19 साल की उम्र में जीता US ओपन, रचा इतिहास; जानें कौन है कोको गॉफ

19-year-old Coco Gauff becomes first teenager since Serena Williams in 1999 to win the US Open crown. Read here who is Coco Gauff created history in Hindi.

us-open-19-year-old-coco-gauff-won-us-open-2023-womens-singles-title

Us Open 19 Year Old Coco Gauff Won Us Open 2023 Womens Singles Title – अमेरिका की 19 वर्षीय कोको गॉफ (Coco Gauff) ने यूएस ओपन के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। इस मुकाबले में कोको गॉफ ने फाइनल में बेलारूस की अरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka) को हराकर यह खिताब पर विजय हासिल की है.

कोको गॉफ का यह पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल है. कोको गॉफ ने सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से परास्त किया. छठी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ ने यूएस ओपन के महिला सिंगल्स 2023 की चैंपियन बनी.’

1999 के बाद पहली टीनेजर खिलाड़ी:

अरीना सबालेंका से कड़ी टक्कर के बावजूद कोको ने जीत दर्ज की. इस जीत के साथ कोको गॉफ ने इतिहास भी रच दिया वह साल 1999 के बाद यूएस ओपन जीतने वालीं प्रथम टीनेजर खिलाड़ी भी बन गयी है. वर्ष 1999 में सेरेना विलियम्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

कौन है कोको गॉफ?

कोको गॉफ का जन्म वर्ष 2004 में फ्लोरिडा में हुआ था. इनका शुरूआती जीवन एटलांटा में बिता है. कोको 6 वर्ष की आयु में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. गॉफ ने 19 वर्ष की आयु में 6 डब्ल्यूटीए सिंगल टाइटल और 8 डबल्स टाइटल जीते चुके हैं.

सेरेना और वीनस को मानती है अपना आदर्श:

कोको गॉफ ने बताया था कि सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स हमेशा से ही मेरी आदर्श रही है.

यूएस ओपन 2023 विनर लिस्ट:

पुरुष एकल  नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
महिला एकल   कोको गॉफ़ (संयुक्त राज्य अमेरिका)
पुरुष युगल  राजीव राम (US) और जो सैलिसबरी (UK) 
महिला युगल गैब्रिएला डाब्रोव्स्की(कनाडा) और एरिन राउटलिफ़ (न्यूज़ीलैंड ) 
मिश्रित युगल   अन्ना डेनिलिना (कजाकिस्तान) और  हैरी हेलिओवारा (फ़िनलैंड)

Current Affairs in Hindi

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *