1st to 7 August 2021 – Weekly Current Affairs in Hindi

1st to 7 August 2021 – Weekly Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

1st to 7 August – Weekly Current Affairs 2021 in Hindi


भारत का कौन सा शहर कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर बन गया है?

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • पुणे
  • भुवनेश्वर

उत्तर: भुवनेश्वर – ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर बन गया है. साथ ही भुवनेश्वर में लगभग 1 लाख प्रवासी कामगारों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी है. भुवनेश्वर में टीका लगाने वालों में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 9 लाख लोग शामिल हैं.


संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस मूल के लोगों का एक स्थायी मंच स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

  • अमेरिकी मूल
  • भारतीय मूल
  • ऑस्ट्रेलियाई मूल
  • अफ्रीकी मूल

उत्तर: अफ्रीकी मूल – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हाल ही में अफ्रीकी मूल के लोगों का एक स्थायी मंच स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह स्थायी मंच नस्लवाद, ज़ेनोफोबिया, नस्लीय भेदभाव और असहिष्णुता की चुनौतियों का समाधान करने में विशेषज्ञ सलाह प्रदान करेगा.


बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के दूसरे चरण के लिए कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये गए है?

  • 50 मिलियन डॉलर
  • 150 मिलियन डॉलर
  • 250 मिलियन डॉलर
  • 350 मिलियन डॉलर

उत्तर: 250 मिलियन डॉलर – भारत में जल सुरक्षा को बढ़ावा देने और दीर्धकालिक विकास को समर्थन प्रदान करने के लिए सरकार ने बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के दूसरे चरण के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये गए है. यह सुधार परियोजना फेज-2बाह्य सहायता प्राप्त ड्रिप फेज-2 और फेज-3 का पहला चरण है, जिसे सरकार द्वारा अक्टूबर 2020 में शुरू किया गया.

Read Also...  भारत के 52वें मुख्य न्यायधीश होंगे जस्टिस बीआर गवई

1 अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व ज्ञान दिवस
  • विश्व स्तनपान दिवस
  • विश्व डाक दिवस

उत्तर: विश्व स्तनपान दिवस – 1 अगस्त को पूरे विश्वभर में विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है. विश्व स्तनपान दिवस एक सप्ताह तक चलाया जाता है हर वर्ष अस्पताल में ही महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक किया जाता है. चिकित्सकों की माने तो अधिकांश माताएं कुछ दिन बाद ही बच्चे को अपना दूध पिलाना बंद कर देती हैं जबकि बच्चे को पैदा होने के 6 महीने तक स्तनपान कराना चाहिए.


1 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • मुस्लिम महिला अधिकार दिवस
  • महिला सुरक्षा दिवस
  • विज्ञानं उन्नति दिवस
  • डाक दिवस

उत्तर: मुस्लिम महिला अधिकार दिवस – 1 अगस्त को पूरे भारत में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस मनाया जाता है. यह दिवस तीन तलाक के खिलाफ कानून के लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. केंद्र सरकार ने 1 अगस्त, 2019 को तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया, जिसने तीन तलाक के सामाजिक दुराचार को एक दण्डनीय अपराध बना दिया गया है.


वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमडे को भारत की किस सेना का नया उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है?

  • जल सेना
  • वायु सेना
  • नौसेना
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: नौसेना – वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमडे को भारत की नौसेना का नया उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है. उन्होंने वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार से डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ का पदभार ग्रहण किया है जो की 39 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए है. 1 जनवरी, 1984 को वाइस एडमिरल घोरमडे को नौसेना में नियुक्त किया गया था और वे नेविगेशन और दिशा विशेषज्ञ हैं.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 17 April 2020 Questions and Answers

अगस्त के लिए किस देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है?

  • जापान
  • श्री लंका
  • मालदीव
  • भारत

उत्तर: भारत – भारत को इस वर्ष अगस्त के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है. भारत राष्ट्र आतंकवाद, समुद्री सुरक्षा और शांति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई के तीन प्रमुख क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा. 1 जनवरी, 2021 को सुरक्षा परिषद के एक अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल शुरू हुआ था.


3 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • हृदय प्रत्यारोपण दिवस
  • डाक सेवा दिवस
  • जन सेवा दिवस
  • महिला सुरक्षा दिवस

उत्तर: हृदय प्रत्यारोपण दिवस – 3 अगस्त को पूरे भारत में हृदय प्रत्यारोपण दिवस मनाया जाता है. भारत में पहला हृदय प्रत्यर्पण 3 अगस्त 1994 को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्जन पी. वेणुगोपाल ने किया था. इस सर्जरी में 20 सर्जन ने योगदान दिया और 59 मिनट में यह सफल सर्जरी की गई थी.


अमेरिका ने हाल ही में किस देश के पुलिस बल और उनके दो नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है?

  • क्यूबा
  • मेक्सिको
  • कनाडा
  • जामिका

उत्तर: क्यूबा – अमेरिका ने हाल ही में क्यूबा में विरोध प्रदर्शनों के बाद पुलिस बल और उनके दो नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. क्यूबा के पुलिस प्रमुख ऑस्कर कैलेजस वैलकार्स और डिप्टी एडी सिएरा एरियस के साथ द्वीप के पुलिस बल पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.


7 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
  • राष्ट्रीय विकलांग दिवस
  • राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 2 October 2019 Questions and Answers

उत्तर: राष्ट्रीय हथकरघा दिवस – 7 अगस्त को पूरे भारत में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है आज के दिन वर्ष 1905 में स्‍वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था और इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *