29 अक्टूबर का इतिहास – आज के दिन विश्व में पहला बॉल पोआइंट पेन “1945” में बाजार में आया

आज का इतिहास यानी 29 October की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास – 29 October (October 29) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 29 October (29 October) के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’29 October’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

29 October Ka Itihas (29 October की ऐतिहासिक घटनाये)

  • बंगाल के ब्रिटिश इंडियन एशोशिएशन की स्थापना “1851” में की गई थी.
  • स्पेन ने मोरक्को के खिलाफ “1859” में युद्ध की घोषणा की थी.
  • जेनेवा में 27 देशों की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना को “1863” में मंजूरी दी गई थी.
  • पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के प्रयासों से जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना “1920” में की गयी.
  • औटोमन साम्राज्य के विघटन के बाद “1923” में तुर्की गणतंत्र बना.
  • विश्व में पहला बॉल पोआइंट पेन “1945” में बाजार में आया.
  • न्यूयार्क में अमेरिकी भारतीय राष्ट्रीय संग्रहालय का शुभारंभ “1994” में हुआ.
  • आज कि दिन “1999” में आए चक्रवात ने पूर्वी भारत के तटीय प्रदेश को झिंझोड़ कर रख दिया था.
  • दीपावली के दो दिन “2005” में आज दिल्ली शहर के दो व्यस्त इलाकों पहाड़गंज और सरोजिनी नगर के बाज़ारों में धमाके हुए.
  • शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने “2012” में माइक रसेल को हराकर सातवां वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप ख़िताब अपने नाम किया.
  • चीन ने एक बच्चे की नीति को खत्म करने की घोषणा “2015” में की.
Read Also...  आज का इतिहास - 5 सितंबर 1836 को सैम ह्यूस्टन टेक्सास गणराज्य के पहले राष्ट्रपति के रूप में चुने गए थे.

29 October Famous People Birth (29 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले बॉक्‍सर विजेंद्र सिंह का जन्‍म “1985” में हुआ था.

Famous Persons Death on 29 October (29 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • अमेरिकी संपादक और प्रकाशक जोसफ पुलित्‍जर का निधन “1911” में हुआ था.
  • पहली लोक सभा के सदस्य सैयद मोहम्मद अहमद काजमी का निधन “1959” में हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 29 अक्टूबर के (29 October’s Important Events and Festivities)

  • विश्व स्ट्रोक डे
  • राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *