17 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 17 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

17 July 2022 Current Affairs in Hindi – 17 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (17 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 17 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 17 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 17 July 2022 in Hindi

17 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 17 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

निम्न में से किस ऑनलाइन प्लेटफार्म ने हाल ही में “अनमेन्शनिंग फीचर” लांच किया है?

  • मेटा
  • गूगल
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • ट्विटर
Show Answer
Ans. ट्विटर - ऑनलाइन प्लेटफार्म ट्विटर ने हाल ही में "अनमेन्शनिंग फीचर" लांच किया है. यह सुविधा यूजर्स को किसी भी बातचीत से खुद को हटाने की अनुमति देगी. यह अवांछित बातचीत से खुद को हटाकर लोगों की शांति की रक्षा करने में मदद करेगा.

निम्न में से किसने हाल ही में भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित लिथियम-आयन सेल पेश किया है?

  • उबेर
  • ट्विटर
  • एंड्राइड
  • ओला
Show Answer
Ans. ओला - ऑनलाइन ट्रेवल बुकिंग प्लेटफार्म ओला ने हाल ही में भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित लिथियम-आयन सेल पेश किया है. एनएमसी 2170 को इन-हाउस बनाया गया है। सेल का बड़े पैमाने पर उत्पादन 2023 तक इसकी आगामी Gigafactory में शुरू हो जाएगा.

17 जुलाई को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व शिक्षा दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व महिला दिवस
  • विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस
Show Answer
Ans. विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस - 17 जुलाई को पूरे विश्वभर में विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है. हर वर्ष 17 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय न्याय और अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के काम को मजबूत करने करने के लिए यह दिन मनाया जाता है.

निम्न में से कौन सा भारतीय तेज गेंदबाज 150 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गया है?

  • मोहम्मद शमी
  • जसप्रीत बुमराह
  • आर पी सिंह
  • भुवनेश्वर कुमार
Show Answer
Ans. मोहम्मद शमी - भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले भारत बनाम इंग्लैंड वनडे में 150 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए है. उन्होंने 150 वनडे विकेट केवल 80 मैचों में लिए है. शमी ने मैच का दूसरा विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की है.

हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने मेटावर्स में पहला स्पोर्ट्स सिटी बनाने के लिए ब्लिव क्लब और डब्ल्यूआईओएम के साथ सहयोग किया है?

  • एम एस धोनी
  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • शिखर धवन
Show Answer
Ans. शिखर धवन - भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में मेटावर्स में पहला स्पोर्ट्स सिटी बनाने के लिए ब्लिव क्लब और डब्ल्यूआईओएम के साथ सहयोग किया है. इसे सितंबर में लॉन्च करने की योजना है। वैश्विक खेल बाजार का 41.3 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से विस्तार होने का अनुमान है.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा लगातार कितने टी20 मैच जीतने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान बन गए है?

  • 7 टी20 मैच
  • 10 टी20 मैच
  • 13 टी20 मैच
  • 18 टी20 मैच
Show Answer
Ans. 13 टी20 मैच - भारत के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में लगातार 13 टी20 मैच जीतने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान बन गए है. रोहित शर्मा ने विराट कोहली से कप्तान के रूप में पदभार संभालने के बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और अब इंग्लैंड पर जीत के लिए मेन इन ब्लू का नेतृत्व किया है.

टाइम मैगज़ीन की द वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट प्लेसेस ऑफ़ 2022 में भारत के अहमदाबाद और किस राज्य को शामिल किया गया है?

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 16 August 2019 Questions and Answers

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • गुजरात
  • केरल
Show Answer
Ans. केरल - टाइम मैगज़ीन की द वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट प्लेसेस ऑफ़ 2022 में भारत के अहमदाबाद और केरल को शामिल किया गया है. इस वर्ष भारत के दो स्थानों को "एक्सप्लोर करने के लिए 50 असाधारण स्थलों" में नामित किया गया है.

निम्न में से कौन सा राज्य प्री-प्राइमरी स्तर पर एनईपी लागू करने वाला देश के पहला राज्य बन गया है?

  • दिल्ली
  • महाराष्ट्र
  • गुजरात
  • उत्तराखंड
Show Answer
Ans. उत्तराखंड - केंद्र की नई शिक्षा नीति प्री-प्राइमरी स्तर पर एनईपी लागू करने वाला उत्तराखंड देश के पहला राज्य बन गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्री-प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य भर के आंगनबाडी केंद्रों में 'बाल वाटिका' का उद्घाटन कर इस प्रक्रिया की शुरुआत की है.
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *