16 जून 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 16 June 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

16 June 2022 Current Affairs in Hindi – 16 जून 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (16 June 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 16 जून 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 16 June 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 16 June 2022 in Hindi

16 June 2022 Current Affairs in Hindi – Read 16 June 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

हाल ही में कौन से विश्‍व व्‍यापार संगठन का मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन जिनेवा-स्विटजरलैंड में शुरू हुआ है?

  • 5वें
  • 7वें
  • 8वें
  • 12वें
Show Answer
Ans. 12वें - 12वें विश्‍व व्‍यापार संगठन का मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन जिनेवा-स्विटजरलैंड में शुरू हुआ है. मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में व्यापार मंत्रियों और संगठन के 164 सदस्यों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. यह विश्व व्यापार संगठन का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है.

निम्न में से किस राज्य के किशोर राहुल श्रीवास्तव भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बने है?

  • केरल
  • गुजरात
  • कर्नाटक
  • तेलंगाना
Show Answer
Ans. तेलंगाना - इटली में 9वें कैटोलिका शतरंज महोत्सव 2022 के दौरान लाइव फीडे रेटिंग में 2500 (एलो पॉइंट) की बाधा को तोड़कर तेलंगाना के किशोर राहुल श्रीवास्तव भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बने है. जबकि उनसे पहले भरत सुब्रमण्यम जनवरी में देश के 73वें जीएम बने थे.

हाल ही में किस राज्य ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का खिताब जीता है?

  • बिहार
  • महाराष्ट्र
  • उत्तराखंड
  • हरियाणा
Show Answer
Ans. हरियाणा - हरियाणा ने अंतिम दिन 52 गोल्ड मैडल के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का खिताब जीता है. हरियाणा ने भी 39 रजत और 46 कांस्य पदक जीते, जिससे उनका कुल पदक 137 पदक हो गया.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने तुबा हसन और किस खिलाडी को मई के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ चुना है?

  • रोहित शर्मा
  • बाबर आजम
  • कार्लोस ब्रैथ्वैट
  • एंजेलो मैथ्यूज
Show Answer
Ans. एंजेलो मैथ्यूज - अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका के बल्लेबाजी स्टार एंजेलो मैथ्यूज और पाकिस्तान की पहली स्पिन सनसनी तुबा हसन को मई के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ चुना है. तुबा हसन को अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान गेंद के साथ महत्वपूर्ण सफलता का आनंद लेने के बाद सम्मान से सम्मानित किया गया है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “किसान पंजीकरण और एकीकृत लाभार्थी सूचना प्रणाली” या “फ्रूट्स सॉफ्टवेयर” लांच किया है?

  • महाराष्ट्र सरकार
  • पुणे सरकार
  • दिल्ली सरकार
  • कर्नाटक सरकार
Show Answer
Ans. कर्नाटक सरकार - कर्नाटक सरकार ने हाल ही में "किसान पंजीकरण और एकीकृत लाभार्थी सूचना प्रणाली" या "फ्रूट्स सॉफ्टवेयर" लांच किया है. यह सॉफ्टवेयर स्वामित्व को प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड और कर्नाटक की भूमि डिजीटल भूमि रिकॉर्ड प्रणाली का उपयोग करके एकल पंजीकरण की सुविधा देगा.

अंडमान सागर में भारतीय नौसेना इकाइयों और इंडोनेशियाई नौसेना के बीच कौन सा संयुक्त गश्ती अभ्यास आयोजित किया गया है?

  • 25वां
  • 32वां
  • 38वां
  • 45वां
Show Answer
Ans. 38वां - अंडमान सागर और मलक्का जलडमरूमध्य में हाल ही में भारतीय नौसेना इकाइयों और इंडोनेशियाई नौसेना के बीच 38वां भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्ती अभ्यास आयोजित किया गया है. यह दोनों देशों के बीच पहला महामारी के बाद समन्वित गश्ती (CORPAT) है.

इनमे से किस शहर में भारत का पहला केंद्रीकृत एसी रेलवे टर्मिनल “सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे टर्मिनल” शुरू किया गया है?

  • पुणे
  • चेन्नई
  • कोलकाता
  • बेंगलुरु
Show Answer
Ans. बेंगलुरु - कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हाल ही में भारत का पहला केंद्रीकृत एसी रेलवे टर्मिनल "सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे टर्मिनल" शुरू किया गया है. त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ने इस विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए स्टेशन को पार किया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वातानुकूलित एसएमवी रेलवे टर्मिनल 314 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है.

निम्न में से किस देश के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रबाब फातिमा को संयुक्त राष्ट्र की अवर महासचिव नियुक्त किया गया है?

  • भूटान
  • जापान
  • बांग्लादेश
  • श्री लंका
Show Answer
Ans. बांग्लादेश - बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रबाब फातिमा को संयुक्त राष्ट्र की अवर महासचिव नियुक्त किया गया है. वे जमैका के कर्टेने रैट्रे की जगह लेंगी जिन्हें शेफ डी कैबिनेट के रूप में नियुक्त किया गया था. वे इस पद पर नियुक्त होने वाली बांग्लादेश की पहली महिला राजनयिक हैं.
Read Also...  18th to 24th November 2019 Current Gk Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *