KBC-16 एपिसोड-111 में पूछे गए प्रश्न और उत्तर- KBC 2024 Season-16 Episode-111 Gk Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Kaun Banega Crorepati (KBC) Session-16 Episode-111 Gk Questions and Answers in Hindi
KBC Season-16 Episode-111 Gk Quiz- यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 Episode-111 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है, KBC-16 एपिसोड-111 के ये सभी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है.
Q: भारत में एक ही समय में इनमें से किस पद पर आसीन लोगों की संख्या एक है?
A) कैबिनेट मंत्री
B) प्रधानमंत्री
C) सांसद
D) विधायक
Answer B) प्रधानमंत्री
Q: टोनी मॉरिसन के चित्र-युक्त उपन्यास, ‘18 डेज़’ का शीर्षक किस संघर्ष से संबंधित है?
A) दास प्रथा
B) नागरिक अधिकार आंदोलन
C) महिला अधिकार आंदोलन
D) रंगभेद
Answer A) दास प्रथा
Q: “शेष भारत” टीम इनमें से किस घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में कई बार विजेता रही है?
A) रणजी ट्रॉफी
B) दलीप ट्रॉफी
C) विजय हजारे ट्रॉफी
D) ईरानी कप
Answer B) दलीप ट्रॉफी
Q: इनमें से किसे तापमान के आधार पर ओ, बी, ए, एफ, जी, के और एम में वर्गीकृत किया जाता है?
A) ग्रह
B) ज्वालामुखी
C) सितारे
D) जंगल की आग
Answer C) सितारे
Q: भारत में माउंट मणिपुर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
A) गोवा
B) लक्षद्वीप
C) पुदुचेरी
D) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
Answer D) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
Q: किस फॉर्मूला 1 ड्राइवर ने 2024 मोनाको ग्रां प्री जीता, जिससे वह 93 वर्षों में घरेलू रेस जीतने वाले पहले मोनाको वासी बने?
A) चार्ल्स लेक्लर्क
B) लैंडो नॉरिस
C) कार्लोस साइंज़
D) मैक्स वर्स्टप्पन
Answer A) चार्ल्स लेक्लर्क
Q: इन फिल्मों को उनके शीर्षक में दर्शायी गई संख्या के अनुसार, एक बढ़ते क्रम में लगाएँ
A) हाउसफुल 2
B) दस
C) 7 खून माफ
D) एक विलेन रिटर्न्स
Answer A) हाउसफुल 2, C) 7 खून माफ, B) दस, D) एक विलेन रिटर्न्स
Q: आम तौर पर, इस वस्तु का उपयोग इनमें से किसके लिए किया जाता है?
A) कपड़े सुखाना
B) पौधों को पानी देना
C) मच्छरों से सुरक्षा
D) फोन चार्ज करना
Answer B) पौधों को पानी देना
Q: बिहार के एक लोकप्रिय नाश्ते का नाम पूरा करें) दही-_
A) घेवर
B) चूड़ा
C) अप्पम
D) चकली
Answer B) चूड़ा
Q: जायकवाडी पक्षी अभयारण्य, इसी नाम के बांध के पास, किस राज्य में स्थित है?
A) गोवा
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) कर्नाटक
Answer B) महाराष्ट्र
Q: इनमें से किस देश की तटरेखा बंगाल की खाड़ी पर है?
A) जापान
B) चीन
C) म्यांमार
D) भूटान
Answer C) म्यांमार
Q: पुतलीबाई इनमें से किस स्वतंत्रता सेनानी की माँ का नाम था?
A) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
C) सरदार वल्लभभाई पटेल
D) महात्मा गांधी
Answer A) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Q: प्रेमचंद की इनमें से कौन सी कृति मुख्यतः दहेज जैसे मुद्दों और एक युवा लड़की की एक उम्रदराज़ पुरुष से विवाह को दर्शाती है?
A) निर्मला
B) कफ़न
C) गोदान
D) शतरंज के खिलाड़ी
Answer A) निर्मला
Q: बिहार के बाँका जिले में स्थित उस पहाड़ी का नाम क्या है, जो अमृत मंथन से सम्बंधित है?
A) कैलाश
B) मंदार
C) संजीवनी
D) मेरु
Answer B) मंदार