Samanya Gyan

हिंदी में योगी आदित्यनाथ के बारे में महत्वपूर्ण बातें

योगी आदित्यनाथ जी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री है, इनका मूल नाम अजय सिंह बिष्ट है. मुख्यमंत्री पद प्राप्त करने से पहले और उपरान्त भी यह गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर के महन्त भी है.

Important History information about of Yogi Adityanath

भारती जनता पार्टी के लिए योगी आदित्यनाथ जी वर्ष 1998 से गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थें.

लोकसभा के चुनावों में योगी आदित्यनाथ जी का चयन वर्ष 2014 में हुआ।

वर्ष 1990 में इनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते समय येअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े।

वर्ष 1994 में इन्होने पूर्ण संन्यासी रूप धारण कर लिया और अजय सिंह बिष्ट से इनका नाम योगी आदित्यनाथ हो गया.

योगी जी ने सर्वप्रथम वर्ष 1998 में बीजेपी के की तरफ से चुनाव लड़ा और इन्हें जीत मिली, इस समय इनकी आयु मात्र 26 वर्ष की थी| इसके अलावा ये (1998-99) में बारहवी लोकसभा के सबसे युवा सांसद भी रहे थे|

अप्रैल 2002 में इनके द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी बनायी गई|

वर्ष 2009 में इन्होने 2 लाख से अधिक मतों से विजयी मिली और सीधा लोकसभा पहुंचे| इसके बाद इनको 2014 में भी 2 लाख से अधिक वोटो मिली और जीतकर सांसद में इनका चयन हुआ|

योगी आदित्यनाथ जी को बीजेपी का फायर भाषण मैन भी कहा जाता है|

योगी जी पर एक 7 सितम्बर 2008 को जानलेवा हमला भी हुआ था जिसमें वे बाल-बाल बचे थे|

योगी जी को को सीआरपीसी की धारा 151A, 146, 147, 279, 506 के तहत जेल भी भेजा जा चुका है.

वर्ष 2005 में योगी आदित्यनाथ जी ने कथित तौर पर 1800 ईसाइयों का शुद्धीकरण कर हिन्दू धर्म में इन्हें जगह दी यह कार्य उत्तर प्रदेश के एटा जिले में किया गया था|

वर्ष 2017 में ही उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ जी जनता के भारी मतों 19 मार्च 2017 विजयी हुए और उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री बने, यह जीत भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ी जीत थी.

योगी जी के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में हुआ, इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अन्य नेता भी शामिल थे.

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में योगी जी का कार्य सभी को बहुत सही लग रहा है और वह हर कठिन परिस्थिति में राज्य की जनका के साथ रहे है, और अब इस राज्य में अपराध जैसी घटनाओं में भी बहुत कमी आई है, देश के सभी राय को योगी आदित्यनाथ जी जैसे नेता आवश्यकता है जो अपने लिए नहीं राज्य की जनता के बारे में सोचते है. उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा, एजुकेशन, सड़क निर्माण, किसानी जीवन और अन्य सभी कार्य में बहुत तेजी से विकास हुआ है.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *