11 जनवरी का इतिहास – इस दिन पहली लाटरी का शुभारम्भ इंग्लैण्ड में “1569” में हुआ

11 January in History – Top Historical Events in Hindi

Today’s history in Hindi (आज का इतिहास)11 जनवरी को भारत और विश्व (11 January history in Hindi) में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 11 जनवरी के इतिहास से संबधित हो. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 11 जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

11 January Ka Itihas (11 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • डायबटीज के मरीजों को 1922″ में पहली इंसुलिन दी गई थी.
  • बाल मजदूरी के खिलाफ “1954” में आवाज उठाने वाले नोबल विजेता कैलाश सत्‍यार्थी का जन्‍म हुआ था.
  • पेरू के उत्तरी-पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्र में “1962” में पत्थरों और बर्फ़ की बड़ी-बड़ी चट्टानों के सरकने से कई गांव और शहर बर्फ़ और चट्टानों की तह के नीचे दब गए जिसमें कम से कम दो हज़ार लोगों की मौत हो गई थी.
  • अपनी सादगी से दिल जीतने वाले लाल बहादुर शास्‍त्री का “1966” में निधन ताशकंद में हुआ था.
  • अल्जीरिया की सरकार ने “1998” में दो गांवो पर हुए हमलों के लिए, जिसमें 100 लोगों की हत्या कर दी गई थी, इस्लामी चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया था.
  • पहली लाटरी का शुभारम्भ इंग्लैण्ड में “1569” में हुआ.
  • ब्रैडेनबर्ग और फ़्राँस के बीच “1681” में रक्षा गठबंधन हुआ.
  • अमेरिका के फिलाडेल्फिया में “1759” में पहली जीवन बीमा कंपनी की शुरूआत हुई.
  • चिंग थांग खोंबा “1779” में मणिपुर के राजा बने.
  • जापान ने “1942” में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पर कब्जा किया
  • यूनानी गृहयुद्ध में “1945” में संघर्ष विराम हुआ
  • भारत के अख़बारी काग़ज़ का उत्पादन “1955” में प्रारम्भ हुआ
  • बांग्लादेश को पूर्वी जर्मनी ने “1973” में मान्यता प्रदान की
  • जॉर्डन के शाह हुसैन “1996” में अपनी पहली सार्वजनिक यात्रा पर इजरायल के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पहुंचे
  • भारत और इंडोनेशिया के बीच “2001” में पहली बार रक्षा समझौता हुआ.
  • 66 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में “2009” में स्लमडॉग मिलियनेयर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.
Read Also...  आज का इतिहास - 12 मई 1947 को फ्रिज फ्रेलेन द्वारा निर्देशित कार्टून रैबिट ट्रांज़िट को पहली बार प्रदर्शित किया गया था.

11 January Famous People Birth (11 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • भारतीय राजनीतिज्ञ शिबु सोरेन का “1944” में जन्म हुआ.
  • बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले नोबल विजेता कैलाश सत्‍यार्थी का “1954” में जन्‍म हुआ.
  • भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का “1973” में जन्म हुआ.
  • भारत के प्रसिद्ध कवियों में से एक श्रीधर पाठक का “1860” में जन्म हुआ.
  • प्रसिद्ध अमरीकी दार्शनिक तथा मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स का “1842” में जन्म हुआ.

Famous Persons Death on 11 January (11 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • जय जवान जय किसान का नारे देने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का “1966” में निधन हुआ.
  • शेरपा तेनज़िंग के साथ माउन्ट एवरेस्ट के प्रथम आरोहनकर्ता और समाजसेवी सर एडमंड हिलेरी का “2008” में निधन हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 11 जनवरी के (11 January’s Important Events and Festivities)

  • लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि
  • राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *