16 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 16 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
16 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
16 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 16 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘16 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 16 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: हाल ही में किसने ‘IMD विजन-2047’ दस्तावेज़ का अनावरण किया है?
क. नरेंद्र मोदी
ख. राजनाथ सिंह
ग. अजय सिंह
घ. संदीप माथुर
Answer: नरेंद्र मोदी
Q: किस बैंक ने हाल ही में डिप्टी गवर्नर म. राजेश्वर राव को मौद्रिक नीति और आर्थिक अनुसंधान विभागों का प्रभार सौंपा है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. केनरा बैंक
ग. यस बैंक
घ. भारतीय रिजर्व बैंक
Answer: भारतीय रिजर्व बैंक
Q: भारतीय नौसेना के लिए M/s L&T शिपयार्ड द्वारा निर्मित दो मल्टी-पर्पस वेसल्स (MPVs) में से कौन से वेसल को L&T शिपयार्ड, कट्टुपल्ली, चेन्नई में लॉन्च किया गया है?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. इनमे से कोई नहीं
Answer: दुसरे
Q: वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किस शहर में भारत क्लीनटेक मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफार्म का उद्घाटन किया है?
क. नई दिल्ली
ख. पुणे
ग. मुंबई
घ. केरल
Answer: नई दिल्ली
Q: श्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उद्घाटन किया जिसका मुख्यालय किस राज्य में स्थित है?\
क. केरल
ख. पंजाब
ग. गुजरात
घ. तेलंगाना
उत्तर:- तेलंगाना
Q: भारत जनवरी 2026 में कौन से कॉमनवेल्थ देशों के संसदों के अध्यक्षों और पदेन अध्यक्षों की सम्मेलन (CSPOC) की मेज़बानी करेगा?
क. 8वीं कॉमनवेल्थ देशों
ख. 18वीं कॉमनवेल्थ देशों
ग. 28वीं कॉमनवेल्थ देशों
घ. 38वीं कॉमनवेल्थ देशों
Answer: 28वीं कॉमनवेल्थ देशों
Q: हाल ही में किसने संसद के अधिकारों और विशेषाधिकारों पर पुस्तक का विमोचन किया है?
क. नरेंद्र मोदी
ख. राजनाथ सिंह
ग. अजय सिंह
घ. जगदीप धनखड़
Answer: जगदीप धनखड़
Q: किस राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नयी दिल्ली में नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया है?
क. केरल
ख. पंजाब
ग. गुजरात
घ. हिमाचल प्रदेश
Answer: हिमाचल प्रदेश