Q: ‘संस्कृति के चार अध्याय’ के विभिन्न प्रकरणों के शीर्षकों को पहले से बाद के क्रम में लगाइए-
Asked in- यू.जी.सी.-नेट/जे.आर.एफ. परीक्षा, 2024 (18-6-2024) का हल प्रश्न-पत्र
Options:
1. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ के विभिन्न प्रकरणों के शीर्षकों को पहले से बाद के क्रम में लगाइए-
1. भक्ति-आन्दोलन और इस्लाम
2. भारतीय राष्ट्रीयता और मुसलमान
3. प्राचीन भारत और बाह्य विश्व
4. उर्दू का जन्म
5. शिक्षा में क्रान्ति
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) 3, 1, 4, 5, 2
(B) 4, 1, 2, 5, 3
(C) 3, 5, 2, 4, 1
(D) 5, 1, 4, 3, 2
Answer. (A) ‘संस्कृति के चार अध्याय’ रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित भारतीय संस्कृति का सर्वेक्षण है. इस कृति के लिए दिनकर जी को वर्ष 1959 के साहित्य अकादमी पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया. इस पुस्तक के विभिन्न प्रकरणों के शीर्षकों का सही अनुक्रम इस प्रकार है-प्राचीन भारत और विश्व, भक्ति आन्दोलन और इस्लाम, उर्दू का जन्म, शिक्षा में क्रान्ति, भारतीय राष्ट्रीयता और इस्लाम.