14 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 14 August 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
14 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
14 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 14 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘14 August 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q: जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा ने किस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की?
(A) डेमोक्रेटिक पार्टी
(B) लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP)
(C) सोशलिस्ट पार्टी
(D) कम्युनिस्ट पार्टी
उत्तर: (B) लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP)
Q: हॉकी इंडिया ने निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी की 16 नंबर की जर्सी रिटायर की है?
(A) धनराज पिल्लई
(B) सरदार सिंह
(C) पीआर श्रीजेश
(D) मनप्रीत सिंह
उत्तर: (C) पीआर श्रीजेश
Q: मोर्ने मोर्कल को हाल ही में किस पद के लिए नियुक्त किया गया है?
(A) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच
(B) भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच
(C) भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच
(D) भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच
उत्तर: (B) भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच
Q: तरंग शक्ति 2024 को किस प्रकार का अभ्यास घोषित किया गया है?
(A) वार्षिक आयोजन
(B) त्रैवार्षिक आयोजन
(C) द्विवार्षिक आयोजन
(D) मासिक आयोजन
उत्तर: (C) द्विवार्षिक आयोजन
Q: हाल ही में भारत ने किस फाइटर जेट से ‘गौरव’ बम का परीक्षण किया?
(A) मिराज 2000
(B) सुखोई MK-I
(C) तेजस
(D) राफेल
उत्तर: (B) सुखोई MK-I
Q: स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) का सफल परीक्षण हाल ही में कहां हुआ?
(A) ओडिशा
(B) जैसलमेर
(C) पोखरण
(D) कच्छ
उत्तर: (C) पोखरण
Q: मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच के रूप में कब जुड़ेंगे?
(A) 1 अगस्त
(B) 15 अगस्त
(C) 1 सितंबर
(D) 15 सितंबर
उत्तर: (C) 1 सितंबर
Q: तरंग शक्ति 2024 का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) भारतीय सेना
(B) भारतीय नौसेना
(C) भारतीय वायु सेना
(D) भारतीय कोस्ट गार्ड
उत्तर: (C) भारतीय वायु सेना
Q: ‘गौरव’ बम का वजन कितना है?
(A) 500 किलोग्राम
(B) 1000 किलोग्राम
(C) 1500 किलोग्राम
(D) 2000 किलोग्राम
उत्तर: (B) 1000 किलोग्राम
Q: स्वदेशी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल को किसने डेवलप किया है?
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) HAL
(D) BEL
उत्तर: (B) DRDO