24 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 24 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
24 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
24 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 24 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘24 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 24 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: रिलायंस पावर लिमिटेड ने कितने वर्ष के लिए नीरज पारख को सीईओ और कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है?
क. एक वर्ष
ख. दो वर्ष
ग. तीन वर्ष
घ. चार वर्ष
Answer: तीन वर्ष
Q: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने किस राज्य के ऐतिहासिक बौद्ध स्थल रत्नागिरी में 60 वर्षों के बाद खुदाई कार्य फिर से शुरू किया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. ओडिशा
Answer: ओडिशा
Q: बेंगलुरु स्थित एयरोस्पेस स्टार्टअप, सरला एविएशन ने भारत का कौन सा Air Taxi प्रोटोटाइप पेश किया है?
क. पहला
ख. दूसरा
ग. तीसरा
घ. चौथा
Answer: पहला
Q: वर्ष 2025 में कौन सा देश फिडे शतरंज विश्व कप की मेजबानी करेगा?
क. भारत
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. चीन
घ. इंग्लैंड
Answer: भारत
Q: किस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को बीएसएफ एडीजी नियुक्त किया गया है?
क. संजय मेहता
ख. अजय माथुर
ग. विजय सिंह
घ. महेश कुमार
Answer: महेश कुमार
Q: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में हिन्दू आध्यात्मिक और सेवा मेले का उद्घाटन किया है?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. चेन्नई
घ. अहमदाबाद
Answer: अहमदाबाद
Q: विदेश मंत्रालय ने 24 और 25 जनवरी को किस शहर में ‘प्रौद्योगिकी संवाद’ का आयोजन करेगा?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. बेंगलुरु
घ. अहमदाबाद
Answer: बेंगलुरु
Q: किस देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने 2025 के पहले वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 1 मामले की पुष्टि की है?
क. जापान
ख. चीन
ग. अमेरिका
घ. पाकिस्तान
Answer: पाकिस्तान