Weekly Current Affairs (4th to 10 Apr 2021) in Hindi

Weekly (4th to 10 April 2021) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

Weekly hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.

Weekly Current Affairs (4th to 10 April 2021) in Hindi for Every Competitive Exam


हाल ही में किस मंत्रालय के ट्राइफेड ने माई जीओवी डॉट इन के सहयोग से हाल ही में 2 प्रतियोगिताओं की शुरुआत की है?

  • खेल मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • जनजातीय मामलों के मंत्रालय
सही उत्तर
उत्तर: जनजातीय मामलों के मंत्रालय - जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अतर्गत आने वाले "भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ" ट्राइफेड ने हाल ही में "ट्राइब्स इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनें" और "ट्राइब्स इंडिया का दोस्त बनें" के नाम से 2 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं की शुरुआत की है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में जस्टिस एन.वी. रमना को भारत का कौन सा मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है?

  • 32वां
  • 38वां
  • 42वां
  • 48वां
सही उत्तर
उत्तर: 48वां - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में जस्टिस एन.वी. रमना को भारत का 48वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. वे अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे. जस्टिस एन.वी. रमना का सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर 26 अगस्त 2022 तक कार्यकाल है.

इनमे से किस कंपनी ने हाल ही में यूरोपीय मीडिया और सूचना कोष 25 मिलियन यूरो दिए है?

  • फेसबुक
  • ट्विटर
  • अमेज़न
  • गूगल
सही उत्तर
उत्तर: गूगल - गूगल ने हाल ही में यूरोपीय मीडिया और सूचना कोष 25 मिलियन यूरो दिए है. कंपनी ने मीडिया साक्षरता कौशल को मजबूत करने और गलत सूचना से लड़ने के लिए यह राशि यूरोपीय मीडिया और सूचना कोष को दिए है.

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने हाल ही में किस कंपनी के साथ हुए एक स्पेक्ट्रम-ट्रेडिंग समझौते में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के अधिकार खरीदे हैं?

  • वोडाफोन लिमिटेड
  • आईडिया लिमिटेड
  • भारती एयरटेल लिमिटेड
  • सभी
सही उत्तर
उत्तर: भारती एयरटेल लिमिटेड - रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने हाल ही में भारती एयरटेल लिमिटेड के साथ हुए एक स्पेक्ट्रम-ट्रेडिंग समझौते में आंध्र प्रदेश, दिल्ली और मुंबई सर्किल के 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के अधिकार खरीदे हैं. इन 3 सर्किल्स में रिलायंस जियो के पास कुल 7.5 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा.

हाल ही में कौन सा राज्य कोरोना मरीजो का विश्व का सबसे बड़ा बड़ा संक्रमण हॉटस्पॉट बन गया है?

  • केरल
  • टेक्सास
  • ब्रिटेन
  • महाराष्ट्र
सही उत्तर
उत्तर: महाराष्ट्र - भारत का महाराष्ट्र राज्य कोरोना मरीजो का विश्व का सबसे बड़ा बड़ा संक्रमण हॉटस्पॉट बन गया है. यह पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 57 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं और यह राज्य पूरी दुनिया में संक्रमित मरीजों के मामले में पहले स्थान पर है. साथ ही पुणे देश का सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या वाला शहर बन गया है.

भारतीय नौसेना के जहाजों को दुश्मन की मिसाइलों के निशाने से बचाने के लिए हाल ही में किसने एडवांस्ड चाफ टेक्नोलॉजी पर एक कवच बनाया है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • डीआरडीओ
  • इसरो
सही उत्तर
उत्तर: डीआरडीओ - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाजों को दुश्मन की मिसाइलों के निशाने से बचाने के लिए एडवांस्ड चाफ टेक्नोलॉजी पर आधारित यह कवच बनाया है जो की दुश्मन के रडार को भ्रमित करेगा साथ ही जहाज की ओर बढ़ रही मिसाइलों की दिशा बदलने में मदद करेगा.

गुजरात की कितने साल की बच्ची दृष्टि जायसवाल ने 1 मिनट में 64 बार फॉरवर्ड वॉकओवर करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

  • 5 साल
  • 7 साल
  • 9 साल
  • 11 साल
सही उत्तर
उत्तर: 7 साल - गुजरात राज्य की 7 साल की बच्ची दृष्टि जायसवाल ने 1 मिनट में 64 बार फॉरवर्ड वॉकओवर करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन अभी इस रिकॉर्ड की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से आधिकारिक घोषणा किया जाना बाकी है. इसे पहले यह रिकॉर्ड एक 22 साल के एथलीट के नाम था.

हाल ही में किसने शहद मिशन को बढ़ावा देने के लिए मधुक्रांति पोर्टल की शुरुआत की है?

  • नरेंद्र मोदी
  • राजनाथ सिंह
  • नरेंद्र सिंह तोमर
  • रामनाथ कोविंद
सही उत्तर
उत्तर: नरेंद्र सिंह तोमर - कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में शहद मिशन को बढ़ावा देने के लिए मधुक्रांति पोर्टल और NAFED के हनी कॉर्नर की शुरुआत की है. यह राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड की एक पहल है. जबकि शहद की बिक्री के लिए नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (NAFED) का हनी कॉर्नर विशेष स्थान हैं.

हाल ही में किस मुद्दे के अध्ययन के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति बनायीं गया है?

  • कोरोना वायरस
  • कृषि कानून
  • डाक सेवा
  • बेरोजगारी
सही उत्तर
उत्तर: कृषि कानून - सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कृषि कानून के मुद्दे के अध्ययन के लिए चार सदस्यीय समिति बनायीं गया है जिसके सदस्य पी.के. मिश्रा, अनिल घणावत, अशोक गुलाटी और भूपिंदर सिंह मान है.

दिग्गज फिल्म अभिनेता और एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति _____ का हाल ही में निधन हो गया है?

  • संजीत शह
  • संदीप शर्मा
  • तारिक शाह
  • संजय मेहता
सही उत्तर
उत्तर: तारिक शाह - दिग्गज फिल्म अभिनेता, निर्देशक और एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति तारिक शाह का हाल ही में निधन हो गया है. वे पिछले 2 वर्षो से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे. वे दिलीप कुमार की खोज थे.
Read Also...  Current Affairs in Hindi - 18 December 2018 GK Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *