26 July 2022 Current Affairs in Hindi – 26 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (26 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 26 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 26 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.
Top Hindi current affairs questions of 26 July 2022 in Hindi
26 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 26 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.
For daily gk and questions answers for SSC, UPSC, Bank Exams: Click here
Set wise gk questions and answers in Hindi: Click here
निम्न में से किस राज्य सरकार ने “फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट” लागू करने की घोषणा की है?
केरल सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
आंध्र प्रदेश सरकार
Show Answer
Ans. आंध्र प्रदेश सरकार - आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में विशाखापत्तनम के पद्मनाभम मंडल में पायलट आधार पर "फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट" लागू करने की घोषणा की है. इस प्रोजेक्ट के तहत एक डॉक्टर अस्पताल में रहेगा, जबकि दूसरा डॉक्टर "फैमिली डॉक्टर कॉन्सेप्ट" को लागू करेगा.
हाल ही में किसने अपनी “इंडिया बायोइकोनॉमी रिपोर्ट 2022” जारी की है?
निति आयोग
शिक्षा आयोग
विज्ञान आयोग
जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद
Show Answer
Ans. जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद - जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद ने हाल ही में अपनी "इंडिया बायोइकोनॉमी रिपोर्ट 2022" जारी की है. जिसके मुताबिक, भारत की जैव-अर्थव्यवस्था के 2025 तक 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 2030 तक 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद है.
इनमे से किसके द्वारा Aadhaar FaceRD App का अनावरण किया गया है?
केंद्र सरकार
यूनेस्को
जनजातीय मंत्रालय
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
Show Answer
Ans. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण - भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा हाल ही में Aadhaar FaceRD App का अनावरण किया गया है. यह एप्प आधार प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता एजेंसियों को प्रमाणीकरण उद्देश्यों के लिए व्यक्ति के चेहरे को कैप्चर करने की अनुमति देगा.
मोबाइल या दोपहिया चोरी जैसे अपराधों के लिए किस राज्य सरकार ने हाल ही में “e-FIR प्रणाली” लांच की है?
पंजाब सरकार
गुजरात सरकार
दिल्ली सरकार
गुजरात सरकार
Show Answer
Ans. गुजरात सरकार - गुजरात सरकार ने हाल ही में मोबाइल या दोपहिया चोरी जैसे अपराधों के लिए "e-FIR प्रणाली" लांच की है. ई-गवर्नेंस पहल और e-FIR प्रणाली “ई-गुजकॉप परियोजना के एक भाग के रूप में शुरू की गई है.
निम्न में से किस सुपरस्टार को संयुक्त अरब अमीरात द्वारा प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा दिया गया है?
रजनीकांत
अमिताभ बच्चन
शत्रुगन सिन्हा
कमल हासन
Show Answer
Ans. कमल हासन - साउथ सुपरस्टार कमल हासन को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात द्वारा प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा दिया गया है. कमल हसन से पहले अभिनेता नासिर, ममूटी, मोहनलाल, टोविनो थॉमस, पार्थिएपन, अमला पॉल और शाहरुख खान सभी इसे प्राप्त कर चुके हैं.
हाल ही में किस देश ने अपने नए अंतरिक्ष स्टेशन को पूरा करने के लिए आवश्यक तीन मॉड्यूल में से दूसरा लॉन्च किया है?
जापान
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
चीन
Show Answer
Ans. चीन - चीन ने हाल ही में अपने नए अंतरिक्ष स्टेशन को पूरा करने के लिए आवश्यक तीन मॉड्यूल में से दूसरा लॉन्च किया है. चीन के उष्णकटिबंधीय द्वीप हैनान पर वेनचांग लॉन्च सेंटर से लॉन्ग मार्च 5B रॉकेट द्वारा वेंटियन नाम के अनक्रूड क्राफ्ट को लॉन्च किया गया था.
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने मौजूदा मुख्य किस वित्त अधिकारी को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है?
अजय सिंह
संदीप माथुर
संजय मिश्र
अक्षय मुंद्रा
Show Answer
Ans. अक्षय मुंद्रा - दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने मौजूदा मुख्य वित्त अधिकारी अक्षय मुंद्रा को हाल ही में अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है. उनसे पहले इस पद पर रविंदर टक्कर कार्यरत थे.
भारत के नीरज चोपड़ा ने हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में कौन सा मैडल जीता है?
गोल्ड मैडल
सिल्वर मैडल
ब्रोंज मैडल
इनमे से कोई नहीं
Show Answer
Ans. सिल्वर मैडल - भारत के नीरज चोपड़ा ने हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मैडल जीता है. उन्होंने भाला फेंक फाइनल में 88 . 13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मैडल जीता है.
भारत और विदेश से सम्बंधित ’26 अक्टूबर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’26 October 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]
14th April 2018 – Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information 14th अप्रैल 2018 सामयिकी प्रश्न उत्तर – यहाँ हमने 14th अप्रैल 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स […]
भारत और विदेश से सम्बंधित ’14 जनवरी 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’14 January 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक […]