की गयी है. तोकारजुक को उन्हें सीमाओं के आर-पार जीवन के एक रूप को दर्शाने की काल्पनिकता के लिए यह सम्मान दिया गया है.

प्रश्‍न 7. निम्न में से किस बैंक ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की साझेदारी के साथ गांव के लिए फाइनेंशियल स्कीम लॉन्च की है?
क. भारतीय स्टेट बैंक
ख. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ग. एचडीएफसी बैंक
घ. बैंक ऑफ़ इंडिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. एचडीएफसी बैंक - कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की साझेदारी के साथ गांव के लिए एचडीएफसी बैंक ने फाइनेंशियल स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत गांवों के लोग सीजन में बिना पैसों की चिंता किए खरीददारी कर सकेंगे.

प्रश्‍न 8. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और किस बैंक के प्रस्तावित विलय पर हाल ही में आरबीआई ने रोक लगा दी?
क. बंधन बैंक
ख. लक्ष्मी विलास बैंक
ग. यूनियन बैंक
घ. यस बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. लक्ष्मी विलास बैंक - आरबीआई ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और लक्ष्मी विलास बैंक के प्रस्तावित विलय पर रोक लगा दी है. लक्ष्मी विलास बैंक का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है.

प्रश्‍न 9. भारत के किस आईआईटी संस्थान ने प्राकृतिक आपदा के दौरान फंसे जीवित लोगों का पता लगाकर जानकारी देने वाला सॉफ्टवेयर बनाया है?
क. आईआईटी दिल्ली
ख. आईआईटी मुंबई
ग. आईआईटी मद्रास
घ. आईआईटी खडगपुर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. आईआईटी मद्रास - आईआईटी मद्रास ने हाल ही में प्राकृतिक आपदा के दौरान फंसे जीवित लोगों का पता लगाकर जानकारी देने वाले सॉफ्टवेयर को बनाया है. इस सॉफ्टवेयर में वीडियो अपलोड करने पर पता चल जाएगा कि कहां और कितने लोग फंसे हुए हैं.

प्रश्‍न 10. निम्न में से किस देश की सरकार ने महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर सिक्का जारी करने की घोषणा की?
क. अमेरिकी सरकार
ख. भारतीय सरकार
ग. ब्रिटेन सरकार
घ. ऑस्ट्रलियाई सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. ब्रिटेन सरकार - महात्मा गांधी के 150वी जयंती पर ब्रिटेन सरकार ने सिक्का जारी करने का फैसला किया है. 1931 में गोलमेज सम्मेलन के लिए महात्मा गांधी की यात्रा की याद में ब्रिटेन के वित्त मंत्री साजिद जाविद ने सिक्का जारी करने की घोषणा की है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *