16 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 16 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

16 July 2022 Current Affairs in Hindi – 16 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (16 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 16 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 16 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 16 July 2022 in Hindi

16 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 16 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

निम्न में से किसने हाल ही में अपनी “जेंडर गैप रिपोर्ट 2022” जारी की है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • विश्व आर्थिक फोरम
Show Answer
Ans. विश्व आर्थिक फोरम - विश्व आर्थिक फोरम ने हाल ही में अपनी “जेंडर गैप रिपोर्ट 2022” जारी की है. जिसमे भारत 146 देशों में से 135वें स्थान पर है इसने 0 से 1 के पैमाने पर 0.629 स्कोर किया है.

हाल ही में किसके द्वारा “Cost-of-Living Crisis in Developing Countries” रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है?

  • यूनेस्को
  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
  • फोर्ब्स
  • मूडीज
Show Answer
Ans. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम - संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के द्वारा हाल ही में "Cost-of-Living Crisis in Developing Countries" रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है. जिसके मुताबिक, वैश्विक जीवन-यापन संकट दुनिया के सबसे गरीब देशों में अन्य 71 मिलियन लोगों को अत्यधिक गरीबी में धकेल रहा है.

इनमे से कौन सी कंपनी महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए अपनी स्वदेशी एंटी-सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का निर्माण करेगी?

  • जोहन्सन एंड जोहन्सन
  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
  • निति आयोग
  • सिप्ला
Show Answer
Ans. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया - महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अपनी स्वदेशी एंटी-सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन को रोल आउट करने की कंपनी की योजना की घोषणा की है.

निम्न में से किस देश की सरकार ने सनमार ग्रुप के वाइस चेयरमैन नारायणन कुमार को “ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन” पुरस्कार से सम्मानित किया है?

  • भारत सरकार
  • चीन सरकार
  • अमेरिका सरकार
  • जापान सरकार
Show Answer
Ans. जापान सरकार - जापान सरकार ने हाल ही में जापान और भारत के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने करने और सनमार ग्रुप के वाइस चेयरमैन नारायणन कुमार को उनके योगदान के लिए "ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन" पुरस्कार से सम्मानित किया है.

छात्रों को रोजगार के अवसर के लिए किस राज्य सरकार ने यूनिसेफ का समझौता किया है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • बिहार सरकार
  • दिल्ली सरकार
Show Answer
Ans. दिल्ली सरकार - दिल्ली सरकार ने हाल ही में दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए रोजगार के अवसर देने के उद्देश्य से यूनिसेफ के साथ एक नई पायलट परियोजना की घोषणा की है.

निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अवध कौशल का हाल ही में निधन हो गया है?

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 4 May 2020 Questions and Answers

  • पदम् भूषण
  • पदम् विभूषण
  • पद्म श्री
  • भारत रत्न
Show Answer
Ans. पद्म श्री - पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अवध कौशल का हाल ही में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे रूरल लिटिगेशन एंड एंटाइटेलमेंट सेंटर (देहरादून, उत्तराखंड ) नामक एनजीओ के संस्थापक थे. उन्होंने मानवाधिकारों और पर्यावरण के संरक्षण के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए जाना जाता था.

भारतीय रिजर्व बैंक ने मीना हेमचंद्र को हाल ही में किस बैंक के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में अधिकृत किया है?

  • विजय बैंक
  • धन लक्ष्मी बैंक
  • करूर वैश्य बैंक
  • केनरा बैंक
Show Answer
Ans. करूर वैश्य बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में मीना हेमचंद्र को हाल ही में करूर वैश्य बैंक के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में तीन साल के लिए अधिकृत किया है. उनके पास करियर बैंकर के रूप में आरबीआई के विभिन्न क्षेत्रों में 35 से अधिक वर्षों की बैंकिंग विशेषज्ञता है.

निम्न में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति लुइस एचेवेरिया का हाल ही में 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

  • जापान
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • मैक्सिको
Show Answer
Ans. मैक्सिको - मैक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति लुइस एचेवेरिया का हाल ही में 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने 1970 से 1976 तक मैक्सिको की अध्यक्षता की थी. अपने समय के दौरान Dáz Ordaz प्रशासन के तहत आंतरिक सचिव के रूप में सेवा करते हुए, राजनीतिक दमन में वृद्धि हुई.
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *