Current Affairs

1st to 7 December 2021 – 1st Week Current Affairs in Hindi

1st to 7 December 2021 – 1st Week Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

1st to 7 December – 1st Week Current Affairs 2021


वॉल्ट डिज्नी ने हाल ही में अपने कितने वर्ष के इतिहास में पहली बार किसी महिला “सूजन अर्नोल्ड” को अध्यक्ष नियुक्त किया है?

  • 98 वर्ष
  • 105 वर्ष
  • 124 वर्ष
  • 152 वर्ष
Show Answer
उत्तर: 98 वर्ष - वॉल्ट डिज्नी ने हाल ही में अपने 98 वर्ष के इतिहास में पहली बार किसी महिला "सूजन अर्नोल्ड" को अध्यक्ष नियुक्त किया है. दरअसल, 67 साल की सूजन अर्नोल्ड कंपनी की नई बोर्ड अध्यक्ष होंगी. वे 14 साल से डिज्नी बोर्ड की सदस्य हैं और 31 दिसंबर से मौजूदा अध्यक्ष बॉब इगर की जगह लेंगी.

1 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व डाक दिवस
  • विश्व पृथ्वी दिवस
  • विश्व ग्लोबल वार्मिंग दिवस
  • विश्व एड्स दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व एड्स दिवस - 1 दिसम्बर को विश्वभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. यह दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को प्रति वर्ष मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य  एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना, और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है.

हाल ही में निजामुद्दीन बस्ती परियोजना के लिए यूनेस्को ने कितने विरासत पुरस्कार दिए है?

  • 2 विरासत पुरस्कार
  • 4 विरासत पुरस्कार
  • 6 विरासत पुरस्कार
  • 8 विरासत पुरस्कार
Show Answer
उत्तर: 2 विरासत पुरस्कार - हाल ही में यूनेस्को ने निजामुद्दीन बस्ती परियोजना के लिए 2 विरासत पुरस्कार (सतत पुरस्कार और उत्कृष्टता पुरस्कार) दिए है. इस परियोजना को इसके संरक्षण प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया था. इस परियोजना ने 14वीं सदी के सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया के आसपास स्थित 20 से अधिक ऐतिहासिक स्मारकों का जीर्णोद्धार किया.

1 दिसम्बर को पूरे भारत में किसका स्थापना दिवस मनाया जाता है?

  • संसद स्थापना दिवस
  • संविधान स्थापना दिवस
  • सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस
  • इसरो स्थापना दिवस
Show Answer
उत्तर: सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस - 1 दिसम्बर को पूरे भारत में सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस मनाया जाता है. सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ का गठन भारत व पाकिस्‍तान के बीच 1965 की जंग के बाद 1 दिसंबर 1965 को हुआ था. तभी से बीएसएफ के जवान देेश की सीमाओं की रक्षा के लिए तत्‍परता है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में विद्या दीवेना योजना के लिए 686 करोड़ रुपये जारी किए है?

  • केरल सरकार
  • पंजाब सरकार
  • बिहार सरकार
  • आंध्र प्रदेश सरकार
Show Answer
उत्तर: आंध्र प्रदेश सरकार - आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक शिक्षा सहायता योजना के तहत हाल ही में विद्या दीवेना योजना के लिए 686 करोड़ रुपये तीसरी किश्त के रूप में जारी किये है. यह योजना उन छात्रों को छात्रवृत्ति देती है जो अपने कॉलेज की फीस का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं.

2 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्‍मूलन दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस
  • दोनों
  • इनमे से कोई नहीं
Show Answer
उत्तर: दोनों - 2 दिसम्बर को विश्वभर में "अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्‍मूलन दिवस" और "अंतर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस" मनाया जाता है. यह अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्‍मूलन दिवस संयुक्त राष्ट्र के द्वारा पूरे विश्व से दास प्रथा के उन्मूलन के लिए मनाया जाता है. जबकि अंतर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस को मनाने का उद्देश्य कंप्यूटर के महत्व का प्रचार-प्रसार करना है.

निम्न में से किस कंपनी के संस्थापक प्रदीप शाह को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया है?

  • गौतम अडाणी
  • इंडएशिया फंड एडवाइजर्स
  • शिक्षा विभाग
  • यूनेस्को
Show Answer
उत्तर: इंडएशिया फंड एडवाइजर्स - इंडएशिया फंड एडवाइजर्स के संस्थापक प्रदीप शाह को हाल ही में नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. भारत की पहली और सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, HDFC और रेटिंग फर्म क्रिसिल की स्थापना में भी प्रदीप शाह का योगदान रहा है.

3 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विकलांग दिवस
  • विश्व पुरुष दिवस
  • विश्व महिला दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व विकलांग दिवस - 3 दिसम्बर को विश्वभर में विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है. वर्ष वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा "विकलांगजनों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष" के रुप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था. अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर विकलांगजनों के लिये पुनरुद्धार, रोकथाम, प्रचार और बराबरी के मौकों पर जोर देने के लिये योजना बनायी गयी थी.

इनमे से किस वर्ल्ड को कैम्ब्रिज डिक्शनरी का “वर्ड ऑफ द ईयर 2021” चुना है?

  • Clearence
  • Fastly
  • Perseverance
  • Successful
Show Answer
उत्तर: Perseverance - Perseverance (दृढ़ता) को कैम्ब्रिज डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर 2021 चुना गया है. 2021 में वेबसाइट पर Perseverance (दृढ़ता) को 243,000 से अधिक बार देखा गया है, पहली बार इसने ध्यान देने योग्य उपस्थिति दर्ज की है.

“मैग्डेलेना एंडरसन” हाल ही में किस देश की पहली महिला प्रधान मंत्री बनी हैं?

  • ऑस्ट्रिया
  • स्वीडन
  • स्पेन
  • चीन
Show Answer
उत्तर: स्वीडन - सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता मैग्डेलेना एंडरसन हाल ही में स्वीडन की पहली महिला प्रधान मंत्री बनी हैं. लेकिन विपक्ष द्वारा प्रस्तावित बजट के पक्ष में उनके बजट को खारिज कर दिए जाने के बाद, उन्होंने पद ग्रहण करने के कुछ घंटों के भीतर इस्तीफा दे दिया था. पर उन्होंने फिर से देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है.

Current Affairs in Hindi – 8 December 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *