18 जनवरी का इतिहास – इस दिन 1930 को रवीन्द्रनाथ टैगोर ने साबरमती आश्रम की यात्रा की

18 January in History – Top Historical Events in Hindi

Today’s history in Hindi (आज का इतिहास)18 जनवरी को भारत और विश्व (18 January history in Hindi) में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 18 जनवरी के इतिहास से संबधित हो. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 18 जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

18 January Ka Itihas (18 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • आज ही के दिन उर्दू के मशहूर लेखक और कवि सदात हसन मंटो ने “1955” में दुनिया को अलविदा कह दिया था.
  • हॉकी एसोसिएशन का गठन “1886” में इंग्‍लैंड में हुआ था. आज का दिन मॉडर्न हॉकी के जन्‍मदिन के रूप में देखा जाता है.
  • 62 साल के कारोबार के बाद 1991 में आज ही के दिन ईस्‍टर्न एयरलाइन को आर्थिक कारणों से बंद कर दिया गया था.
  • आज ही के दिन “1995” में याहू डॉट कॉम का डोमेन बनाया गया था.
  • एक्सरे मशीन’ का पहला प्रदर्शन “1896” में किया गया था.
  • 1930 में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने साबरमती आश्रम की यात्रा की.
  • 1997 में नफीसा जोसेफ़’ ‘मिस इंडिया’ बनीं थी.
  • अमेरिका में “2006” में आत्महत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगाई थी.

18 January Famous People Birth (18 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1927 – सुन्दरम बालचंद्रन – (वीणा वादक का जन्म हुआ)।
  • 1933 – जगदीश शरण वर्मा – (भारत के 27वें मुख्य न्यायाधीश थे)।
  • 1935 – वीर बहादुर सिंह – (भारतीय राजनेता तथा राजनीतिज्ञ थे)।
  • 1841 – महादेव गोविन्द रानाडे – (महाराष्ट्र के विद्वान् का जन्म हुआ)।
  • 1942 – मुहम्मद अली – (मुक्केबाज़ का जन्म हुआ)।
  • 1951 – आरिफ़ मोहम्मद ख़ान – (भारतीय राजनीतिज्ञ हैं)।
  • 1959 – आचार्य देवव्रत – (हरियाणा में कुरुक्षेत्र के गुरुकुल के प्रधानाचार्य जो गुजरात के राज्यपाल हैं)।
  • 1972 – विनोद काम्बली – (क्रिकेट खिलाड़ी)।
  • 1985 – मिनिषा लांबा – (बालीवुड अभिनेत्री)
  • 1978 – लोंगजम थंबो सिंह – (मणिपुर के भूतपूर्व दूसरे मुख्यमंत्री थे)।
  • 1978 – अपर्णा पोपट – (भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी)
Read Also...  15 फरवरी का इतिहास - इस दिन 1869 को मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब का इंतकाल हुआ था

Famous Persons Death on 18 January (18 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1996 में आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन टी रामा राव का निधन हुआ था.
  • हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध लेखक और कवि हरिवंशराय बच्चन का निधन “2003” में हुआ था.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 18 जनवरी के (18 January’s Important Events and Festivities)

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *