Current Affairs

15 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 15 May 2022 Current Affairs In Hindi, Questions and Answers

15 May 2022 Current Affairs in Hindi – 15 मई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (15 May 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 15 मई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 15 may 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 15 May 2022 in Hindi

15 May 2022 Current Affairs in Hindi – Read 15 may 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

माइक्रो रत्न पीएसयू रेलटेल ने हाल ही में कितने स्टेशनों पर पीएम-वाणी वाई-फाई योजना शुरू की है?

  • 25 स्टेशनों
  • 50 स्टेशनों
  • 75 स्टेशनों
  • 100 स्टेशनों
Show Answer
Ans. 100 स्टेशनों - माइक्रो रत्न पीएसयू रेलटेल ने हाल ही में "प्राइम मिनिस्टर वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस" पीएम-वाणी वाई-फाई योजना शुरू की है. अब एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से 'वाई-डॉट' एप डाउनलोड करके इस वाईफाई नेटवर्क से जुड़ सकते हैं.

एप्पल को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी हाल ही में विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है?

  • सैमसंग
  • रिलायंस
  • पनासोनिक
  • अरामको
Show Answer
Ans. अरामको - सऊदी पेट्रो कंपनी अरामको हाल ही में एप्पल को पीछे छोड़कर विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है. टेक्नोलॉजी सेक्टर में सुस्ती की वजह से जहां एप्पल के शेयरों के दाम नीचे उतरे हैं वहीं तेल की कीमतों में लगातार तेजी की वजह से सऊदी कंपनी के शेयरों में तेजी आई है.

कैंपबेल विल्सन को को हाल ही में किस एयरलाइन कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?

  • किंगफ़िशर
  • एयर इंडिया
  • इंडिगो
  • फ्रेंक्लिन
Show Answer
Ans. एयर इंडिया - टाटा संस ने हाल ही में सिंगापुर एयरलाइंस की सहायक कंपनी ‘स्कूट’ के सीईओ कैंपबेल विल्सन को को हाल ही में एयर इंडिया का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. वह पूर्ण सेवा एयरलाइन के अलावा किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियों में भी रहे हैं.

निम्न में से कौन से अभिनेत्री को लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनी है?

  • अनुष्का शर्मा
  • दीपिका पादुकोण
  • कटरीना कैफ
  • करीना कपूर
Show Answer
Ans. दीपिका पादुकोण - भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनी है. फ्रेंच ब्रांड ने अपने नए हैंडबैग कैम्पेन के दौरान 36 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री की भूमिका का अनावृत किया है.

निम्न में से किस राज्य के कृषि मंत्री, जय प्रकाश दलाल ने “चारा-बिजाई योजना” शुरू की है?

  • केरल
  • महाराष्ट्र
  • हरियाणा
  • गुजरात
Show Answer
Ans. हरियाणा - हरियाणा के राज्य के कृषि मंत्री, जय प्रकाश दलाल ने गौशालाओं को चारा देने और आपूर्ति करने वाले किसानों को 10,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देने वाली "चारा-बिजाई योजना" शुरू की है. इस योजना के पीछे तर्क राज्य के चारे की कमी और बढ़ते आवारा मवेशियों को कवर करना है.

निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित भौतिक विज्ञानी फ्रैंक विल्ज़ेक को “टेम्पलटन पुरस्कार 2022” से सम्मानित किया गया है?

  • पदम् श्री
  • पदम् भूषण
  • पद्मा विभूषण
  • नोबेल पुरस्कार
Show Answer
Ans. नोबेल पुरस्कार - नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भौतिक विज्ञानी फ्रैंक विल्ज़ेक को सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और प्रकृति के मूलभूत नियमों की व्याख्या करने वाले "टेम्पलटन पुरस्कार 2022" से सम्मानित किया गया है. इन्हें साल 2004 में नोबेल पुरस्कार (भौतिकी के क्षेत्र में) प्रदान किया गया था.

15 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व परिवार दिवस
  • विश्व डाक सेवा दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस
Show Answer
Ans. विश्व परिवार दिवस - 15 मई को विश्वभर में "विश्व परिवार दिवस" मनाया जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए 1996 से ही एक थीम रखी जा रही है। इस बार की थीम परिवार और शहरीकरण को लेकर है.

फोर्ब्स के द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में कौन पहले स्थान पर रहा है?

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • लेब्रोन जेम्स
  • विराट कोहली
  • लियोनेल मेस्सी
Show Answer
Ans. लियोनेल मेस्सी - फोर्ब्स के द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कथित आय के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर रहा है. जबकि लेब्रोन जेम्स 121.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 115 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर रहे है.

निम्न में से किसके अध्यक्ष संजीव बजाज को हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

  • फेसबुक
  • बजाज फिनज़र्व लिमिटेड
  • एक्सिस बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
Show Answer
Ans. बजाज फिनज़र्व लिमिटेड - बजाज फिनज़र्व लिमिटेड के अध्यक्ष संजीव बजाज को हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वे टाटा स्टील के सीईओ, टी.वी. नरेंद्रन की जगह लेंगे.

निम्न में से किस मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न कंपनी “आरईसी लिमिटेड” का हाल ही में रविंदर सिंह ढिल्लों को सीएमडी नियुक्त किया गया है?

  • जनजातीय मंत्रालय
  • बाल विकास मंत्रालय
  • महिला मंत्रालय
  • विद्दुत मंत्रालय
Show Answer
Ans. विद्दुत मंत्रालय - विद्दुत मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न कंपनी "आरईसी लिमिटेड" का हाल ही में रविंदर सिंह ढिल्लों को सीएमडी नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के CMD के रूप में कार्यरत है.

फर्डिनेंड “बोंगबोंग” मार्कोस जूनियर ने हाल ही में किस देश के 2022 का राष्ट्रपति चुनाव जीता है?

  • जापान
  • चीन
  • दक्षिण कोरिया
  • फिलीपींस
Show Answer
Ans. फिलीपींस - फर्डिनेंड "बोंगबोंग" मार्कोस जूनियर ने हाल ही में फिलीपींस में 2022 का राष्ट्रपति चुनाव जीता है. फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर और लेनी रोब्रेडो चुनाव में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति उम्मीदवार थें। दोनों उम्मीदवारों ने महामारी के बाद आर्थिक सुधार करने का वादा किया है.

Current Affairs in Hindi – 14 May 2022

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *