27 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 27 December 2024 Current Affairs Questions in Hindi

27 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

27 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 27 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘27 December 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 27 दिसम्बर 2024 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन कब हुआ?
(A) 25 दिसंबर
(B) 26 दिसंबर
(C) 27 दिसंबर
(D) 28 दिसंबर
उत्तर: (B) 26 दिसंबर 2024

Q: J&K बैंक के नए MD और CEO के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?
(A) बलदेव प्रकाश
(B) अमिताव चटर्जी
(C) सुनील मित्तल
(D) अरविंद कृष्णा
उत्तर: (B) अमिताव चटर्जी

Q: J&K बैंक के MD और CEO बनने से पहले अमिताव चटर्जी किस पद पर थे?
(A) RBI गवर्नर
(B) SBI के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर
(C) PNB के मैनेजिंग डायरेक्टर
(D) NABARD के चेयरमैन
उत्तर: (B) SBI के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर

Q: 27 दिसंबर को BSE और NSE पर कितनी कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर: (C) 5

Q: चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में कितने मतदाताओं ने वोट डाला?
(A) 62 करोड़
(B) 63.5 करोड़
(C) 64.4 करोड़
(D) 65 करोड़
उत्तर: (C) 64.4 करोड़

Q: लोकसभा चुनाव 2024 में महिला मतदाताओं की भागीदारी कैसी रही?
(A) पुरुषों से कम
(B) पुरुषों के बराबर
(C) पुरुषों से ज्यादा
(D) जानकारी नहीं
उत्तर: (C) पुरुषों से ज्यादा

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 31 January 2018 for SSC Exam

Q: हाल ही में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के किस पूर्व CEO का निधन हो गया है?
(A) ओसामु सुजुकी
(B) तोशिहिरो सुज़ुकी
(C) मिशिओ सुज़ुकी
(D) कोशिओ सुज़ुकी
उत्तर: (B) ओसामु सुजुकी

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *