13 फरवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

Current Affairs in Hindi – 13 February 2023 General Knowledge in Hindi

Current affairs gk in Hindi – 13 फरवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स हिंदी में प्रकशित किए गए है. कर्रेंट अफेयर्स 13 फरवरी 2023 के सवाल और जवाब हिंदी में पढ़े (13 February 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए. 13 फरवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर को डाउनलोड करें.

26 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?

जापान
भारत
बांग्लादेश
साउथ अफ्रीका

उत्तर देखें
साउथ अफ्रीका - 26 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जा रहा है. भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टी20 के इतिहास में पहली बार विश्व कप जीतकर स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज करवाने को देखेगी.

निम्न में से किस भारतीय गोल्फर ने केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023 जीता है?

सुमन शर्मा
अदिति सिंह
सुमन माथुर
अदिति अशोक

उत्तर देखें
अदिति अशोक - लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) गोल्फ में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023 जीता है. यह अदिति का चौथा एलईटी खिताब हैं. अदिति अशोक मात्र 12 साल की आयु में ही राष्ट्रीय टीम का हिस्‍सा बन गईं थीं.

इसरो ने किस केंद्र से सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2 लॉन्च किया है?

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र
श्री हरि अंतरिक्ष केंद्र
इसरो स्पेस सेण्टर
इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखें
सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र - इसरो ने हाल ही में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2 लॉन्च किया है. साथ ही तीन उपग्रह EOS-07, Janus-1 और AzaadiSAT-2 उपग्रहों को 450 किमी की गोलाकार कक्षा में स्थापित करने के लिए स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल लॉन्च किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया है?

पुणे
चेन्नई
दिल्ली
लखनऊ

उत्तर देखें
लखनऊ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर दिया है. इस यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 40 देशों के 400 से ज्यादा डेलीगेट्स अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.

निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित लोकप्रिय कलाकार बी.के.एस. वर्मा का हाल ही में निधन हो गया है?

भारत रतन
पदम् श्री
पदम् विभूषण
ललित कला अकादमी

उत्तर देखें
ललित कला अकादमी - ललित कला अकादमी पुरस्कार, आर्यभट्ट पुरस्कार, राजीव गांधी पुरस्कार सहित कई पुरस्कार से सम्मानित लोकप्रिय कलाकार बी.के.एस. वर्मा का हाल ही में निधन हो गया है. उन्हें कर्नाटक राज्य पुरस्कार, राज्योत्सव पुरस्कार, और बैंगलोर विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया था.

भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और किस देश ने हाल ही में मिलकर साइबर सुरक्षा के लिए अभियान शुरू किया है?

चीन
बांग्लादेश
म्यामार
अमेरिका

उत्तर देखें
अमेरिका - भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका "क्वाड" देशों ने साइबर सुरक्षा के लिए अभियान शुरू किया है. जिसके तहत हिंद-प्रशांत और अन्य क्षेत्रों से इंटरनेट यूजर्स को इसमें शामिल होने व उन्हें सुरक्षित तथा जिम्मेदाराना ढंग से साइबर दुनिया का इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

इनमे से किस कंपनी के अध्यक्ष के. एम. मैमन को एटीएमए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

टाटा
रिलायंस
एयरटेल
एमआरएफ लिमिटेड

उत्तर देखें
एमआरएफ लिमिटेड - एमआरएफ लिमिटेड के कंपनी के अध्यक्ष के. एम. मैमन को एटीएमए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी और सीईओ हिसाशी तकेयूची द्वारा सम्मानित किया गया है. मैमन हर ऐतिहासिक उपलब्धि के शीर्ष पर रहे है.

हाल ही में किस देश ने भीषण बिजली संकट के बीच “राष्ट्रीय आपदा” घोषित किया है?

मालदीव
मलेशिया
दक्षिण अफ्रीका
चीन

उत्तर देखें
दक्षिण अफ्रीका - दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने केपटाउन में हाल ही में भीषण बिजली संकट के बीच "राष्ट्रीय आपदा" घोषित किया है. दक्षिण अफ्रीका की सरकारी बिजली कंपनी Eskom रिकॉर्ड स्तर पर बिजली कटौती कर रही है, जिसकी वजह से इस साल अफ्रीका के औद्योगिक विकास के 2 प्रतिशत का सफाया हो जाने की आशंका है.
Read Also...  20 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर - 20 August 2024 Current Affairs Questions in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *