“2 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

2 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 2 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘2 June 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 2 जून 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. हाल ही में अथाची फिनसर्व ने किसे चेयरमैन नियुक्त किया है?
A. एनएस वेंकटेश
B. पेनएस वेंकटेश
C. केनएस वेंकटेश
D. लेनएस वेंकटेश
Ans A. एनएस वेंकटेश

Q2. इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR), कलपक्कम के नए डायरेक्टर के रूप किसने हाल ही में में पदभार संभाला?
A. ली.जी. करहाडकर
B. वि.जी. करहाडकर
C. टी.जी. करहाडकर
D. सी.जी. करहाडकर
Ans D. सी.जी. करहाडकर

Q3. साल 2023 में रॉड की कठपुतली की कला को जीवित रखने के लिए पद्मश्री से किसे सम्मानित किया गया था?
A. वगुनी चरण कुआन
B. सकुनी चरण कुआन
C. लागुनी चरण कुआन
D. मगुनी चरण कुआन
Ans D. मगुनी चरण कुआन

Q4. हाल ही में किस महासंघ ने वर्ल्ड बॉक्सिंग की सदस्यता ली है?
A. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ
B. भारतीय टेनिस महासंघ
C. भारतीय क्रिकेट महासंघ
D. भारतीय कबड्डी महासंघ
Ans A. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ

Q5. बैंकॉक मुक्केबाजी ओलिंपिक क्वालिफायर्स के लिए किसने भारत को मेंस बॉक्सिंग में पहला कोटा दिलाया है?
A. शिव थापा
B. मोहम्मद हुसामुद्दीन
C. निशांत देव
D. ओमारी जोन्स
Ans C. निशांत देव

Q6. कौन बॉलीवुड अभिनेता ‘बिग बॉस ओटीटी 3′ को होस्ट करेंगे?
A. सुनीता कपूर
B. अनिल कपूर
C. संजय कपूर
D. सोनम कपूर
Ans B. अनिल कपूर

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 16 July 2020 Questions and Answers

Q7. डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में किस फुटबाल टीम ने खिताब हासिल किया है?
A. हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब
B. अफगानिस्तान फुटबॉल क्लब
C. पाकिस्तान फुटबॉल क्लब
D. नेपाल फुटबॉल क्लब
Ans A. हिंदुस्तान फुटबॉल क्लब

Q8. 2 जून को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है?
A. राजस्थान
B. गोवा
C. तेलंगाना
D. महाराष्ट्र
Ans C. तेलंगाना

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *