“25 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

25 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 25 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’25 may 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 25 मई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. किस भारतीय शॉट स्टोरी फिल्म ने कांस फिल्म फेस्टिबल में ‘ला सिनेफ का’ पहला पुरस्कार जीता है?

A. सनफ्लावर वर द फर्स्ट बिहाइंड टू नो
B. सनफ्लावर वर द फर्स्ट राईट टू नो
C. सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो
D. सनफ्लावर वर द फर्स्ट क्रिएशन टू नो

Ans B. सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो

Q2. हाल ही में किसे अफ्रीकी देश चाड के नये प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?

A. अल्लाह-माये हलीना
B. अल्लाह-माये वलीना
C. अल्लाह-माये कलीना
D. अल्लाह-माये सलीना

Ans A. अल्लाह-माये हलीना

Q3. हाल ही में ICC ने किस क्रिकेटर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?

A. इरफ़ान पठान
B. शाहीन आफरीदी
C. मोहम्मद कैफ
D. शाहिद आफरीदी

Ans D. शाहिद आफरीदी

Q4. मद्रास हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप किसने हाल ही में कार्यभार संभाल लिया है?

A. जस्टिस आर महादेवन
B. जस्टिस एनटी महादेवन
C. जस्टिस वीके महादेवन
D. जस्टिस डीके महादेवन

Ans A. जस्टिस आर महादेवन

Q5. वर्ल्ड यूथ वेलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में 40 किलोग्राम महिला वेटलिफ्टिंग में किस भारतीय बालिका ने गोल्ड मेडल जीता है?

Read Also...  12 अप्रैल 2022 - Current Affairs in Hindi

A. अनीता भोई
B. उर्मिला भोई
C. प्रतिस्मिता भोई
D. कनिष्का भोई

Ans C. प्रतिस्मिता भोई

Q6. 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में मैसूर के किस फिल्ममेकर की फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ को ला सिनेफ फर्स्ट पुरष्कार दिया गया है?

A. चिदानंद टीस. नाइक
B. चिदानंद पीस. नाइक
C. चिदानंद केस. नाइक
D. चिदानंद एस. नाइक

Ans D. चिदानंद एस. नाइक

Q7. किस भारतीय ने स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव ऑफ द सेक्रेटरी जनरल (SRSG) के पद पर कार्यभार संभाला लिया है?

A. आशुतोष राना
B. कमल किशोर
C. अमित त्यागी
D. अर्नव माथुर

Ans B. कमल किशोर

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *