Current Affairs

Weekly Current Affairs (22nd to 28 Feb 2021) in Hindi

Weekly (22nd to 28 February 2021) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

Weekly hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.

Weekly Current Affairs (22nd to 28 February 2021) in Hindi for Every Competitive Exam


इनमे से किस हाल ही में नई दिल्‍ली में सीआरपीएफ की “राष्ट्र प्रथम – 82 वर्षों की स्‍वर्णिम गाथा” पुस्तक का विमोचन किया है?

  • राजनाथ सिंह
  • अमित शाह
  • नरेंद्र मोदी
  • हरदीप सिंह पूरी
सही उत्तर
उत्तर: अमित शाह - केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने हाल ही में नई दिल्‍ली में सीआरपीएफ की ‘राष्ट्र प्रथम - 82 वर्षों की स्‍वर्णिम गाथा’ पुस्तक का विमोचन किया है. यह पुस्तक सीआरपीएफ में भर्ती होने वाले जवानों के लिए प्रेरणा का काम करेगी और इतिहास की रोंगटे खड़े कर देने वाली वीरता की गाथाएं लोगों को बताएगी.

महबूबा मुफ्ती को हाल ही में पीडीपी के अध्यक्ष पद के लिए लगातार कौन सी बार नियुक्त किया गया है?

  • पहली बार
  • तीसरी बार
  • चौथी बार
  • पांचवी बार
सही उत्तर
उत्तर: पांचवी बार - जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हाल ही में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष पद के लिए लगातार पांचवी बार नियुक्त किया गया है. वे तीन साल के लिए इस पद पर कार्यरत होंगी. मुफ्ती मोहम्मद सईद ने नेशनल कांफ्रेंस के क्षेत्रीय विकल्प के तौर पर पीडीपी का वर्ष 1998 में गठन किया था.

वी. नारायणसामी ने किस केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

  • चेन्नई
  • दमन एंड दीप
  • पुडुचेरी
  • मुंबई
सही उत्तर
उत्तर: पुडुचेरी - वी. नारायणसामी ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने राजभवन पहुचकर उपराज्यपाल (LG) को इस्तीफा सौंप दिया है. हाल ही में 11 महीने में कांग्रेस के हाथ से दूसरा राज्य फिसल गया है.

भारत ने किस देश के साथ करीब 363 करोड़ रुपये का लाइन ऑफ क्रेडिट रक्षा समझौता किया है?

  • जापान
  • इंडोनेशिया
  • मालदीव
  • चीन
सही उत्तर
उत्तर: मालदीव - भारत ने हाल ही में मालदीव के साथ करीब 363 करोड़ रुपये का लाइन ऑफ क्रेडिट रक्षा समझौता किया है. यह समझोता मालदीव के वित्त मंत्रालय व भारत के आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम) के बीच हुआ है. मालदीव राष्ट्रीय सुरक्षा तटरक्षक बल सिफावारु बंदरगाह के विकास, सहयोग व रखरखाव में भारत मदद देगा.

केंद्र सरकार ने असम की बिजली पारेषण प्रणाली को मजबूत करने के लिए एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है?

  • 104 मिलियन डॉलर
  • 204 मिलियन डॉलर
  • 304 मिलियन डॉलर
  • 404 मिलियन डॉलर
सही उत्तर
उत्तर: 304 मिलियन डॉलर - केंद्र सरकार ने हाल ही में असम की बिजली पारेषण प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ 304 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है. इस समझोते पर एआईआईबी की तरफ से महानिदेशक रजत मिश्रा और भारत सरकार की तरफ से मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव बलदेव पुरुषार्थ ने हस्ताक्षर किये है.

निम्न में से किस देश ने हाल ही में महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दे दी है?

  • मालदीव
  • ऑस्ट्रिया
  • सऊदी अरब
  • अफ्रीका
सही उत्तर
उत्तर: सऊदी अरब - सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद-बिन-सलमान की पहल पर हाल ही में महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दे दी है. सऊदी अरब की सरकार ने अपनी कट्टरवादी छवि बदलने की कोशिशों में यह कदम उठाया है.

भारत और किस देश के बीच हाल ही में वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी के संबंध में दो समझौतों हुए है?

  • ताइवान
  • इथियोपिया
  • होन्ग-कोंग
  • चीन
सही उत्तर
उत्तर: इथियोपिया - भारत और इथियोपिया के बीच हाल ही में वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी के संबंध में दो समझौतों पर हस्ताक्षर है. साथ ही दोनों देशो ने विशेष रूप से आर्थिक, रक्षा, डिजिटल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग पर अपनी सहमति व्यक्त की है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में हुक्का बार पर रोक लगाने की घोषणा की है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • तमिलनाडु सरकार
  • झारखंड सरकार
सही उत्तर
उत्तर: झारखंड सरकार - झारखंड सरकार ने हाल ही में हुक्का बार पर रोक लगाने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने बार सहित सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद के बिक्री और उसके उपयोग पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए है. सभी ही घोषणा की है की सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू या सिगरेट को बेचना और खरीदना अब गैरकानूनी होगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने हाल में किस मिशन के 3.0 अभियान की शुरूआत की है?

  • मिशन इन्द्रधनुष
  • मिशन आत्मनिर्भर भारत
  • मिशन विज्ञान
  • मिशन महिला सुरक्षा
सही उत्तर
उत्तर: मिशन इन्द्रधनुष - केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने हाल में मिशन इन्द्रधनुष के 3.0 अभियान की शुरूआत की है. साथ ही आईएमआई 3.0 पोर्टल भी लॉन्च किया और आईएमआई 3.0 के लिए परिचालन दिशानिर्देश भी जारी किए है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढाकर 59 से 60 साल कर दी है?

  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • केरल सरकार
  • तमिलनाडु सरकार
सही उत्तर
उत्तर: तमिलनाडु सरकार - तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में हाल ही में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढाकर 59 से 60 साल कर दी है. यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों, अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थानों, सरकारी उपक्रमों व नगरीय व पंचायत निकायों को होगा.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *