September 2nd Week Current Affairs (7th-13th Sep 2020) in Hindi
- Gk Section
- Posted on
September 2nd Week (7th to 13th September) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams
September-2020 2nd Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 7th to 13th September in Hindi with the help of you will know what happened in September 2020 Second week with questions and answers in Hindi.
September 2020 2nd Week Hindi Current Affairs for Every Competitive Exam
प्रश्न 1. हाल ही में जारी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की कारोबार सुगमता (स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019) रैंकिंग में किस राज्य को पहला स्थान मिला है?
- उत्तर प्रदेश
- आंध्र प्रदेश
- तेलगाना
- हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 2. भारत के किस राज्य के सरकार ने हाल ही में रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
- केरल सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- दिल्ली सरकार
- आंध्र प्रदेश सरकार
प्रश्न 3. यूनाइटेड नेशंस (यूएन) ने हाल ही में पहली बार किस दिन को “इंटरनेशनल क्लीन एयर डे फॉर ब्लू स्काई” मनाने की घोषणा की है?
- 5 सितंबर
- 6 सितंबर
- 7 सितंबर
- 9 सितंबर
प्रश्न 4. 8 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय सहियोग दिवस
प्रश्न 5. विश्व के मशहूर रेडियो एस्ट्रॉनमी वैज्ञानिक प्रोफेसर गोविंद स्वरूप का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 74 वर्ष
- 84 वर्ष
- 91 वर्ष
- 95 वर्ष
प्रश्न 6. एक्टर आयुष्मान खुराना को किस जीवन बीमा कंपनी ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- एलआईसी
- एसबीआई लाइफ
- बजाज आलियांज
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 7. स्टार्टअप्स को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने के मामले में जारी डीपीआईआईटी रैंकिंग 2019 में भारत का कौन सा राज्य लगातार दूसरे साल बेस्ट परफॉर्मर रहा है?
- केरल
- पंजाब
- गुजरात
- दिल्ली
प्रश्न 8. ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत कितने स्थान नीचे खिसककर 105वें स्थान पर पहुंच गया है?
- 12 स्थान
- 22 स्थान
- 26 स्थान
- 34 स्थान
प्रश्न 9. विश्व के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी सातवें स्थान से एक बार फिर कौन से स्थान पर पहुच गए है?
- दुसरे
- तीसरे
- चौथे
- पांचवें
प्रश्न 10. महाराष्ट्र सरकार के मराठा समुदाय को आरक्षण देने के कानून पर हाल ही में किसने रोक लगा दी है?
- केंद्र सरकार
- शिक्षा मंत्रालय
- सुप्रीम कोर्ट
- निति आयोग