15 August 2022 Current Affairs Hindi (करेंट अफेयर्स) : Current Gk, Questions and Answers, Quiz
- Gk Section
- Posted on
15 August 2022 Current Affairs in Hindi – 15 अगस्त 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (15 August 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 15 अगस्त 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Current Affairs of 15 August 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.
15 August 2022 Current Affairs Questions and Answers in Hindi
प्रत्येक वर्ष भारत में स्वतंत्रता दिवस अगस्त में किस दिन मनाया जाता है
- 15 अगस्त
- 12 मई
- 17 जून
- 19 अगस्त
Show Answer
Ans. 15 अगस्त - प्रत्येक वर्ष हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मानते हैं स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों एवं सरकारी स्थानों पर भारतीय तिरंगा फेहराया जाता हैं.
हाल ही में किस भारतीय उद्यमी एवं वॉरेन बफे जाने वाले दिग्गज निवेशक का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया
- हर्षद मेहता
- राकेश झुनझुनवाला
- अनिल अम्बानी
- नीता अम्बानी
Show Answer
Ans. राकेश झुनझुनवाला - चालीस हजार करोड़ रुपये की सम्पत्ति का प्रबंध करने वाले श्री झुनझुनवाला एवं वॉरेन बफे जाने वाले दिग्गज निवेशक एवं उद्यमी राकेश झुनझुनवाला का हाल ही में निधन हो गया.
हाल ही किस अधिकारी को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में आयोजित 16 वे मिड करियर ट्रेनिंग फेज 4 में प्रशिक्षण में पूरे भारतवर्ष में पहला स्थान प्राप्त हुआ और उन्हें इसके लिए डायरेक्टर गोल्ड मेडल मिला
- डॉ मनीष रंजन
- डॉ कृष्ण रंजन
- डॉ आशीष रंजन
- डॉ सतीश रंजन
Show Answer
Ans. डॉ मनीष रंजन - मनीष रंजन, एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी झारखंड 2002 कैडर, को पूरे भारत में पहला स्थान मिला, जो कि 16 वें कैरियर प्रशिक्षण कैरियर चरण 4 में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मुसूरी में आयोजित किया गया, और उन्हें इसके लिए स्वर्ण पदक मिला।