“29 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

29 मई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 29 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’29 may 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 29 मई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. किसे एयरोटेक इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है?
A. एचआर स्वामीनाथन हैवस
B. एचआर मल्लिकार्जुन हैवस
C. एचआर जगन्नाथ हैवस
D. एचआर सुन्दर हैवस
Ans C. एचआर जगन्नाथ हैवस

Q2. इंडियन आर्मी और किसके बीच हाइड्रोजन समझौता हुआ है?
A. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
B. ऑयल इंडिया लिमिटेड
C. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
D. इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
Ans B. इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

Q3. किसे चीन की वाइस फॉरेन मिनिस्टर नियुक्त किया गया है?
A. हुआ चुनयिंग
B. वांग वेनबिन
C. माओ निंग
D. माओ से‑तुंग
Ans A. हुआ चुनयिंग

Q4. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने किस क्रिकेट लीग को लिस्ट-A का दर्जा दे दिया है।
A. नीदरलैंड की मेजर लीग क्रिकेट
B. अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट
C. कोरिया की मेजर लीग क्रिकेट
D. अफ्रीका की मेजर लीग क्रिकेट
Ans B. अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC)

Q5. हाल ही में DRDO के किस अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है?
A. डॉ. महिपाल वेंकटपति कामत
B. डॉ. समीर वेंकटपति कामत
C. डॉ. राजीव वेंकटपति कामत
D. डॉ. आमिर वेंकटपति कामत
Ans B. डॉ. समीर वेंकटपति कामत

Read Also...  7 August 2021 Current Affairs

Q6. फ्रांस की किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में एलिजे कोर्नेट टेनिस से संन्यास ले लिया है?
A. कैरोलीन गार्सिया
B. एलिजे कॉर्नेट
C. क्रिस्टिना मलादेनोविक
D. फियोना फेरो
Ans B. एलिजे कॉर्नेट

Q7. यूरोपीय देश आयरलैंड ने किस राष्ट्र को एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की हाल ही में घोषणा की है?
A. आयरलैंड
B. स्विट्ज़रलैंड
C. फिलिस्तीन
D. होलैंड
Ans C. फिलिस्तीन

Q8. हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस आईपीएस अधिकारी को राज्य सरकार ने राज्यपाल का एडीसी नियुक्त किया है?
A. आकाश शर्मा
B. अर्वन शर्मा
C. मनीष शर्मा
D. सुनील शर्मा
Ans D. सुनील शर्मा

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *