3 अगस्त 2024 – करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 3 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘3 August 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.

3 अगस्त 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Q1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसके 32वें एडिशन का उद्धाटन किया है?
A. इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट (ICAE)
B. इंटरनेशनल कन्वर्ट ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट (ICAE)
C. इंटरनेशनल कैंसर ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट (ICAE)
D. इंटरनेशनल कल्चर ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट (ICAE)
Ans A – इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट (ICAE)

Q2. पीएम मोदी ने 32वें ICAE का उद्धाटन हाल ही में कहा पर किया?
A. गुजरात के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (NASC) में
B. पंजाब के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (NASC) में
C. मुंबई के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (NASC) में
D. नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (NASC) में
Ans D – नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (NASC) में

Q3. SBI के फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे के अनुसार SBI का Q1FY25 में मुनाफा कितने करोड़ रहा?
A. 10,035.16 करोड़
B. 18,035.16 करोड़
C. 12,035.16 करोड़
D. 17,035.16 करोड़
Ans D – 17,035.16 करोड़

Q4. हाल ही में किसने भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल का पदभार ग्रहण किया है?
A. सुन्दर प्रताप सिंह कौशिक
B. वीरेश प्रताप सिंह कौशिक
C. तेज प्रताप सिंह कौशिक
D. आकाश प्रताप सिंह कौशिक
Ans B – वीरेश प्रताप सिंह कौशिक

Q5. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस BSF चीफ और डिप्टी चीफ को पद से हटा दिया है?
A. नितिन अग्रवाल और योगेश बहादुर खुरानिया
B. सुशिल अग्रवाल और योगेश बहादुर खुरानिया
C. राहुल अग्रवाल और योगेश बहादुर खुरानिया
D. अमित अग्रवाल और योगेश बहादुर खुरानिया
Ans A – नितिन अग्रवाल और योगेश बहादुर खुरानिया

Read Also...  21 January 2024 Current Affairs in Hindi | 21 जनवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

Q6. भारत ने इंडो यूएस स्पेस मिशन के लिए किसे अपना प्राइम एस्ट्रोनॉट का सिलेक्शन किया?
A. अंगद प्रताप
B. अजीत कृष्णन
C. प्रशांत नायर
D. शुभांशु शुक्ला
Ans D – शुभांशु शुक्ला

Q7. हाल ही में किस देश के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने 9/11 समझौता अचानक रद्द कर दिया है?
A. इजराइल
B. ईरान
C. अमेरिकी
D. चीन
Ans C – अमेरिकी

Q8. राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
A. अनिकेत
B. सुधांशु
C. हिमांशु
D. आनव
Ans C – हिमांशु

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *