September 2nd Week Current Affairs (7th-13th Sep 2020) in Hindi

September 2nd Week (7th to 13th September) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

September-2020 2nd Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 7th to 13th September in Hindi with the help of you will know what happened in September 2020 Second week with questions and answers in Hindi.

September 2020 2nd Week Hindi Current Affairs for Every Competitive Exam


प्रश्न 1. हाल ही में जारी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की कारोबार सुगमता (स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019) रैंकिंग में किस राज्य को पहला स्थान मिला है?

  1. उत्तर प्रदेश
  2. आंध्र प्रदेश
  3. तेलगाना
  4. हिमाचल प्रदेश
सही उत्तर देखे
उत्तर: आंध्र प्रदेश - हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019 को जारी करते हुए राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की कारोबार सुगमता रैंकिंग (स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2019) में आंध्र प्रदेश राज्य को पहला स्थान मिला है. जबकि दुसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान पर तेलंगाना राज्य है.

प्रश्न 2. भारत के किस राज्य के सरकार ने हाल ही में रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?

  1. केरल सरकार
  2. महाराष्ट्र सरकार
  3. दिल्ली सरकार
  4. आंध्र प्रदेश सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: आंध्र प्रदेश सरकार - आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है राज्य सरकार ने कहा है की यह गेम ऑनलाइन जुए के आयोजकों को पहली बार अपराध के अलावा, एक साल के लिए जेल जाना होगा. और दूसरे अपराध के लिए जुर्माने के साथ 2 वर्ष की सजा होगी.

प्रश्न 3. यूनाइटेड नेशंस (यूएन) ने हाल ही में पहली बार किस दिन को “इंटरनेशनल क्लीन एयर डे फॉर ब्लू स्काई” मनाने की घोषणा की है?

  1. 5 सितंबर
  2. 6 सितंबर
  3. 7 सितंबर
  4. 9 सितंबर
सही उत्तर देखे
उत्तर: 7 सितंबर - कोरोना वायरस के दौरान विश्व के कई देशो में सालों बाद बिल्कुल साफ और नीला आसमान दिखाई दिया है. साथ ही कई देशो ने तमाम देशों में कारों की जगह लोगों ने साइकिल पर चलना शुरू कर दिया जिसको देखते हुए यूनाइटेड नेशंस (यूएन) ने हाल ही में पहली बार 7 सितंबर को "इंटरनेशनल क्लीन एयर डे फॉर ब्लू स्काई" मनाने की घोषणा की है.

प्रश्न 4. 8 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
  2. अंतर्राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
  3. अंतर्राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
  4. अंतर्राष्ट्रीय सहियोग दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस - 8 सितम्बर को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस International Literacy Day मनाया जाता है. इस दिवस को 17 नवंबर, 1965 को यूनेस्को नें मनाने की घोषणा की थी. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज के विविन्न समुदायों और व्यक्तियों को साक्षरता के महत्व के बारे में बताना है साथ ही उसके बढ़ावे की प्रकृति पर जोर देना है.

प्रश्न 5. विश्व के मशहूर रेडियो एस्‍ट्रॉनमी वैज्ञानिक प्रोफेसर गोविंद स्वरूप का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  1. 74 वर्ष
  2. 84 वर्ष
  3. 91 वर्ष
  4. 95 वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: 91 वर्ष - विश्व के मशहूर रेडियो एस्‍ट्रॉनमी वैज्ञानिक प्रोफेसर गोविंद स्वरूप का हाल ही में 91 वर्ष की उम्र में पुणे में निधन हो गया है. वे रेडियो खगोलशास्त्र के जाने माने वैज्ञानिक थे. उनके निधन पर पीएम ने कहा है की प्रोफेसर गोविंद स्वरूप असाधारण वैज्ञानिक थे। उनका रेडियो खगोलशास्त्र के क्षेत्र में किए गए कार्य ने उन्हें दुनिया में पहचान दिलाई है.

प्रश्न 6. एक्टर आयुष्मान खुराना को किस जीवन बीमा कंपनी ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

  1. एलआईसी
  2. एसबीआई लाइफ
  3. बजाज आलियांज
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: बजाज आलियांज - एक्टर आयुष्मान खुराना को बजाज आलियांज जीवन बीमा कंपनी ने अपने उत्पादों के साथ-साथ बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की डिजिटल सेवाओं का प्रचार करने के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.

प्रश्न 7. स्टार्टअप्स को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने के मामले में जारी डीपीआईआईटी रैंकिंग 2019 में भारत का कौन सा राज्य लगातार दूसरे साल बेस्ट परफॉर्मर रहा है?

  1. केरल
  2. पंजाब
  3. गुजरात
  4. दिल्ली
सही उत्तर देखे
उत्तर: गुजरात - स्टार्टअप्स को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने के मामले में जारी डीपीआईआईटी रैंकिंग 2019 में भारत का गुजरात राज्य लगातार दूसरे साल बेस्ट परफॉर्मर रहा है. इस रैंकिंग में 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया है और जारी रैंकिंग में 7 क्षेत्रों में सुधार के आधार पर 30 अंक दिए जाते हैं.

प्रश्न 8. ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत कितने स्थान नीचे खिसककर 105वें स्थान पर पहुंच गया है?

  1. 12 स्थान
  2. 22 स्थान
  3. 26 स्थान
  4. 34 स्थान
सही उत्तर देखे
उत्तर: 26 स्थान - ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत कितने 79वे स्थान से 26 स्थान नीचे खिसककर 105वें स्थान पर पहुंच गया है. इस रैंकिंग के मुताबिक, भारत में आर्थिक-कारोबारी गतिविधियों के मामले में आजादी पहले से कम हो गई है. इस रैंकिंग में हांगकांग और सिंगापुर पहले और दुसरे स्थान पर रहे है. जबकि चीन 124वें स्थान पर रहा है.

प्रश्न 9. विश्व के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी सातवें स्थान से एक बार फिर कौन से स्थान पर पहुच गए है?

  1. दुसरे
  2. तीसरे
  3. चौथे
  4. पांचवें
सही उत्तर देखे
उत्तर: पांचवें - विश्व के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी सातवें स्थान से एक बार 5वे स्थान पर पहुच गए है. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया जिससे उनकी नेटवर्थ में 7.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.

प्रश्न 10. महाराष्ट्र सरकार के मराठा समुदाय को आरक्षण देने के कानून पर हाल ही में किसने रोक लगा दी है?

  1. केंद्र सरकार
  2. शिक्षा मंत्रालय
  3. सुप्रीम कोर्ट
  4. निति आयोग
सही उत्तर देखे
उत्तर: सुप्रीम कोर्ट - सुप्रीम कोर्ट की न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के मराठा समुदाय को आरक्षण देने के 2018 के कानून पर रोक लगा दी है. जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस एस रवीन्द्र भट की बेंच ने यह मामला बड़ी बेंच को सौंप दिया है और कोर्ट ने कहा है की जो इस आरक्षण का लाभ उठा चुके चुके हैं उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 30 March 2021 Questions and Answers
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *